एनालॉग के बाद आजकल लोगों द्वारा स्मार्टवॉच को खूब पसंद किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है, इनमें मिलने वाले एडवांस फीचर्स। जी हां, smart watch में एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के साथ ही मूवमेंट रिमाइंडर जैसे कई फिटनेस का ध्यान रखने वाले एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसी वजह से स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक, स्पोर्ट पर्सन और आजकल जेन- जी जेनरेशन के बीच खास पसंद की जाती है।
स्मार्टवॉच में आप समय देखने के अलावा कई ऐसे काम कर सकते हैं, जो कि स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। दरअसल स्मार्टवॉच को अपने फोन से कनेक्ट करके आप कॉलिंग, मैसेज जैसे काम भी कर सकते हैं। वहीं कई स्मार्टवॉच में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल का फंक्शन भी मिलता है। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन के कई फंक्शन को डायरेक्ट smartwatch के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। कुल मिलाकर स्मार्टवॉच एक ऐसा गैजेट है, जो आपकी टेक्निकल लाइफ को और भी आसान बना सकती है।
स्मार्टवॉच की कैटेगरी में कुछ जाने- माने और मशहूर ब्रांड्स
- सैमसंग- सैमसंग ब्रांड की स्मार्टवॉच दिखने में बेहद स्टाइलिश होती हैं, जिन्हें पहनने पर एक अट्रैक्टिव लुक मिलता है। वहीं samsung स्मार्टवॉच में कॉल और मैसेज करने की सुविधा के साथ ही कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने का भी फीचर मिलता है। इनकी बैटरी लाइफ भी अच्छी पायी गयी है।
- एप्पल- एप्पल अपनी ब्रांड वैल्यू के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है, जिस कड़ी में apple की घड़ियां भी कई एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। एप्पल स्मार्टवॉच में इमरजेंसी SOS फीचर के साथ ही फॉल डिटक्शन और क्रैश डिटक्शन का फीचर भी मिलता है।
- फॉसिल- फॉसिल ब्रांड की स्मार्टवॉच में स्पेशल म्यूजिक स्टोरेज की सुविधा मिलती है। वहीं fossil स्मार्टवॉच वीडियो प्रोड्यूश सेटअप के साथ आती हैं। फॉसिल की स्मार्टवॉच बिल्ट- इन एलेक्सा फीचर भी मिलता है। इनमें स्मार्टफोन, कार, और कार- की को ट्रैक करने का भी फंक्शन होता है।
- वनप्लस- वनप्लस की स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आती हैं और वहीं इनमें रैम मेमोरी भी मिलती है, जो स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस को स्मूद बनाता है। oneplus स्मार्टवॉच में बैटरी सेव करने के लिए स्मार्ट मोड का फीचर भी मिलता है।
- अमेजफिट- अमेजफिट ब्रांड की स्मार्टवॉच अल्ट्रा लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आती हैं। वहीं इस ब्रांड की स्मार्टवॉच में एक्टिविटी की सटीक रीडिंग्स मिलती हैं। amazefit स्मार्टवॉच में ईजी नेविगेशन के साथ आने वाला बिल्ट- इन GPS फीचर भी मिलता है।
- फायरबोल्ट- फायरबोल्ड की स्मार्ट घड़ियां मजूबत बनावट और कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आती हैं। वहीं इस ब्रांड की स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर करीब 50 दिनों तक चलती है, जिस वजह से ही ये लंबी बैटरी लाइफ के कारण यूजर्स द्वारा काफी पसंद की जाती हैं।
स्मार्टवॉच के कौन- से फीचर्स बनाते हैं इन्हें खास?
- एक्टिविटी ट्रैकर- किसी भी ब्रांड की स्मार्टवॉच में एक्टिविटी ट्रैकर का फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप हार्ट रेट, स्लीप, स्टेप्स, स्ट्रेस मॉनिटरिंग कर सकते हैं। यह फीचर फिटनेस जर्नी और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बढ़िया माना जा सकता है।
- कनेक्टिविटी- स्मार्टवॉच में ईजी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है, जिससे स्मार्टवॉच को एंड्राइाइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- बैटरी- स्मार्टवॉच में इनबिल्ट बैटरी होती है, जो कि करीब एक हफ्ते तक आराम से चल सकती है। हांलाकि स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ अलग- अलग ब्रांड्स, इस्तेमाल और परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है।
- ऐप्लीकेशन- स्मार्टवॉच में कुछ इनबिल्ट ऐप भी मिलते हैं, जिससे इन्हें मिनी स्मार्टफोन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि कुछ स्मार्टवॉच मैसेजिंग और कॉलिंग की भी सुविधा देती हैं।
- नोटिफिकेशन- स्मार्टवॉच में आप अपने कनेक्टेड स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। अपनी फोन सैटिंग में आप जिस ऐप की नोटिफिकेशन को इनेबल करेंगे, उसकी नोटिफिकेशन आप स्मार्टवॉच स्क्रीन पर देख पाएंगें।
- म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल- कुछ स्मार्टवॉच ईजी म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल फीचर के साथ आती हैं, जिससे आप वॉच के जरिए फोन में चल रही म्यूजिक और कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं कुछ स्मार्टवॉच में इनबिल्ट स्पीकर के जरिए म्यूजिक सुनने की सुविधा भी मिल जाती है।
- वॉटरप्रूफ- अधिकतर स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ डिजाइन के साथ आती हैं, ताकि इन्हें स्विमिंग, बारिश और हैवी स्वेटिंग के टाइम पर भी पहना जा सके। हांलाकि इसके लिए एक तय गहराई होती है, जिसमें वॉच पानी से खराब नहीं होगी।
- वॉचफेसस और स्पोर्ट मोड- स्मार्टवॉच में कई बिल्ट- इन वॉच फेसेस होते हैं और साथ ही इन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज भी किया जा सकता है। वहीं स्मार्टवॉच में आपको कई अलग- अलग स्पोर्ट मोड्स भी मिल जाते हैं।
- वॉइस कमांड- आजकल कई ब्रांड्स की घड़ियों में आपको वॉइस कमांड की सुविधा भी मिलने लगी है। इसके लिए घड़ी में बिल्ट- इन एलेक्सा या फिर गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।
किस प्राइस रेंज तक में मिल जाती हैं स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच की प्राइस रेंज के बारे में बात करें तो यह घड़ी के ब्रांड, फीचर्स, क्वालिटी और अपग्रेडेड वर्जन पर निर्भर करती है। हांलाकि आजकल 2,000 से लेकर 10,000 तक में एक नॉर्मल स्मार्टवॉच मिल जाती है। वहीं इसके ऊपर की प्राइस रेंज में आप प्रीमियम ब्रांड्स जैसे कि एप्पल, सैमसंग की स्मार्टवॉच देख सकते हैं। हर एक ब्रांड स्मार्टवॉच के कई अलग- अलग मॉडल पेश करता है, जिनकी प्राइस रेंज कम और ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आप इनके ऑप्शन को ऑनलाइन या ऑफलाइन एक्सप्लोर करके इनकी कीमत और फीचर्स का अंदाजा लगा सकते हैं।