डोला सिल्क साड़ियां खासतौर पर उन महिलाओं के लिए सही हो सकती हैं, जो भारी सिल्क साड़ियों जैसा रॉयल लुक तो चाहती हैं लेकिन लाइटवेट डिजाइन के साथ। वैसे तो, मार्केट में कई तरह की साड़ियां मिल जाएंगी, लेकिन ग्लैमर के साथ कंफर्ट के लिए डोला सिल्क साड़ियां अच्छी चॉइस हो सकती हैं। इन साड़ियों में सिल्क और अन्य फाइबर को मिक्स किया जाता है, ताकि ये देखने में रिच और पहनने में आरामदायक लगें। इनका सॉफ्ट और लाइटवेट डिजाइन इन्हें हर मौसम के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।
हल्के से भारी वर्क तक आपको Dola Silk Sarees में देखने को मिल जाते हैं। साथ ही, डोला सिल्क साड़ियों में आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिजाइनों की खूबसूरत रेंज मिलती है, जो इसे महिलाओं के बीच पॉपुलर करती हैं। शादी, त्योहार या कोई भी खास मौका हो, ये साड़ियां आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक देती हैं। गिफ्टिंग के लिए भी डोला सिल्क साड़ियां काफी अच्छी रहती हैं।
डोला सिल्क साड़ियों को कैसे स्टाइल किया जाए?
डोला सिल्क साड़ी अपने रॉयल लुक और हल्के टेक्सचर की वजह से हर ओकेजन पर एलिगेंट नजर आती है। वहीं, अगर आप इन्हें सही तरह से ड्रेप करके एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करती हैं, तो आपको देसी के साथ-साथ मॉर्डन लुक मिल सकता है। अगर आप किसी शादी, पूजा या त्योहार पर डोला सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। भारी झुमके, चोकर नेकलेस और चूड़ियां इस साड़ी के साथ बढ़िया मैच करते हैं। वहीं, डोला सिल्क साड़ी को अगर क्लासी और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो इसे कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं। प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक के लिए जूड़ा और गजरा भी बढ़िया हो सकता है, जबकि मॉडर्न स्टाइल के लिए वेवी कर्ल्स या स्लीक पोनीटेल बनाई जा सकती है। मेकअप में बोल्ड रेड या डीप मरून लिपस्टिक लगाकर सटल आई मेकअप कर सकती हैं। आइए कुछ अच्छी डोला सिल्क साड़ियों के विकल्प देखते हैं।