शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। वेडिंग सीजन सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के लिए भी बेहद खास होता है। ऐसे में सबके चेहरे पर एक्साइटमेंट देखने को मिलती है कि फंक्शन का थीम क्या होगा, मैन्यू क्या रखें और सबसे ज़रूरी क्या पहनें। खाना और गाना डिसाइड करना तो फिर भी आसान है, मगर बात जब फैशन पर आती है तो महिलाओं के लिए काफी चैलेंजिंग हो जाता है, अपने लिए एक स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट तलाश करना, जिसमें वो सबसे खूबसूरत भी दिखें और उन्हें कंफर्ट से भी कॉम्प्रोमाइज़ ना करना पड़े।
दुल्हन के फैशन की बात करें तो इस साल वेडिंग सीजन में लहंगे, कांजीवरम साड़ी, और कस्टमाइज्ड गाउन काफी ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं हैवी वर्क का ट्रेंड एक बार फिर से वापस आ चुका है। ऐसे में दुल्हनें ज़रदोज़ी, चिकनकारी, और गोटा पट्टी जैसे वर्क वाले आउटफिट्स भी अपने वेडिंग वार्डरोब में एड करके हल्दी, मेहंदी और संगीत से लेकर रिसेप्शन तक हर फंक्शन के लिए अलग-अलग लुक्स तैयार कर सकती हैं।
ट्रेडिशन और फैशन का परफेक्ट बैलेंस
इंडियन वेडिंग्स में आपको ट्रेडिशन और मॉर्डन स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इसी वजह से आपको इस बार शादियों में ट्रेडिशनल डिज़ाइन्स के साथ मॉर्डन स्टाइल का तड़का देखने को मिल जाएगा। जैसे साड़ियों के साथ ब्लेजर कैरी करना, लहंगों के साथ कस्टुमाइज जैकेट्स कैरी करना। ऐसे स्टाइल स्टेटमेंट आपको काफी शादियों में देखने को मिल जाएंगे।
वेडिंग सीजन आउटफिट आईडियाज
इस वेडिंग सीजन अपने आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट करने से न डरें। साथ ही ट्रेंड और अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए अपने आउटफिट्स सेलेक्ट करें जिससे हर फंक्शन पर सबकी नजरें आपके ऊपर ही टिकीं रहेंगी। इसके लिए यहां आपको तीन तरह के स्टाइलिंग आईडियाज और कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स के ऑप्शन के बारे में बताया गया है, जिन्हें कैरी करके आप शादि के किसी भी फंक्शन में अपने लुक और स्टाइल स्टेटमेंट से चार चांद लगा सकती हैं।
- ट्रेडिशनल आउटफिट्स: भारतीय परंपरा को दर्शाना चाहती हैं तो शादियों में आप साड़ी और लहंगा कैरी कर सकती हैं।
- इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स: इंडियन लुक के साथ वेस्टर्न ट्विस्ट चाहते हैं तो आप प्लाजो और श्रृग सेट अपने वेडिंग वार्डरोब में ए़ड कर सकती हैं।
- कैजुअल आउटफिट्स: अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखना चाहती हैं तो अनारकली सूट सेट और शरारा सूट जैसे ऑप्शंस भी वेडिंग सीजन में काफी ट्रेंड कर रहे हैं।
1. TRENDMALLS Women's Embroidery Sequence
सबसे पहले आपको एक स्टाइलिश लहंगे का ऑप्शन दिया जा रहा है। ब्राइडमेड्स भी इस लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। 80% सैटिन और 20% नेट फैब्रिक से बना ये लहंगा, सेमी स्टिच फॉर्म में आ रही है। डार्क पीच कलर शेड में आ रहे इस लहंगे पर आपको गोल्डन जरी वर्क के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी देखने को मिल जाती है।
