अगर आप भा घर की सफाई के काम को आसान बनाना चाहते हैं, तो एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके लिए बेहद जरूरी है। छोटे साइज में आने वाला यह एक पावरफुल डिवाइस है जो घर की सफाई के काम को बिना किसी मदद के चुटकियों में कर देता है। Robot Vacuum क्लीनर के स्मार्ट सेंसर हर कोने को अच्छे से साफ करते हैं, चाहे वो घर के फर्श हों या कारपेट। सबसे खास बात कि आम वैक्यूम क्लीनर्स की तरह आपको इसे अपने साथ इधर-उधर लेकर नहीं घूमना पड़ेगा बल्कि आप इसे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं और साफ-सफाई का काम कहीं से भी करवा सकते हैं।
दरअसल रोबोट वैक्यूम क्लीनर एडवांस्स टेक्नोलॉजी से बने होते हैं जो कि धूल, गंदगी, और बालों को बिना किसी परेशानी के उठाने में सक्षम होते हैं। साथ ही यह Vacuum Cleaner खुद-ब-खुद चार्जिंग पॉइंट पर जाकर चार्ज हो जाते हैं और अपनी सफाई के काम को वहीं से शुरू करते हैं जहां आखिरी बार छोड़ा था। इसके अलावा, इसका नॉइसलेस और साइलेंट ऑपरेशन इसे आपके घर के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाता है, खासकर जब आप अपने काम में व्यस्त होते हैं या आराम करना चाहते हैं। इतना ही नहीं इन रोबोट वैक्यून क्लीनर में मॉपिंग भी मिलता है जिससे झाड़ू-पोछा दोनों साथ साथ ही लग जाते हैं। आप भी अपने काम को इनके जरिए आसान बनाना चाहते हैं तो इन्हें अपने घर का हिस्सा जरूर बनाए।
रोबोट वैक्यूम क्लीनर: कीमत, फीचर्स और विकल्प
अब झाड़ू-पोछा करने में अपना कीमती समय न गवाएं क्योंकि आपका समय और मेहनत दोनों बचाने वाला रोबोट वैक्यूम क्लीनर, सिर्फ एक बटन दबाने पर आपके घर को चमकदार बना सकता है। यहां आपको 30 हजार से भी कम कीमत में आने वाले यूरेका फॉर्ब्स, अगारा, आईलाइफ, ड्रीम और Mi जैसे ब्रांड के Robot Cleaner मिल जाएंगे जो कि पावरफुल सक्शन से घर की साफ-सफाई मिनटों में करते हैं। तो आज ही अपने घर के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर लाएं और सफाई के काम को एक स्मार्ट तरीके से चुटकियों में निपटाएं!
1. Dreame D10s Plus Robot Vacuum Cleaner With Mop Combo
अगर आपको भी घर की साफ-सफाई खुद से करना अच्छा नहीं लगता तो ड्रीम के इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को घर ला सकते हैं। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में हैंड्स फ्री डस्ट कलेक्शन के लिए D10s Plus का 4L डस्ट बैग दिया गया है जिसके E12 फिल्टर लेवल 99.5% तक फाइन पार्टिकल्स ट्रैप करने में सक्षम है। इसका एडवांस Ai एक्शन और Lidar ऑब्स्टेकल अवॉइडेंस फीचर सफाई करते समय रास्ते में आ रही रुकावटों को आसानी से डिटेक्ट कर क्लीनिंग रूट को क्लियर कर देता है जिससे सफाई अच्छे से हो सके।
वहीं इस रोबोटिक Vacuum Cleaner का 5000Pa का पावरफुल सक्शन कारपेट और हार्ड फ्लोर्स से कूड़ा-कर्कट अच्छे से कलेक्ट कर लेता है। इतना ही नहीं इसमें सफाई के लिए कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे कि मल्टिपल क्लीनिंग मोड्स, no-go जोन सेटिंग, क्लीनिंग शेड्यूल एंड रूटिन्स जिससे आप आसानी से सफाई करवा सकेंगे। इसका एवरेज रनटाइम 280 mins है जिसके बाद ये खुद से चार्ज होकर वापस से छोड़ी हुई जगह से सफाई शुरू करने लगता है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर की कीमत ₹29,999 है।स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- वोल्टेज- 14.4 Volts
- कैपेसिटी- 4 litres
- कंपैटिबल डिवाइस- alexa】
- फॉर्म फैक्टर- रोबोटिक
- वजन- 11 kg 200 g
क्यों खरीदें?
