सर्दियों के मौसम में जैकेट एक कंफर्टेबल और कोजी वियर ऑप्शन रहता है। वहीं जैकेट को अलग- अलग आउटफिट के साथ मैच करके भी पहना जा सकता है। पुराने जमाने में जहां बोरिंग लुक वाले ही जैकेट देखने को मिलते थे, वहीं अब आपको एक से बढ़कर स्टाइलिश जैकेट ऑप्शन मिल जाते हैं। इन स्टाइलिश जैकेट की वजह से आप ठंड से बचने के साथ अपने विंटर लुक को भी अच्छा बनाया जा सकता है।
अब ऐसे में अगर आप पुराने और बोरिंग डिजाइन वाले जैकेट से परेशान हो चुकी हैं, तो आप यहां पर कुछ ट्रेंडी Winter Jackets के विकल्प देख सकती हैं। इस तरह के जैकेट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करके आप आप स्टाइलिश विंटर लुक कैरी कर सकती हैं। ये जैकेट स्टाइलिश होने के साथ ही आपको ठंड से बचाने के लिए भी बेहतर रहने वाले हैं। आप इन्हें कैजुअल लुक के लिए आराम से किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। वहीं आप चाहें तो इन्हें अलग- अलग तरह स्टाइल भी कर सकती हैं, जिससे आपको हर मौके पर क्लासी विंटर लुक मिल सकता है।
किस फैब्रिक मैटेरियल के जैकेट रहते हैं ज्यादा गर्म?
सर्दियों में गर्म जैकेट के लिए सबसे अच्छा फैब्रिक मैटेरियल फ्लीस माना जाता है। फ्लीस एक तरह के सिंथैटिक मैटेरियल होता है, जो अपनी वॉर्मनेस और सॉफ्ट फील के लिए पसंद किया जाता है। वहीं फ्लीस काफी हल्का और हवादार होने के साथ ही सूखने में भी आसान होता है, जिस कारण ही यह सर्दी में बाहर पहनने के लिए अच्छा रहता है। फ्लीस का रख- रखाव भी काफी आसान होता है, आप इसे आराम से मशीन और हैंड वॉश कर सकती हैं। यही कारण है, कि ज्यादातर Jackets For Winter और स्वेटर में अंदर की तरफ फ्लीस फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
बर्फीली और मैदानी जगहों के लिए कौन- से जैकेट रहते हैं बेहतर?
- मैदानी जगह- मैदानी जगहों पर आप सर्दी के तापमान के हिसाब से जैकेट का चुनाव कर सकती हैं। आप कम सर्दी में डेनिम, विंडचिटर, हाफ जैकेट और हल्के बॉम्बर जैकेट पहन सकती हैं। वहीं ज्यादा सर्दी के मौसम में पफर, हैवी बॉम्बर, टेलर्ड, लेदर और लॉन्ग जैकेट्स कैरी की जा सकती हैं। इनमें आपको अलग- अलग फैब्रिक ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
- बर्फीली जगह- बर्फ गिरने वाली जगहों के लिए पॉलिस्टर Ladies Jacket For Winter वाले जैकेट अच्छे रहते हैं क्योंकि ये वेदरप्रूफ होते हैं। बर्फीली जगहों के लिए हमेशा ऐसे जैकेट का चुनाव करें, जिनमें अंदर से गर्मी देने के लिए इनसुलेशन टेक्नोलॉजी हो और साथ ही इन पर पानी बाहर से पानी का असर ना होता हो। इनसुलेशन वाले जैकेट आपके बॉडी को अंदर से गर्म रखने के लिए सबसे अच्छे रहते हैं।