वहीं लहंगे में काफी बढ़िया 2.75 मीटर का घेर भी मिल जाता है। इस लहंगे के इनर एरिया में माइक्रो सैटिन और क्रेप की लाइनिंग की जा रही है, जिससे पहनने पर आपको चुभन आदि की समस्या नहीं होगी। एम्ब्रॉयडरी के साथ-साथ इसमें सीक्वेंस वर्क भी किया जा रहा है, जो कि इसे वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाता है।
2. THE STYLE INDIA Women's Sharara Suit
वेडिंग सीजन में स्टाइल के साथ कंफर्ट के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं तो आपके लिए ये शरारा सूट सबसे अच्छा ऑप्शन है। पर्पल कलर में आ रहे इस शरारा सूट में आपको व्हाइट थ्रेड से काफी बारीक और सुंदर एम्ब्रॉयडरी देखने को मिल जाती है। ये एक सेमी स्टिच्ड शरारा सूट का फाब्रिक है, जिसकी कुर्ती पर आपको पत्तियों वाला डिज़ाइन और दुपट्टे पर लेस बॉर्डर दिया गया है।
ये शरारा सूट न केवल शादी सीजन बल्कि छोटे-मोटे फैमिली गैदरिंग्स में भी कैरी किया जा सकता है। राउंड नेक शेप के साथ आ रही इसकी कुर्ती में आपको क्वार्टर स्लीव्स दी जा रही है।
3. ORHANS Women's Satin Chiffon Saree
साड़ी तो शादी से लेकर फॉर्मल इवेंट्स में भी पहनने के लिए ट्रेंडिंग ऑप्शन मानी जाती है। अगर आप भी ज्यादा हैवी ड्रेस या लहंगा कैरी करना पसंद नहीं करती है तो सैटिन और शिफॉन फैब्रिक में आ रही ये साड़ी आपके लिए एक सेफ ऑप्शन हो सकती हैं। ब्राइट रेड कलर में आ रही ये साड़ी गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाले बॉर्डर के साथ आ रही है।
इस साड़ी के साथ आपको 0.80 मीटर का अनस्टिच ब्लाउज का फैब्रिक भी दिया जा रहा है, जिसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकेंगी। इस साड़ी पर आपको सीक्वेंस वर्क भी दिया गया है जो इसे डे और नाइट इवेंट्स दोनों में पहनने के लिए एक अच्छी चॉइस बनाता है।
4. Libas Yoke Design Silk Blend Anarkali Kurta Set
बात करें लिबाज़ ब्रांड के इस अनारकली कुर्ता सेट की तो आप इसे वेडिंग फेस्टिविटीज़ में कैरी कर सकती हैं। ये अनारकली कुर्ता सेट आपको पर्पल कलर में मिल रहा है। इस कुर्ता सेट की सबसे बड़ी खासियत है इसका योक डिज़ाइन जो कि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। ये अनारकली कुर्ता काफी घेरवाला है। वहीं इसके साथ चुड़ीदार सलवार को पेयर अप किया गया है, जो कि आपको प्लेन डिज़ाइन में मिल जाएगी।
सिल्क ब्लैंड फैब्रिक में आने वाला यह कुर्ता सेट पहनने के बाद काफी रिच एंड ग्लैमरस लुक देगा। इसके साथ आपको बहुत ही सुंदर लेस वर्क के साथ दुपट्टा भी दिया गया है। राउंड नेक डिज़ाइन वाले इस अनारकली कुर्ते में आपको एम्ब्रॉयडरी और सीक्वेंस का वर्क भी मिलेगा।
5. ROYALICA Top With Palazzo and Shrug Set
इंडो वेस्टर्न लुक आजकल वेडिंग सीजन में काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इंडो वेस्टर्न ड्रेस की खासियत ये होती है कि इसमें आप स्टाइलिश भी दिखते हैं और हैवी ड्रेस भी कैरी नहीं करनी पड़ती है। टॉप, श्रृग और प्लाजो के साथ आने वाली ये ड्रेस इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है।
ये ड्रेस आपको बहुत ही सुंदर और यूनिक एम्ब्रॉयडरी के साथ मिल रही है। इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में आपको श्रृग पर लेस वर्क देखने को मिल जाएगा। वहीं टॉप पर हैवी एम्ब्रॉयडरी करने को मिल जाती है। इसके साथ आपको प्लेन प्लाजो दिया जा रहा है जो कि आपके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट करेगा।
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।