अनारकली सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते हैं। चाहें पूजा हो या कोई शादी, हर तरह के पैर्टन में आने वाले अनारकली सूट काफी लड़कियों के लिए आउटफिट की एक परफेक्ट चॉइस होते हैं जो स्टाइल को अपग्रेड करने के साथ आपके लुक में भी चार चांद लगा देते हैं। कंफर्टेबल फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किए गए स्टाइल स्ट्रीट में आने वाले अनारकली सूट को पूरे दिन या रात भी कैरी करने में दिक्कत नहीं होती है। फेस्टिव ओकेजन है या किसी भी तरह का गेट टुगेदर हमेशा ही आपको बेहतर स्टाइल देने वाले इन सूट को किफायती दाम में अपना बनाया जा सकता है। एंब्रॉयडरी और प्रिटेंड पैर्टन में आ रहे इन अनारकली सूट सेट में कई सारे साइज देखने को मिल जाएंगे, वहीं इनमें ¾ साइज की आस्तीन भी दी गई हैं।
अनारकली सूट के नाम के पीछे का रहस्य
एवरग्रीन रहने वाले अनारकली सूट को आखिर अनारकली ही क्यों बोलते हैं? दरअसल इस सूट का नाम मुगल बादशाह अकबर के दरबार की एक दरबारी अनारकली के नाम पर रखा गया है। वहीं “अनारकली" शब्द का अर्थ "खिलता हुआ अनार” होता है। इसलिए इन सूट का प्रकार फ्लोई, लंबा और फ्रॉक-स्टाइल टॉप होता है जिसे फिटेड बॉटम के साथ जोड़ा जाता है।