फिटनेस और एक्टिविटी ट्रैकिंग वाली Smartwatch के वो ब्रांड्स, जो यूजर्स के बीच हैं काफी लोकप्रिय

फिटनेस फ्रीक और जेन- जी द्वारा Smartwatch आजकल काफी पसंद की जा रही हैं, ऐसे में स्मार्टवॉच के कौन- से ब्रांड्स यूजर्स को बढ़िया लगते हैं आप यहां जान सकते हैं।

Best Smartwatch Brands
Best Smartwatch Brands

एनालॉग के बाद आजकल लोगों द्वारा स्मार्टवॉच को खूब पसंद किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है, इनमें मिलने वाले एडवांस फीचर्स। जी हां, smart watch में एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के साथ ही मूवमेंट रिमाइंडर जैसे कई फिटनेस का ध्यान रखने वाले एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसी वजह से स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक, स्पोर्ट पर्सन और आजकल जेन- जी जेनरेशन के बीच खास पसंद की जाती है।

स्मार्टवॉच में आप समय देखने के अलावा कई ऐसे काम कर सकते हैं, जो कि स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। दरअसल स्मार्टवॉच को अपने फोन से कनेक्ट करके आप कॉलिंग, मैसेज जैसे काम भी कर सकते हैं। वहीं कई स्मार्टवॉच में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल का फंक्शन भी मिलता है। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन के कई फंक्शन को डायरेक्ट smartwatch के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। कुल मिलाकर स्मार्टवॉच एक ऐसा गैजेट है, जो आपकी टेक्निकल लाइफ को और भी आसान बना सकती है।

स्मार्टवॉच की कैटेगरी में कुछ जाने- माने और मशहूर ब्रांड्स

  • सैमसंग- सैमसंग ब्रांड की स्मार्टवॉच दिखने में बेहद स्टाइलिश होती हैं, जिन्हें पहनने पर एक अट्रैक्टिव लुक मिलता है। वहीं samsung स्मार्टवॉच में कॉल और मैसेज करने की सुविधा के साथ ही कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने का भी फीचर मिलता है। इनकी बैटरी लाइफ भी अच्छी पायी गयी है।
  • एप्पल- एप्पल अपनी ब्रांड वैल्यू के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है, जिस कड़ी में apple की घड़ियां भी कई एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। एप्पल स्मार्टवॉच में इमरजेंसी SOS फीचर के साथ ही फॉल डिटक्शन और क्रैश डिटक्शन का फीचर भी मिलता है।
  • फॉसिल- फॉसिल ब्रांड की स्मार्टवॉच में स्पेशल म्यूजिक स्टोरेज की सुविधा मिलती है। वहीं fossil स्मार्टवॉच वीडियो प्रोड्यूश सेटअप के साथ आती हैं। फॉसिल की स्मार्टवॉच बिल्ट- इन एलेक्सा फीचर भी मिलता है। इनमें स्मार्टफोन, कार, और कार- की को ट्रैक करने का भी फंक्शन होता है।
  • वनप्लस- वनप्लस की स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आती हैं और वहीं इनमें रैम मेमोरी भी मिलती है, जो स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस को स्मूद बनाता है। oneplus स्मार्टवॉच में बैटरी सेव करने के लिए स्मार्ट मोड का फीचर भी मिलता है।
  • अमेजफिट- अमेजफिट ब्रांड की स्मार्टवॉच अल्ट्रा लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आती हैं। वहीं इस ब्रांड की स्मार्टवॉच में एक्टिविटी की सटीक रीडिंग्स मिलती हैं। amazefit स्मार्टवॉच में ईजी नेविगेशन के साथ आने वाला बिल्ट- इन GPS फीचर भी मिलता है।
  • फायरबोल्ट- फायरबोल्ड की स्मार्ट घड़ियां मजूबत बनावट और कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आती हैं। वहीं इस ब्रांड की स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर करीब 50 दिनों तक चलती है, जिस वजह से ही ये लंबी बैटरी लाइफ के कारण यूजर्स द्वारा काफी पसंद की जाती हैं।

स्मार्टवॉच के कौन- से फीचर्स बनाते हैं इन्हें खास?

