घर पर सिनेमा देखने के लिए एक बढ़िया साउंडबार होना काफी जरुरी होता है। लेकिन बाजार में अलग-अलग ब्रांड के साउंडबार मौजूद है जो अपनी खासियत की वजह से जाने जाते हैं, ऐसे में अगर आप भी बढ़िया साउंडबार लेने के बारे में सोच रेह हैं तो यहां पर अमेजर की रेटिंग के आधार पर बढ़िया खुछ बेहतरीन ब्रांड के म़ॉडल के बारेमें विकल्प दिए गए हैं जिनपर आप एक नजर डाल सकते हैं। इनमें आपको सवूफर से लेकर डॉल्बी डिजिटल तकनीक तक इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से आपको शानदार आवाज सुनने को मिल सकता ह साथ आपको घर पर ही थियटर जैसे अनुभव भी मिलनेगा। ये तो रही साउंडबार के बारे में जानकारी नीचे इसे जेड़े कुछ विकल्प भी दिए गए हैं जिन पर आप एख नजर डाल सकते हैं साथ ही ऐसे ही जानकारी पने के लिए गैजेट गली पर भी क्लिक कर सकते हैं।
घर पर चाहिए सिनेमा जैसा अनुभव, तो इन खूबियों वाला साउंडबार लाइए
- सबवूफर - अगर आपको घर बैठे सिनेमा जैसा अनुभव चाहिए, तो आप सबवूफर वाला साउंडबार ले सकते हैं। बता दें कि आपको वायर्ड और वायरलेस सबवूफर मिल सकते हैं, जो साउंडबार से आने वाली आवाज को गहरा और भारी बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपको शानदार आवाज सुनाई दे।
- ऑडियो टेक्नोलॉजी- बता दें कि एक बढ़िया साउंडबार में डॉल्बी डिजिटल, डॉल्बी डिजिटल+, डिटेक्टिव वॉइस मोड और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो मुख्य रूप से साउंडबार से निकलने वाली आवाज को बढ़िया करने में मदद कर सकते हैं।
- स्पीकर प्रकार - बता दें कि अलग-अलग साउंडबार में अलग-अलग ऑडियो आउटपुट मिलता है, जैसे कि 80W, 90W, 220W या इससे ज्यादा। इस वजह से आपको साफ आवाज सुनाई देती है।
- चैनल - अलग-अलग साउंडबार में अलग-अलग प्रकार के चैनल मिलते हैं, जो स्पीकर और ऑडियो फंक्शन के बारे में बताते हैं। बता दें कि जितना ज्यादा चैनल होगा, आवाज की गुणवत्ता उतनी ही बढ़ती जा सकती है। इसमें आप 2.1, 3.1, 5.1 चैनल वाले साउंडबार घर ला सकते हैं।