मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर टीवी आजकल पतली डिजाइन वाले होते हैं जिस वजह से उनमें लगे स्पीकर्स का साउंड आउटपुट उतना अच्छा नहीं होता। इसी वजह से लोग आजकल टीवी के साउंड को बेहतर करने के लिए साउंडबार लेने लगे हैं। लेकिन पहला सवाल ये उठता है कि Soundbar क्या होते हैं? तो, साउंडबार एक तरह का कॉम्पैक्ट स्पीकर सिस्टम होता है जो टीवी के ऑडियो को बेहतर करता है। साउंडाबर तीन तरह के होते हैं:
- वन-बॉडी साउंडबार- यह वह साउंडबार है जिसमें बिल्ट-इन वूफर दिया होता है और जो कम-से-कम जगह का घेराव करते हुए आपके टीवी यूनिट में आसानी से फिट हो जाता है।
- साउंडबार विद सबवूफर- कुछ साउंडबार्स में सबवूफर अलग से दिया होता है जो कम फ्रिक्वेंसी वाले साउंड के बेस को बेहतर करता है।
- सिनेमैटिक साउंडबार- यह साउंडबार की वह रेंज है जिसमें Subwoofer के साथ रीयर स्पीकर्स भी दिए होते हैं जो घर पर ही फिल्म थिएटर जैसे ऑडियो का अनुभव कराते हैं।
क्या होते हैं एक अच्छे साउंडबार के फीचर्स?
किसी भी अच्छी क्वालिटी वाले साउंडबार का ऑडियो आउटपुट काफी अच्छा होता है और यह क्लीयर वोकल्स वाले साउंड का अनुभव करता है। वहीं, सबवूफर के साथ आने वाले साउंडबार ऑडियो के बेस को बेहतर करते हैं और इनमें आपको डॉल्बी एटमॉस जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से बात की जाए तो साउंडबार में HDMI और USB के साथ-साथ ब्लूटूथ व वाईफाई का भी ऑप्शन होता है। कई साउंडबार आजकल गूगल असिस्टेंट और Amazon Alexa से भी कम्पैटिबल होते हैं। साउंडबार्स को टीवी के अलावा मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे डिवाइसेज से भी कनेक्ट किया जा सकता है और इनकी डिजाइन काफी आकर्षक व पतली होती है।
क्यों पड़ती है साउंडबार में सबवूफर की जरूरत?
साउंडबार सिस्टम में एक सबवूफर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ओवरऑल साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाता है।
- डीप बेस- साउंडबार अपनी कॉम्पैक्ट साइज और स्पीकर के सीमत फीचर्स की वजह से ज्यादा बेस वाले साउंड का आउटपुट नहीं दे पाते, ऐसे में सबवूफर को Deep Bass वाली फ्रिक्वेंसीज को संभालने और ऑडियो को एक असली जैसा फील देने के लिहाज से डिजाइन किया जाता है।
- बेहतर साउंडस्टेज- एक सबवूफर बेहतर साउंडस्टेज बनाने में मदद कर सकता है। लो फ्रिक्वेंसी साउंड को संभालते हुए, यह साउंडबार को मिड-रेंज और हाई फ्रिक्वेंसी साउंड संभालने देता है। इसी वजह से स्प्ष्ट और छोटी-छोटी डीटेल्स वाले साउंड को आसानी से सुना जा सकता है।
- सिनेमैटिक अनुभव- मूवी देखने और गाने सुनने के लिए सबवूफर काफी अच्छे माने जाते हैं। स्पेशल इफेक्ट्स और रिच साउंड को सुनने के लिहाज से साउंडबार में उनका होना जरूरी होता है।
- सांउडबार पर कम जोर पड़ता है- चूंकि Subwoofer हाई फ्रिक्वेंसी ऑडियो को संभाल लेता है इस वजह से साउंडबार पर ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर करने का जोर कम पड़ता है। सबवूफर और साउंडबार दोनों मिलकर हाई साउंड आउटपुट देते हैं और आपके सुनने का अनुभव शानदार बनता है।
किस प्राइस रेंज में मिलेंगे सबवूफर के साथ आने वाले साउंडबार?
अलग-अलग ब्रैंड्स के पास मॉडल्स के हिसाब से किफायती और प्रीमियम दोनों तरह के साउंडबार्स की रेंज मिल जाएगी, जिनमें आपको सबवूफर वाले मॉडल्स के ऑप्शन मिलेंगे। सैमसंग ब्रैंड के साउंडबार लगभग ₹10,000 की प्राइस रेंज से शुरू होते हैं जिनकी कीमत ₹80,000+ तक जा सकती है। वहीं, अगर हम बात करें जेबीएल के साउंडबार की तो ये लगभग ₹7,000 से लेकर ₹20,000 की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे। जेबरॉनिक्स और मीवी के साउंबार काफी किफायती दाम वाले होते हैं जिनका प्राइस करीब ₹3,000 से शुरू होता है और इनके प्रीमियम मॉडल्स लगभग ₹10,000 तक आसानी से मिल जाएंगे। सोनी के साउंडबार की बात करें तो इनकी प्राइस रेंज लगभग ₹16,000 से शुरू होती है जो करीब ₹40,000 तक जा सकती है।