हर जेब में स्मार्टफोन और हर कलाई पर स्मार्टवॉच होना अब धीरे-धोरे आम होता जा रहा है। खासकर आज की युवा पीढ़ी जो लोगों से जुड़े रहने के साथ-साथ खुद का भी ख्याल रखना जानती है, और शायद यही वजह है कि युवाओं के लिए स्मार्टवॉच एक अहम गैजेट बन चुकी है। मार्केट में वैसे तो हमें कई बड़े ब्रांड्स की स्मार्टवॉच देखने को मिलती है जिनमें भारतीय ब्रांड boAt को उसके किफायती और भरोसेमंद मॉडल्स के लिए पसंद किया जाता है। बोट की ज्यादातर स्मार्टवॉचेज आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ बढ़िया क्वालिटी वाले डिस्प्ले के साथ आती हैं जिसपर आसानी से कॉल्स, मेसेज, ईमेल्स, हेल्थ अपडेट्स और अन्य चीजों को ट्रैक किया जा सकता है।
बोट की ज्यादातर स्मार्ट घड़ियों में आपको AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो स्क्रीन की क्वालिटी को बेहतर बनाते हुए आपके लिए चीजों को पढ़ना आसान करता है। फिर चाहें कड़ी धूप हो या अंधेरे वाला कमरा इस डिस्प्ले पर आप सभी जानकारियों को सफाई के साथ पढ़ सकेंगे। इतना ही नहीं boAt Smartwatches की बड़ी खासियत होती है इनकी डिजाइन। बोट की स्मार्टवॉचेज दिखने में काफी आकर्षक होती हैं और इन्हें अलग-अलग तरह के कपड़ों के साथ आसानी से पहना जा सकता है। इसके अलावा बोट के पास आपको ऐसी स्मार्ट घड़ियां भी मिलती हैं, जिन्हें महिला और पुरूष दोनों ही पहन सकते हैं। फिर चाहे ऑफिस जाना हो, पार्टी में जाना हो या यात्रा करनी हो बोट स्मार्टवॉचेज आपके हर लुक के साथ मेल खा सकती हैं।