  • एक्टिविटी ट्रैकर- किसी भी ब्रांड की स्मार्टवॉच में एक्टिविटी ट्रैकर का फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप हार्ट रेट, स्लीप, स्टेप्स, स्ट्रेस मॉनिटरिंग कर सकते हैं। यह फीचर फिटनेस जर्नी और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बढ़िया माना जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी- स्मार्टवॉच में ईजी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है, जिससे स्मार्टवॉच को एंड्राइाइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • बैटरी- स्मार्टवॉच में इनबिल्ट बैटरी होती है, जो कि करीब एक हफ्ते तक आराम से चल सकती है। हांलाकि स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ अलग- अलग ब्रांड्स, इस्तेमाल और परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है।
  • ऐप्लीकेशन- स्मार्टवॉच में कुछ इनबिल्ट ऐप भी मिलते हैं, जिससे इन्हें मिनी स्मार्टफोन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि कुछ स्मार्टवॉच मैसेजिंग और कॉलिंग की भी सुविधा देती हैं।
  • नोटिफिकेशन- स्मार्टवॉच में आप अपने कनेक्टेड स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। अपनी फोन सैटिंग में आप जिस ऐप की नोटिफिकेशन को इनेबल करेंगे, उसकी नोटिफिकेशन आप स्मार्टवॉच स्क्रीन पर देख पाएंगें।
  • म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल- कुछ स्मार्टवॉच ईजी म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल फीचर के साथ आती हैं, जिससे आप वॉच के जरिए फोन में चल रही म्यूजिक और कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं कुछ स्मार्टवॉच में इनबिल्ट स्पीकर के जरिए म्यूजिक सुनने की सुविधा भी मिल जाती है।
  • वॉटरप्रूफ- अधिकतर स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ डिजाइन के साथ आती हैं, ताकि इन्हें स्विमिंग, बारिश और हैवी स्वेटिंग के टाइम पर भी पहना जा सके। हांलाकि इसके लिए एक तय गहराई होती है, जिसमें वॉच पानी से खराब नहीं होगी।
  • वॉचफेसस और स्पोर्ट मोड- स्मार्टवॉच में कई बिल्ट- इन वॉच फेसेस होते हैं और साथ ही इन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज भी किया जा सकता है। वहीं स्मार्टवॉच में आपको कई अलग- अलग स्पोर्ट मोड्स भी मिल जाते हैं।
  • वॉइस कमांड- आजकल कई ब्रांड्स की घड़ियों में आपको वॉइस कमांड की सुविधा भी मिलने लगी है। इसके लिए घड़ी में बिल्ट- इन एलेक्सा या फिर गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

किस प्राइस रेंज तक में मिल जाती हैं स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच की प्राइस रेंज के बारे में बात करें तो यह घड़ी के ब्रांड, फीचर्स, क्वालिटी और अपग्रेडेड वर्जन पर निर्भर करती है। हांलाकि आजकल 2,000 से लेकर 10,000 तक में एक नॉर्मल स्मार्टवॉच मिल जाती है। वहीं इसके ऊपर की प्राइस रेंज में आप प्रीमियम ब्रांड्स जैसे कि एप्पल, सैमसंग की स्मार्टवॉच देख सकते हैं। हर एक ब्रांड स्मार्टवॉच के कई अलग- अलग मॉडल पेश करता है, जिनकी प्राइस रेंज कम और ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आप इनके ऑप्शन को ऑनलाइन या ऑफलाइन एक्सप्लोर करके इनकी कीमत और फीचर्स का अंदाजा लगा सकते हैं।

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    OnePlus Watch 2 with Wear OS4,Snapdragon W5 Chipset,Upto 100 hrs Battery Life

    Loading...

    यह वनप्लस स्मार्टवॉच सुपीरियर परफॉर्मेंस देने वाले स्नैपड्रैगन W5+BES2700 प्रोसेसर के साथ आती है। इस वनप्लस घड़ी में मैक्सिमम स्टोरेज के लिए 32 जीबी ROM और 2 जीबी RAM मेमोरी स्पेस मिलता है। यह स्मार्टवॉच लग्जरी बनावट और प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है, जो इसे देखने में बेहद अट्रैक्टिव बनाती है। इस घड़ी में आपको 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1000 तक की हाई ब्राइटनेस मोड और 466*466 रिजोल्यूशन के जरिए ब्राइट और क्लीयर विजबिलटी देती है। यह स्मार्टवॉच 20 बिल्ट- इन और 80 डाउनलोड होने वाले वॉचफेसेस के साथ आती है। इस वनप्लस ब्रांड की स्मार्टवॉच में स्टेनलेस स्टील चेसिस और सेफायर क्रिस्टल कवर मिलता है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है। यह वनप्लस स्मार्टवॉच डुअल फ्रेक्वेंसी GPS के साथ आती है, जिससे आप वॉक, रन और राइड के वक्त ईजी रोड ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसमें हेल्थ और वेलनेस के लिए स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, हाई- लो हार्ट रेट वॉर्निंग, डेली एक्टिविटी, मूवमेंट रिमाइंडर और कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जिसमें स्मार्ट मोड पर 100 घंटे, हैवी यूज में 48 घंटे और पावर सेव मोड में 12 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- ब्लैक स्टील
    • कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
    • वायरलेस कैरियर- गो मोबाइल
    • वजन- 80 ग्राम

