आज की डिजिटल दुनिया में लैपटॉप सिर्फ काम करने वालों के लिए ही एक उपयोगी डिवाइस नहीं है, बल्कि स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए भी यह उतना ही जरूरी बन चुका है। ऑनलाइन क्लास से लेकर स्टूडेंट्स को अपने प्रोजक्ट्स, असाइनमेंट्स, कोडिंग और प्रोग्रामिंग जैसे कामों को करने के लिए एक Laptop की जरूरत पड़ती है। इसी कारण से यहां पर कुछ ऐसे अफोर्डेबल रेंज वाले लैपटॉप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें Study Purpose के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बजट फ्रेंडली कीमत में आने वाले ये लैपटॉप्स कुशल तरीके से प्रोडक्टिव और मल्टीटास्किंग वाले काम करने की सुविधा देते हैं। वहीं कभी-कभार अपना मनोरंजन करने के लिए भी स्टूडेंट्स इन लैपटॉप को इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये बेहतर विजुअल्स देने वाले FHD डिस्प्ले और बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ आते हैं।
पढ़ाई से जुड़े काम को सुविधाजन तरीके से करने के लिए इन लैपटॉप्स में पावरफुल Intel Core और AMD Ryzen दोनों तरह के प्रोसेसर का विकल्प मिल जाता है। ये लैपटॉप्स थिन और लाइट डिजाइन में आते हैं, जिस कारण से इन्हें स्कूल और कॉलेज में आसानी से कैरी किया जा सकता है। लैपटॉप में फास्ट ब्राउजिंग और लैग फ्री परफॉर्मेंस का अनुभव करने के लिए 8GB से लेकर 16GB तक की RAM मिल जाती है। वहीं अपने डॉक्यूमेंट्स, फाइल्स और जरूरी मीडिया को आप इन लैपटॉप में मिलने वाले 512 GB SSD की वजह से आसानी से सेव कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स के पास टाइपिंग से जुड़ा काम रहता है, उनके इन लैपटॉप्स में लार्ज टचपैड के साथ ही स्टैंडर्ड साइज कीबोर्ड मिलता है। इसके अलावा घंटों चलने वाली ऑनलाइन क्लास को बिना रूकावट करने के लिए ये लैपटॉप्स करीब 6 से 7 घंटे तक का बैकअप देने वाली पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं।
स्टूडेंट्स लैपटॉप लेने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें
- कनेक्टिविटी- स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई से जुड़े काम को सुविधाजनक तरीके से करने के लिए मल्टीपल कनेक्टिविटी के साथ आने वाला लैपटॉप लेना चाहिए। इससे उन्हें बाहरी डिवाइस को कनेक्ट करने या फिर लैपटॉप को अपने फोन या टैब से कनेक्ट करने में आसानी रहती है। इसके लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ, Wi-Fi के साथ कई USB, HDMI पोर्ट और हेडफोन जैक भी होना चाहिए।
- पोर्टेबिलटी- स्टडी पर्पज के लिए स्टूडेंट को अपना लैपटॉप कॉलेज, स्कूल या किसी और जगह भी साथ में कैरी करना पड़ सकता है। इस वजह से हमेशा ऐसा लैपटॉप चुनें, जो वजन में हल्का और डिजाइन में पतला हो ताकि इन्हें आप अपने साथ आरामदायक तरीके से कैरी कर पाएं।
- डिस्प्ले क्वालिटी- स्टूडेंट्स के लिए डिस्प्ले क्वालिटी बेहद मायने रखती है, क्योंकि आपको प्रेजेंटेशन बनाने से लेकर कोडिंग और प्रोग्रामिंग के वक्त क्लीन विजुअल्स देखने के लिए यह जरूरी है। ऐसे में FHD रिजॉल्यूशन के साथ आने वाले लैपटॉप सही रहते हैं और आप 13 से 15.6 इंच तक का स्क्रीन साइज सेलेक्ट कर सकते हैं।
- वेबकैम और माइक्रोफोन- ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए लैपटॉप में वेबकैम और माइक्रोफोन का होना बेहद जरूरी है। अगर लैपटॉप में यह फंक्शन नहीं होंगे, तो आपको परेशानी हो सकती है। हांलाकि अधिकतर लैपटॉप्स में बिल्ट-इन वेबकैम और माइक्रोफोन मिल जाता है।