साड़ी का ग्रेस और लुक सही ब्लाउज डिजाइन के बिना अधूरा सा लगता है। साड़ी चाहे जैसी भी हो, उसके साथ सही ब्लाउज कैरी करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो ब्लाउज का सही डिजाइन आपके पूरे आउटफिट को और भी रॉयल टच दे सकता है। आजकल ब्लाउज सिर्फ एक साड़ी के साथ पहने जाने वाला पीस नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है।
सही फिटिंग, ट्रेंडी कट्स और स्टाइलिश पैटर्न के साथ ब्लाउज आपके लुक को सबसे यूनिक बना सकता है। सिल्क साड़ी के लिए ब्लाउज पेयर करते समय आपको न केवल ओकेजन बल्कि साड़ी के पैटर्न और उसके वर्क को भी ध्यान में रखना चाहिए। आइए सिल्क साड़ी के साथ पहनने के लिए कुछ स्टाइलिश Blouse For Women के ऑप्शन्स देखते हैं।
सिल्क साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज कर सकते हैं स्टाइल?
आजकल सिल्क साड़ी के लिए कई ब्लाउज डिज़ाइन काफी पॉपुलर हो रहे हैं। बैकलेस ब्लाउज, डीप नेक ब्लाउज, हाई नेक ब्लाउज, पैडेड ब्लाउज और स्लीवलेस ब्लाउज भी काफी डिमांड में हैं। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो जरी वर्क, मिरर वर्क, या हेवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ पेयर करने के लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं, मॉडर्न टच के लिए ऑफ-शोल्डर, कोल्ड-शोल्डर, और स्लीवलेस ब्लाउज को ट्राई किया जा सकता है। इसके अलावा, फ्रंट-क्लोजर और बोट नेक ब्लाउज भी सिल्क साड़ी के साथ स्टाइलिश लगते हैं। आप अपनी बॉडी टाइप और पर्सनल स्टाइल के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।