सावन का महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो चुकी है कई सारे व्रत त्योहार की झड़ी। इन्हीं में से एक है हरियाली तीज का व्रत जो महिलाओं के लिए काफी खास होता है। हर साल सावन महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल Hariyali Teej 27 जुलाई को रहेगी। इस दिन शादीशुदा महिलाएं तैयार होकर सावन का झूला झूलती हैं। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है और महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां भी इस दिन व्रत रखकर भगवान से इच्छित वर मांगती हैं। इस दिन हरे रंग का खास महत्व होता है और महिलाएं हर रंगे की साड़ियां, सूट या अन्य पारंपरिक कपड़े पहनती हैं। ज्यादातर नवविहाति महिलाएं या युवितयां इस दिन लहंगा पहनना भी पसंद करती हैं, ऐसे में हम आपको हर रंग के अलग-अलग तरह की डिजाइन वाले लंहगों के बारे में बताएंगे, जिन्हें इस दिन पहना जा सकता है। आपकी स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा बनते हुए ये लहंगा आपको हरियाली तीज 2025 पर पारंपरिक तरह से तैयार होने में मदद करेंगे।
हरियाली तीज 2025 पर आजमा सकती हैं ये ग्रीन लहंगा डिजाइन
मार्केट में आपको तरह-तरह की डिजाइन वाले हर रंग के लहंगा देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप इस साल हरियाली तीज पर पहन सकती हैं। इसके लिए आप पारंपरिक डिजाइन वाले सिल्क मटेरियल से बने या बांधणी व लहरिया प्रिंट वाले लहंगे का चुनाव कर सकती हैं। इसी के साथ आप अगर Hariyali Teej 2025 के लिए आधुनिक और पारंपरिक दोनों डिजाइन का मेल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप भारी डिजाइन वाले शिफॉन, जॉर्जेट या नेट मटेरियल से बने लहंगे पहन सकती हैं। इसके अलावा बनारसी, टसर, कोटा और टिशु सिल्क से बने लहंगे को भी हरियाली तीज पर पहना जा सकता है। वहीं, अगर आप इस बार सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो साउथ इंडियान डिजाइन वाले लहंगे को भी पहना जा सकता है। इनकी सबसे अच्छी बात होती है कि ये हल्के होते हैं और इन्हें पहनकर आप सहज महसूस करेंगी। इसके अलावा आप लहंगे के साथ अलग-अलग डिजाइन वाले ब्लाउज पहन सकती हैं और दुपट्टे को भी कई प्रकार से ओढ़ सकती हैं।