एलईडी टीवी के ऑडियो में अब वो पहले जैसी बात नहीं रह गई है, तो नया टीवी लेने के बजाय आप एक अच्छा सा साउंडबार ले सकते हैं। सैमसंग ब्रांड के साउंडबार एलईडी टीवी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इस ब्रांड के साउंडबार अपने दमदार आउटपुट की मदद से किसी भी LED टीवी के साधारण आवाज को इन्हैंस कर सकते हैं, जिससे आपको घर बैठे किसी भी मूवी, वेब सीरीज या गेम का बेहतरीन अनुभव मिलता है। सैमसंग ब्रांड के साउंडबार वायरलेस कनेक्टिविटी के अलावा मल्टीपल पोर्ट्स के साथ आते हैं, जिस वजह से इन्हें टीवी के अलावा किसी भी डिवाइस से कनेक्ट करके सिर्फ फिल्मों ही नहीं, बल्कि तेज आवाज में गानों का भी मजा लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इन्हें इस्टॉल करना भी काफी आसान है। यहां Samsung Soundbars के टॉप मॉडल्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो किसी भी एलईडी टीवी के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं और अपनी एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ लाउड और क्रिस्टल क्लियर साउंड दे सकते हैं।