जब भी किसी खास मौके या पार्टी में जाने की बात आती है, तो हर महिला चाहती है कि उसका पहनावा सबसे अलग और आकर्षक लगे। ऐसे में सूट सेट एक ऐसा परिधान है जो पारंपरिक सुंदरता और आधुनिकता का संतुलन बनाए रखता है। खासकर जब सूट पर भारी एम्ब्रॉइडरी यानि कढ़ाई हो, तो वह न सिर्फ आपके लुक को खास बना सकती है, बल्कि आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल अंदाज भी दे सकती है।भारी कढ़ाई वाले सूट सेट हर महिला की सुंदरता को निखारने में मदद कर सकते हैं और पार्टी जैसे मौकों के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं। ये न सिर्फ फैशन में ट्रेंडिंग हैं बल्कि हर उम्र की महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। आज आपको स्टाइल स्ट्रीट में इसके कई सारे लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिल सकते हैं जो किसी भी पार्टी में आपको एक आकर्षक लुक देने में मदद कर सकते है और साथ ही, लोगों से तारीफे भी दिलवा सकते हैं।
पार्टी के लिए भारी कढ़ाई वाला सूट सेट परफेक्ट कैसे है?
क्या आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि भला पार्टी के लिए भारी कढ़ाई वाला सूट सेट कैसे सही जो सकता है? तो आपको बता दें, हेवी एम्ब्रॉइडरी वाले सूट सेट हर महिला को पारंपरिक और रॉयल लुक देने में मदद कर सकते हैं। इन पर की गई ज़री, सीक्विन, रेशम या गोटा-पट्टी की कढ़ाई आपको एक खास अंदाज दे सकती है जो पार्टी के माहौल में खूब जचती है। साथ ही, पार्टी में जब फोटो लेने की बात आती है तो कढ़ाई वाले आउट्फिट एक अलग ही चमक बिखेर सकते हैं और आपको सबसे हटके दिखाने में भी मदद कर सकते हैं। भारतीय पारंपरिक पार्टीज जैसे शादी, रिसेप्शन, पूजा या त्योहार में ऐसा Heavy Embroidery वाला सूट परफेक्ट रहता है क्योंकि ये ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होता है और आपको एक एलिगेंट लुक दे सकता है। हेवी सूट को आप मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं क्योंकि कढ़ाई अपने आप में ही आकर्षण का केंद्र होती है, इसलिए इसके साथ हल्की मेकअप आपके लुक को निखार सकती है।
Loading...
पार्टी में भारी कढ़ाई वाले सूट सेट को कैसे स्टाइल कर सकते हैं?
क्या आपने पार्टी के लिए भारी कढ़ाई वाले सूट सेट को पहनने का मन बना लिया है, लेकिन असमंजस में हैं कि इसको स्टाइल कैसे किया जाए जो आपको पार्टी में सबसे हटके दिखाने में मदद कर सकें? तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम यहां आपके लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेकर आएं हैं जिनकी मदद से आप पार्टी में एक आकर्षक लुक पा सकती हैं;
- ज्वेलरी का चुनाव - हेवी कढ़ाई वाला सूट पहले से ही काफी रिच लुक देता है, इसलिए बहुत भारी ज्वेलरी पहनने से बचें। आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स या एक सुंदर चोकर पहन सकती हैं। अगर सूट का नेकलाइन सिंपल है, तो एक स्लीक नेकपीस भी अच्छा लगेगा।
- दुपट्टा स्टाइलिंग - दुपट्टा को कंधे पर पिन करके या बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं ताकि आपकी एम्ब्रॉइडरी अच्छी तरह दिखे। आप चाहें तो एक साइड दुपट्टा लटकाकर भी एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
- फुटवियर - हील्स या जरी वर्क वाली ट्रेडिशनल जूतियां आपके आउटफिट को कम्प्लीट लुक देने में मदद कर सकती है। खासकर अगर सूट अनारकली या स्ट्रेट कट है तो स्टाइलिश फुटवियर से आपकी चाल भी निखर जाएगी।
- मेकअप - सूट अगर बहुत ब्राइट और हैवी है, तो मेकअप को थोड़ा सटल रखें। न्यूड टोन फाउंडेशन, हाइलाइटेड चीक्स और बोल्ड लिपस्टिक के साथ एक शाइनी आईशैडो पार्टी लुक को पूरा करने में मदद कर सकता है।
- हेयरस्टाइल - क्लासिक बन, हल्का कर्ल किया ओपन हेयर या फिर जूड़ा विद गजरा, इनमें से कोई भी हेयरस्टाइल आपके Heavy Embroidery Suit के साथ बेहतरीन लग सकता है।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...