सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक ऐसा ब्रांड है, जो कि एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए अलग- अलग डिवाइसेस बनाता है। इन्हीं में से एक हैं स्पीकर्स, Sony ब्रांड के स्पीकर्स को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। सोनी के Speakers हाई- पावर ऑडियो डिलीवर करते हैं, जो कि म्यूजिक सुनते वक्त अलग एहसास दे सकता है। वहीं अगर बात करें सोनी पार्टी स्पीकर्स की, तो पार्टी करने के शौकीन लोगों के लिए भी इस Brand में स्पीकर्स की बड़ी रेंज उपलब्ध है। इसमें Sony के ट्रॉली, पार्टी बॉक्स, टावर जैसे अलग- अलग स्पीकर्स शामिल हैं। इन स्पीकर्स में पोर्टेबल डिजाइन मिलता है, जिस कारण से आप इन्हें पार्टी के लिए बदलने वाली जगह पर आसानी से मूव कर पाएंगें। इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से मूव करने के लिए कुछ स्पीकर्स बिल्ट- इन हैंडल भी दिया जाता है।
वहीं अगर आप पूल पार्टी करने के शौकीन हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सोनी ब्रांड अपने पार्टी स्पीकर्स में स्प्लैसप्रूफ प्रोटक्शन भी देता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए सोनी के Party Speakers में वायरलेस ब्लूटूथ फंक्शन के साथ ही USB, HDMI,CD/DVD जैसे कई विकल्प मिलते हैं। पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए कुछ सोनी स्पीकर्स बेस बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे हाई- बेस ऑडियो के साथ धमाकेदार पार्टी साउंड एंजॉय किया जा सकता है। सोनी अपने कई पार्टी स्पीकर्स में जेस्चर Control का फीचर भी देता है, जिसकी मदद से स्पीकर्स को हाथ के मूवमेंट से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी में कराओके सेशन के लिए सोनी के कई स्पीकर्स में माइक और गिटार इनपुट भी मिलता है। सोनी पार्टी स्पीकर्स में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
- म्यूजिक सेंटर ऐप के साथ स्पीकर को कनेक्ट करने की सुविधा।
- नॉन- स्टॉप एंटरटेनमेंट के लिए क्विक चार्ज और पावर बैंक सपोर्ट।
- पार्टी फील देने के लिए अट्रैक्टिव कलर चेंजिंग एंबिएंट लाइट्स।
- ईजी कंट्रोल फंक्शन के लिए स्पीकर में बिल्ट- इन टच पैनल।
- हर माहौल के हिसाब से एडजेस्टेबल साउंड मोड ऑप्शन।
सोनी पार्टी स्पीकर्स में मिलने वाली प्राइस रेंज
सोनी जैसे मशहूर ब्रांड के पार्टी स्पीकर्स में नॉर्मल से लेकर प्रीमियम तक की प्राइस रेंज मिलती है, जिससे यूजर्स को अपने बजट के अंदर स्पीकर चुनने की आजादी मिल जाती है। बता दें, कि Sony के पार्टी स्पीकर्स 20,000 तक की शुरूआती कीमत से शुरू होकर 90,000 तक की प्राइस रेंज में आ जाते हैं। सोनी पार्टी स्पीकर्स की कीमत उसके मॉडल्स और फीचर्स पर निर्भर होती है, जिससे इनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है। हांलाकि एक डिसेंट साउंड क्वालिटी और फीचर्स वाले सोनी पार्टी Speaker को 20,000 से लेकर 30,000 तक की कीमत में लिया जा सकता है। वहीं अगर प्रीमियम क्वालिटी वाले स्पीकर्स पर जाएं, तो इसके लिए 40,000 से लेकर 80,000 से भी ऊपर तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है।