फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स और फिल्ममेकर्स के साथ-साथ एक हाई क्वालिटी कैमरा की जरूरत आजकल कंटेंट क्रिएटर्स को भी पड़ती है, और इसी वजह से कई बड़े ब्रांड्स ने मार्केट में अपने व्लॉगिंग कैमरा लॉन्च किए हैं। व्लॉगिंग कैमरा वीडियो कंटेंट बनाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो और ऑडियो, ऑटोफोकस और स्टेबलाइजेशन फीचर्स मिलते हैं। बड़े ब्रांड्स के Vlogging Camera अक्सर यूजर्स के हिसाब से आसान कंट्रोल और लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। इसके अलावा एक व्लॉगिंग कैमरा में फिल्पस्क्रीन, आसान कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, लो लाइट परफॉर्मेंस, अलग-अलग लेंस ऑप्शन्स, बिल्ट इन माइक समेत कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिनके साथ हर तरह का कंटेंट आसानी से बनाया जा सकता है। अगर हम बात करें व्लॉगिंग कैमरा के बड़े ब्रांड्स की तो इस लिस्ट में सोनी, कैनन, गोप्रो, डीजेआई और निकॉन जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इन कैमरा के साथ थोड़ी बहुत फोटोग्राफी भी आसानी से की जा सकती है।
कैसे डीएसएलआर कैमरा से अलग होते हैं व्लॉगिंग कैमरा?
व्लॉगिंग कैमरा को खासकर वीडियो क्रिएशन के लिहाज से ही डिज़ाइन किया जाता है, जिनमें अक्सर बिल्ट-इन ज़ूम, ऑटोफोकस और इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, DSLR कैमरा इंटरचेंजेबल (बदले जाने वाले) लेंस और एडवांस कंट्रोल के साथ फोटोग्राफी के लिए बनाए जाते हैं। कंटेंट क्रिएशन के लिहाज से Vlog Camera को काफी पसंद किया जाता है और यूट्यूबर्स व लाइव स्ट्रीमर्स इन्हें काफी पसंद करते हैं। वहीं, डिएसएलआर कैमराज को पेशेवर फोटोग्राफर्स व वीडियोग्राफर्स इस्तेमाल करते हैं।