    खूबियां

    • स्मार्टवॉच में सिंगल चार्ज के बाद 3- 4 दिन तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिलती है।
    • स्मार्टवॉच की स्लीक डिजाइन वाली डिस्प्ले पहनने पर अट्रैक्टिव लुक देती है।
    • फिटनेस ट्रैकिंग के लिए स्मार्टवॉच सटीक डाटा देती है।
    • स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स यूजर्स द्वारा पसंद किए गए हैं।

    कमियां

    • स्मार्टवॉच से यूजर्स को कोई शिकायत नहीं है।
    01

    Loading...

  • Loading...

    Fossil Gen 6(44Mm, Brown Color) Mens Smartwatch With Amoled Screen

    Loading...

    फॉसिल ब्रांड की इस स्मार्टवॉच में गूगल द्वारा Wear OS फंक्शन मिलता है, जिससे यह घड़ी एंड्राइड और आईफोन दोनों ही स्मार्टफोन के साथ काम कर सकती है। इस फॉसिल स्मार्टवॉच में मिलने वाली फास्ट चार्जिंग 30 मिनट में वॉच को 80% तक चार्ज कर देती है। वहीं इसमें बैटरी लाइफ को एक्सटेंड करने के लिए स्मार्ट बैटरी मोड्स भी दिए गए हैं। फॉसिल की इस स्मार्ट घड़ी में ब्लड ऑक्सीजन को मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर मिलता है। यह स्मार्टवॉच 3 ATM तक की स्विमप्रूफ डिजाइन के साथ आती है, जिससे इसे स्विमिंग, बीच वेकेशन और बारिश के मौसम में भी आराम से पहना जा सकता है। इस फॉसिल स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.0 LTE कनेक्टिविटी फीचर मिलता है, जिससे इस घड़ी में आपको चार गुना रेंज के साथ बूस्ट डाटा ट्रान्सफर परफॉर्मेंस मिलती है। आपको यह स्मार्टवॉच बिल्ट- इन वेलनेस ऐप के साथ आती है, जिससे आप अपनी एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसमें 1.28'' की 416 x 416 रिजोल्यूशन वाली टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। यह फॉसिल स्मार्टवॉच डिस्टेंस ट्रैकिंग के लिए बिल्ट- इन GPS के साथ आती है। वहीं इस स्मार्टवॉच में आपको गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है और साथ ही इस घड़ी से आप फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल- ‎FTW4062
    • मेमोरी स्टोरेज- 32 जीबी
    • मैटेरियल- स्टेनलेस स्टील
    • डिस्प्ले टाइप- डिजिटल
    • कंपैटिबल डिवाइस- स्मार्टफोन

    खूबियां

    • स्मार्टवॉच का स्टाइलिश लुक इसे दिखने में एलीगेंट बनाता है।
    • प्रोडक्ट की मैटेरियल क्वालिटी काफी अच्छी है।
    • मैग्नेटिक चार्जर के जरिए स्मार्टवॉच जल्दी चार्ज होती है।

    कमियां

    • स्मार्टवॉच में बैटरी लाइफ, कनेक्टिविटी और फंक्शनैलिटी से लेकर डाटा की सटीकता में भी कमी पायी गयी है।
    02

    Loading...

  • Loading...

    Amazfit Active Edge 46mm Smart Watch, Built in GPS, Ultra-Long 16-Day Battery Life

    Loading...

