महिलाएं आजकल फॉर्मल शर्ट पहनना पसंद करने लगी है,ऐसे में क्या आप भी अपने लिए एक बेहतरीन फॉर्मल शर्ट लेने के बारे में सोच रही हैं? तो बता दें, आजकल फैशन की दुनिया में फॉर्मल शर्ट के कई ब्रांड मौजूद हैं, जिनमें से खुद के लिए एक अच्छी शर्ट चुनना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यहां दी गई शर्ट्स आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। ये न केवल स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक हो सकती हैं। इनमें बेहतर फिटिंग और फैब्रिक तो मिलते ही हैं साथ ही ये प्रोफेशनल टच देने में भी मदद कर सकती हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा भी बना सकती हैं।
फॉर्मल शर्ट को कैसे स्टाइल करें?
- पैंट्स- अगर आप फॉर्मल शर्ट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप इन्हें फॉर्मल पैंट्स के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इन्हें ट्राउज़र्स, चिनोज़ और जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं।
- ब्लेज़र- फॉर्मल शर्ट को अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता हैं, इनमें से एक है ब्लेज़र, जो हर प्रकार के फॉर्मल शर्ट के साथ काफी अच्छा लगता है। यह आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकता हैं।
- फॉर्मल फुटवियर- फॉर्मल शर्ट को बिना फॉर्मल जूतों के शायद ही स्टाइल किया जा सकता हैं। ऐसे में आप इन शर्ट के साथ फॉर्मल जूते पहन सकती हैं। खासकर आप काले, भूरे या फिर गहरे रंग के जूते का चयन कर सकती हैं।
- एक्सेसरीज- महिलाओं का लुक एक्सेसरीज़ के बिना पूरा नहीं होता है। ऐसे में अगर आप फॉर्मल शर्ट के साथ एक्सेसरीज पहनना चाहती हैं, तो आप इनके साथ एनालॉग घड़ी, कफलिंक, बेल्ट, ब्रेसलेट जैसी चीजें आसानी से पहन सकती हैं।