आजकल की स्मार्ट जीवनशैली में लोग काफी ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर निर्भर हो चुके हैं। फिर चाहे स्मार्टफोन हो या स्मार्टवॉच और लैपटॉप हो या स्पीकर लोगों के पास तरह-तरह की चीजें देखने को मिलती हैं, और इसी लिस्ट में टैबलेट का नाम भी शामिल किया जा सकता है। टैबलेट एक पोर्टेबल डिवाइस है जो काफी हद तक कंप्यूटर और मोबाइल फोन जैसा होता है। टचस्क्रीन के साथ काम करने वाला यह डिवाइस स्मार्टफोन से थोड़ा बड़ा होता है लेकिन लैपटॉप से छोटा होता है, और इसको कहीं भी ले जाना काफी आसान होता है। साधारण वेब ब्राउजिंग से लेकर डिजाइनिंग जैसे कामों तक के लिए टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी कड़ी में हम आपको भारत में मिलने वाले कुछ टैबलेट्स की जानकारी देने जा रहे हैं। बड़े ब्रांड्स के इन विकल्पों को Best Tablets की सूची में शामिल किया जा सकता है और ये आपकी गैजेट गली का अहम हिस्सा बन सकते हैं। इसी के साथ यहां आपको टैबलेट्स के कुछ बड़े ब्रांड्स और उनके इस्तेमाल को लेकर भी जानकारी मिल जाएगी। इन्हें छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिक और ऑफिस जाने वाले लोगों से लेकर गृहणियां हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।
किस ब्रांड के टैबलेट्स को भारत में पसंद किया जाता है?
- सैमसंग (Samsung)- सैमसंग ब्रांड के टैबलेट्स A और S सीरीज में आपको मिल जाएंगे। लंबी बैटरी लाइफ और हल्की डिजाइन वाले ये टैबलेट्स इस्तमाल करने में आसान होते हैं और इनमें आपको पेन सपोर्ट भी मिल जाएगा। सैमसंग के साथ-साथ अन्य कई तरह की ऐप्स को सपोर्ट करने वाले ये टैबलेट करीब ₹12,000 से लेकर ₹80,000 तक की प्राइस रेंज में आपको मिल जाएंगे।
- ऐप्पल (Apple)- दुनियाभर में गैजेट की लोकप्रिय ब्रांड ऐप्पल के टैबलेट्स को आईपैड कहते हैं। इन्हें इनकी पोर्टेबिलिटी, शानदार प्रदर्शन और आसान इस्तेमाल के लिए जाना जाता है। शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी और एक साथ कई टैब्स पर काम करने की क्षमता की वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है। इनकी कीमत करीब ₹30,000 से शुरू होती है और ₹1,50,00 तक जा सकती है।
- वनप्लस (OnePlus)- इनमें 11.61 इंच की स्क्रीन और 144Hz तक की रिफ्रेश रेट आपको मिल सकती है। तेज चार्जिंग सुविधा के साथ आने वाले इन टैबलेट्स को उनके शानदार कैमरा के लिए भी पसंद किया जाता है। अगर आपके पास इस ही ब्रांड का फोन है तो आसान डेटा शेयरिंग जैसी सुविधाएं भी आपको मिल जाएंगी। इनका शानदार डिस्प्ले और स्टोरेज क्षमता आपके कामों को आसान बनाने में मदद करती है। इनकी कीमत करीब ₹16,000 से शुरू होती है जो ₹40,000 तक जा सकती है।
- लेनोवो (Lenovo)- इस ब्रांड के टैबलेट में आपको कई तरह की खूबियां देखने को मिल जाएंदी जिसमें शानदार डिस्प्ले क्वालिटी, तेज रिफ्रेश रेट और अच्छी स्टोरेज क्षमता शामिल है। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ये टैबलेट लंबी बैटरी लाइफ, अच्छे कैमरा और डॉल्बी एटमॉस जैसी सुवधाओं से लैस होते हैं। इनकी एक अच्छी बात यह भी है कि इनमें आपको टैब पेन सपोर्ट और डेस्कटॉप जैसी कार्यक्षमता के लिए सीपी मोड भी मिल जाएगी। इनकी कीमत करीब ₹5,000 से शुरू होती है जो ₹40,000 तक जा सकती है।
- शाओमी (Xiaomi)- इस ब्रांड के टैबलेट में आमतौर पर हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 या 8s जेन 3 जैसे शक्तिशाली प्रॉसेसर, तेज चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी, क्वाड-स्पीकर सेटअप और हाइपरओएस 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल देखने को मिलते हैं। कई मॉडल में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी होती हैं, और कुछ में वर्कस्टेशन मोड और क्रॉस-डिवाइस सहयोग जैसी सुविधाओं के साथ आपकी कार्यक्षमता बढ़ सकती है। इनकी कीमत करीब 25,000 से लेकर ₹40,000 तक की हो सकती है।