    यह अमेजफिट स्मार्टवॉच ट्रेंडी लुक देने वाली डुअल कलर डिजाइन के साथ आती है और वहीं इसमें लेदर का स्क्रेच- फ्री रहने वाला स्ट्रैप मिलता है। इस स्मार्टवॉच में सटीक GPS ट्रैकिंग का फीचर मिलता है, जो कि 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है। यह अमेजफिट स्मार्टवॉच पर्सनलाइज ट्रेनिंग प्लान और वर्कआउट गाइडेंस के लिए जीप कोच फीचर के साथ आती है। इसमें 16 दिनों तक चलने वाली अल्ट्रा लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा यह अमेजफिट स्मार्टवॉच 100 मीटर तक क गहराई में सुरक्षित रहने वाली वॉटरप्रूफ डिजाइन के साथ आती है। अमेजफिट की इस स्मार्ट घड़ी में एडिडास रनिंग, एप्पल हेल्थ, गूगल फिट, रिलीव और कूमूट जैसे हेल्थ और फिटनेस एप को सिंक करने का फीचर भी मिलता है। वहीं इस स्मार्टवॉच में आप अपने पर्सनल ट्रेनिंग टेंपलेट भी बना सकते हैं, जिसमें आपको कई स्पोर्ट ऑप्शन के साथ ही वॉर्म- अप ट्रेनिंग और रेस्ट रिकवरी का ऑप्शन भी मिलता है। यह अमेजफिट स्मार्टवॉच स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मोड के जरिए 25 टाइप की एक्सरसाइज को ऑटो- डिडक्ट कर सकती है। इसमें 1.32 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जिसकी हाई ब्राइटनेस आपको क्लीयर विजुअल देने के काम आती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- मिडनाइट पल्स
    • सीरीज- अमेजफिट एक्टिव ऐज
    • कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
    • वजन- 34 ग्राम

    खूबियां

    • स्मार्टवॉच की मैटेरियल क्वालिटी और बिल्ट क्वालिटी सॉलिड है।
    • स्मार्टवॉच रेगुलर इस्तेमाल में 18- 20 दिनों का लंबा बैटरी बैकअप देती है।
    • प्राइस रेंज के हिसाब से स्मार्टवॉच के फीचर्स और क्वालिटी दमदार है।
    • स्मार्टवॉच की फंक्शनैलिटी भी सरल और सटीक है।

    कमियां

    • कुछ यूजर्स को डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिला है और सर्विस सपोर्ट से भी दिक्कत हुई है।
    03

    Loading...

  • Loading...

    Apple Watch Series 10 [GPS 46 mm] Smartwatch with Silver Aluminium Case

    Loading...

    यह एप्पल वॉच सीरीज 10 30% ज्यादा स्क्रीन एरिया वाली बड़ी डिस्प्ले के साथ आती है, जिसकी डिजाइन काफी पतली, हल्की और कंफर्टेबल है। इस स्मार्टवॉच के जरिए हाई और लो हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ ही पीरियड्स साइकिल को भी ट्रैक कर सकते हैं। यह एप्पल वॉच कस्टमाइजेबल एक्टिविटी ट्रैकिंग के साथ आती है, जिसमें आप एक्टिविटी ट्रैक को अपनी लाइफस्टाइल से मैच करते हुए बदल सकते हैं। इसके अलावा आपको इस स्मार्टवॉच में 30 मिनट में 80% तक चार्जिंग देने वाला फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह एप्पल वॉच स्लीक ट्रैकिंग और स्लीप टाइम नोटिफिकेशन के साथ आती है। एप्पल की इस सीरीज 10 वाली स्मार्टवॉच में वॉटर स्पोर्ट सेंसर भी मिलता है, जिसके जरिए आप स्विमिंग जैसी वॉटर एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें फॉल और क्रैश डिटक्शन का फीचर भी मिलता है, जो कि आपको घड़ी के गिरने या लड़ने पर सीधा इमरजेंसी सर्विस से कनेक्ट कर देता है। यह एप्पल वॉच इमरजेंसी SOS फीचर के साथ आती है, जिसमें आप इमरजेंसी के वक्त एक बटन प्रेस करके अपने सेव्ड कॉन्टैक्ट को नोटिफिकेशन भेज सकते हैं। आपको इस स्मार्टवॉच में मैसेज भेजने और कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। वहीं यह एप्पल वॉच ईजी Wi-Fi 4 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- सिल्वर/ डेनिम
    • कनेक्टिविटी टाइप- सेलुलर
    • वॉटेज- 40 वॉट
    • मॉडल नं- MWWL3HN/A
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS

    खूबियां

    • स्मार्टवॉच का लुक स्टाइलिश और क्वालिटी दमदार है।
    • स्मार्टवॉच सटीक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग करती है।
    • हल्के वजन की बड़ी स्क्रीन स्मार्टवॉच को पहनने में आरामदायक बनाती है।

    कमियां

    • स्मार्टवॉच को लेकर यूजर्स ने कोई कमी नहीं बतायी है।
    04

    Loading...

