जब में स्कूल और कॉलेज में थीं, तब अपने लिए एक अच्छा और किफायती लैपटॉप चुनने में अक्सर कंफ्यूज हो जाती थीं। इसी वजह से, मुझे लगता है कि अक्सर स्टूडेंट्स के साथ यह समस्या तो होती ही होगी। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और अपने लिए अच्छे ब्रांड का बजट में आने वाले लैपटॉप तलाश रहे हैं तो यहां दी गई सूची आपके लिए मददगार हो सकती है। मैं आपके लिए Amazon से कुछ ऐसे लैपटॉप ढूंढ़ कर लाई हूं, जो कम कीमत में मिल सकते हैं और आपकी जरूरतों (जैसे ऑनलाइन क्लासेज, प्रोजेक्ट बनाना, रिसर्च करना या फिर मनोरंजन) को पूरा कर सकते हैं। आपको एक लिमिटेड बजट के अंदर Dell, Lenovo, HP, Acer और ASUS जैसे मशहूर ब्रांड्स के लैपटॉप मिल सकते हैं, जिन्हें आप स्कूल और कॉलेज के काम को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। किफायती कीमत पर मिल रहे ब्रांडेड लैपटॉप की और क्या-क्या खासियतें हैं, इसके बारे में आप गैजेट गली की सूची में जानकारी देख सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए मिलने वाले लैपटॉप की प्रमुख विशेषताएं
- किफायती कीमत- Amazon से मैनें स्टूडेंट्स के लिए ऐसे ब्रांडेड लैपटॉप निकाले हैं, जो आपको ₹50,000 तक की कीमत से भी कम में मिल सकते हैं। वैसे इनकी MRP तो ₹50,000 से ज्यादा है, मगर Amazon डिस्काउंट का लाभ आपको इनपर मिल सकता है।
- विश्वसनीय ब्रांड्स- सूची में Dell, Lenovo, HP, Acer और ASUS जैसे विश्वसनीय ब्रांड शामिल हैं। इसमें Dell का 15 थिन और लाइट लैपटॉप, HP का 15 13वीं जेनरेशन इंटल कोर i3-1315U लैपटॉप, Lenovo का आइडियापैड स्लिम 3 लैपटॉप, Acer का एस्पायर लाइट और साथ ही ASUS का वीवोबुक 15 लैपटॉप मॉडल शामिल हैं।
- कुशल प्रोसेसर- पढ़ाई से जुड़े कामों को कुशलतापूर्वक करने के लिए आपको इन लैपटॉप में Intel Core i3, i5 के साथ ही AMD Ryzen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला लैपटॉप मॉडल भी मिलता है। ऐसे में ये लैपटॉप सरल प्रोसेसिंग और सहज प्रदर्शन के साथ आपका काम आसान बना सकते हैं।
- थिन और लाइट डिजाइन- सूची में शामिल लगभग सभी लैपटॉप हल्की और पतली डिजाइन में आते हैं, जिस कारण से ये पोर्टेबिलटी के मामले में अच्छे हो सकते हैं। इन्हें आप अपने साथ स्कूल या कॉलेज में आसानी से ले जा सकते हैं।
- पर्याप्त स्टोरेज और रैम- पढ़ाई करने वाली छात्र और छात्राओं को अक्सर अपनी फाइलों को लैपटॉप में सेव करके रखना पड़ता है। इसके लिए आपको ऊपर बताए गए लैपटॉप मॉडल्स में 512GB तक का SSD स्पेस मिलता है। वहीं, आपके ब्राउज़िंग व अन्य कामों को आसानी से करने के लिए इनमें 8GB तक की RAM भी मिलती है।