कैमिकल वाले रंगों की वजह से अक्सर होली के समय लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। इनमें त्वचा पर डार्क स्पॉट पड़ना, रैशेज होना या फिर एक्ने ब्रेकआउट होना आम बात है। मगर, कुछ खास बातों का ध्यान रखकर होली के रंगों से त्वचा पर होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। यहां पर ऐसे ही कुछ Skin Care Tips दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप होली खेलने से पहले फॉलो कर सकते हैं। इन स्किन केयर टिप्स को बेहद आसानी से फॉलो किया जा सकता है और ये करने में भी सरल हैं, जिससे आपको ना तो ज्यादा किसी सामान की जरूरत होगी और ना ही मेहनत की।
ये स्किन केयर टिप्स ना सिर्फ कैमिकल वाले रंगों से त्वचा पर होने वाली समस्याओं से बचा सकते हैं, बल्कि होली खेलने के बाद स्किन पर जो कलर चढ़ जाता है; उससे भी बचा जा सकता है। इन स्किन केयर टिप्स को महिला और पुरूष दोनों ही आसानी से फॉलो कर सकते हैं, जो उन्हें होली पर स्किन से जुड़ी परेशानियों से सुरक्षा दे सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी हर बार त्वचा से जुड़ी समस्याओं की वजह से होली नहीं खेल पाते हैं, तो इस Holi 2025 के मौके पर आप इन टिप्स को अपनाकर समस्याओं से बच सकते हैं और होली का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
होली खेलने से पहले इस तरह से करें अपनी त्वचा को तैयार
- हायड्रेट- सिर्फ होली पर ही नहीं, बल्कि हमेशा ही स्किन को हायड्रेट रखना जरूरी है और इसके लिए ढ़ेर सारा पानी पीने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलने हैं और आपकी त्वचा हेल्दी बनती है।
- माइश्चराइज- त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए उसे माइश्चराइज करना जरूरी है। इसके लिए हल्के मॉइस्चराइजर या हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सनस्क्रीन लगाएं- होली आने तक अक्सर धूप वाला मौसम भी होने लगता है, जिसके लिए Sunscreen लगाना सही रहता है। वहीं सन्स्क्रीन होली के रंग और पानी से भी त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करती है।
- तेल का प्रयोग करें- Holi colours और त्वचा के बीच एक बैरियर बनाने के लिए तेल लगाने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप त्वचा पर नारियल, बादाम या फिर जैतून का तेल लगा सकते हैं।
- फेस मास्क और स्क्रब- स्किन को हायड्रेट करने के लिए फेस मास्क या फिर होली खेलने के बाद रंगों को हटाने के लिए हल्दी और रोजवॉटर से बना स्क्रब भी मदद कर सकता है। हांलाकि होली से पहले भी स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब इस्तेमाल किया जा सकता है।