  • Loading...

    Samsung Galaxy Watch6 Classic LTE (47mm, Silver, Compatible with Android only)

    Loading...

    इस सैमसंग गैलेक्सी वॉच में मिलने वाले ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग के जरिए आप कभी भी आसानी से ECG कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच सैमसंग वॉलेट फीचर के साथ आती है, जिससे आप आसान टैप और पे के जरिए सुविधाजनक तरीके से पेमेंट भी कर सकते हैं। इस सैमसंग स्मार्टवॉच में कॉल, मैसेज से लेकर म्यूजिक स्ट्रीमिंग तक के लिए आसान एक्सेस मिलता है, यानि कि आप फोन का आधा काम घड़ी से भी कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच स्मूद और पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले 18% फास्टर सीपीयू स्पीड के साथ आती है। इसमें 40 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। सैमसंग जैसे मशहूर ब्रांड की यह स्मार्टवॉच ईजी स्टेप काउंटिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे मल्टीपल एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है, जो आपकी फिटनेस जर्नी में मदद करते हैं। इस स्मार्टवॉच में इमरजेंसी सर्विस के लिए इमरजेंसी SOS फीचर मिलता है, जिसे बटन दबाकर आप एक्टिव कर सकते हैं। यह सैमसंग गैलेक्सी वॉच हल्का और आरामदायक रहने वाले फैब्रिक बैंड के साथ आती है, जिसे पहनकर आप आराम से सो भी सकते हैं। इसमें आपको मल्टीपल वॉचफेसेस, स्पोर्ट मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- सिल्वर
    • कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- ‎Wear OS 4.0
    • स्क्रीन साइज- 4.7 सेमी
    • बैटरी लाइफ- 40 घंटा

    खूबियां

    • रोजाना इस्तेमाल के लिए स्मार्टवॉच में मजबूत और टिकाऊ डिजाइन मिलती है।
    • स्मार्टवॉच की प्रीमियम डिजाइन इसे देखने में स्टाइलिश बनाती है।
    • स्मार्टवॉच के फीचर्स काफी एडवांस और सटीक हैं।
    • स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने में और इसका सेट भी काफी आसान है।

    कमियां

    • कुछ यूजर्स को स्मार्टवॉच की कनेक्टिविटी में दिक्कत आयी है।
    05

    Loading...

  

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या बिना सिम कार्ड के स्मार्टवॉच का उपयोग कर सकते हैं?
    +
    नहीं, स्मार्टवॉच को चलाने के लिए आपको उसमें सिम कार्ड डालने की ज़रूरत नहीं है। इसे सिर्फ वायरलेस ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है। हांलाकि कुछ वॉच सिम पोर्ट के साथ आती है, तो आप चाहें तो उनमें सिम भी डाल सकते हैं।
  • स्मार्ट वॉच में क्या फायदा होता है?
    +
    स्मार्टवॉच एक डिजिटल घड़ी है, जो आपकी एक्टिविटी और हेल्थ को ट्रैक करती है और आप उस डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं। आज के समय में लोग स्मार्ट वॉच का प्रयोग फिटनेस गोल्स तक पहुंचने, बर्न की हुई कैलोरी देखने, पैदल स्टेप्स काउंट करने, ब्लड प्रेशर चेक करने, नींद की एक्टिविटी नापने, हार्ट रेट पता लगाने जैसे कामों के लिए कर रहे हैं।
  • स्मार्टवॉच के लिए कौन सा डिस्प्ले साइज सबसे अच्छा है?
    +
    जो लोग चाहते हैं कि उनकी स्मार्टवॉच साफ और स्वच्छ विजुअल दिखाए, उनके लिए 1.7” से 1.9” डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच सबसे उपयुक्त विकल्प है। इनका बड़ा और बोल्ड डिस्प्ले आपको क्लीयर विजबिलटी की सुविधा देता है।
  • स्मार्टवॉच के लिए सबसे बढ़िया डिस्प्ले कौन सा होता है?
    +
    AMOLED डिस्प्ले सबसे ज्यादा एडवांस डिस्प्ले होते हैं। इन्हें एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड कहा जाता है। एमोलेड डिस्प्ले, ओएलईडी डिस्प्ले का एडवांस वर्जन है। एमोलेड डिस्प्ले में हर एक पिक्सल को कंट्रोल करने की क्षमता होती है।