- एलेक्सा कंपैटिबल
- आईडियल फॉर Pet Hair EU
- मल्टी सर्फेस क्लीनिंग
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट नें कोई दिक्कत नहीं है।
2. AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner With Mop, Brush & Dry Vacuum
पॉप्युलर ब्रांड अगारो का यह एल्फा रोबोट क्लीनर भी घर की साफ-सफाई में एक्सपर्ट है। अगारो के इस वैक्यूम क्लीनर में ड्राई एंड वेट दोनों तरह का मॉपिंग और वैक्यूम करने का ऑप्शन मिल रहा है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में एडिटेबल मैप दिया जा रहा है जिससे आप रूटिंग अच्छे से कर सकेंगे। यहीं नहीं इस Cleaning Robot में क्विक क्लीनिंग, Y शेप क्लीनिंग (मॉपिंग) एंड एजेस जैसे मल्टीपल क्लीनिंग ऑप्शन भी मिल जाएंगे। अगारो का यह रोबोट क्लीनर स्मार्ट एप कंट्रोल और वॉइस कंट्रोल (एलेक्सा एंड गूगल असिस्टेंट) मिल रहे हैं जिसके स्मार्ट एप को आप 2.4GHz wifi or हॉट-स्पॉट नेटवर्क से कनेक्ट करके यूज कर सकेंगे।
यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर रीचार्जेबल बैटरी के साथ आता है जिसका रन टाइम अपटू 100 mins का है। सबसे खास बात तो यह है कि इस वैक्यूम क्लीनर में पावरफुल ब्रशलेस मोटर दिया गया है जो अप टू 3000 Pa का सक्शन पावर जनरेट करता है जिससे कोने-कोने में जमा कूड़ा भी अच्छे से साफ हो जाएगा। साथ ही इसमें ईको, स्टैंडर्ड, स्ट्रांग और सुपर स्ट्रांग जैसे 4 टाइप के सक्शन मोड्स भी दिए गए हैं। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर की कीमत ₹22,499 है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- डायमैंशन- 3.2L x 3.2W x 0.93H Meters
- फिल्टर टाइप- HEPA
- बैटरी लाइफ- 100 Minutes
- कैपेसिटी- 250 Milliliters
- कंट्रोल मैथड- वॉइस
क्यों खरीदें?
- Lidar नैविगेशन
- हार्ड फ्लोर सूटेबल
- एंटी ड्रॉप एंड एंटी कोलिजन टेक्नोलॉजी
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।
3. Haier Robot Vacuum Cleaner with Wet Mopping
वेट मॉपिंग फीचर वाला हायर का यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर सूखे और गीले कचड़े को भी फर्श से आसानी से साफ करने की क्षमता रखता है। यह हायर का स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर है, जो कि स्मार्ट एप कंट्रोल के साथ आता है। हायर के इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में 600Ml का डस्टबिन और 350 ML वाटर टैंक दिया जा रहा है, जिसमें सारी गंदगी आसानी से कलेक्ट हो जाती है।
इस हायर रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में 2600mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जिससे आपको सफाई के लिए इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हार्ड फ्लोर्स पर भी आप हायर के इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर से साफ-सफाई बिना किसी झंझट के कर सकेंगे। इस वैक्यूम क्लीनर में हीपा फिल्टर दिया गया है, जो कि इसकी पऱफॉर्मेंस को बेहतर करता है। वहीं गूगल असिस्टेंट के जरिए आप वॉयस कमांड देकर भी इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को सफाई का आदेश दे सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- सिल्वर
- डायमैंशन- 33L x 33W x 7.6H cm
- फिल्टर टाइप- HEPA
- बैटरी लाइफ- 1.6 Hours
- कैपेसिटी- 600 ml
क्यों खरीदें?
- हाई प्रिशिजन सेंसर्स
- 2200pa का पावरफुल सक्शन
- कॉम्पैक्ट डिजाइन
क्यों ना खरीदें?
- ना लेने का कोई कारण नहीं है।
4. ILIFE A80 Pro Robotic Vacuum Cleaner
आईलाइफ ब्रांड का यह बेस्ट सेलिंग रोबोट वैक्यूम क्लीनर है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में आपको स्मार्ट फोन एप, एलेक्सा और गूगल होम जैसे मल्टिपल कंट्रोल मैथड मिलते हैं जो इसे यूजर फ्रेंडली बनाते हैं। ग्रेडिएंट ब्लू कलर में आने वाला यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर दिखने में भी काफी स्टाइलिश और लाइटवेट है। घर की सफाई का काम अच्छे से करवाने के लिए इसमें एज मोड, स्पॉट मोड, ऑटो मोड और पाथ पैटर्न जैसे क्लीनिंग मोड्स भी दिए गए हैं
इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में डस्ट टैंक और मॉप टैंक अलग-अलग दिए गए हैं जिससे ये झाड़ू पोछा आसानी से लगा सकेगा। इसके साथ ही ऑटो कारपेट बूस्ट, रोलर ब्रश, एंटी कोलिजन, एंटी ड्रॉपिंग, बंपर सेंसर्स और साइड ब्रश जैसे स्पेशल फीचर्स भी आपको इस वैक्यूम क्लीनर में मिल जाते हैं। घर से डस्ट, कूड़ा-कर्कट, हेयर्स और स्मॉल पार्टिकल्स हटाकर अच्छे से साफ-सफाई करने में यह वैक्यूम क्लीनर सक्षम है। आईलाइफ के इस रोवोट वैक्यूम क्लीनर प्राइस ₹18,900 है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- ग्रेडिएंट ब्लू
- डायमैंशन- 33L x 33W x 8.1H Cm
- फिल्टर टाइप- 4 Layer Filter
- कंट्रोल मैथड- App
- फॉर्म फैक्टर- रोबोटिक
- वजन- 4 kg 840 g
क्यों खरीदें?
- वाटर वॉल्युम एडजस्टमेंट
- ऑटोमैटिक सेल्फ चार्जिंग
- सूटेबल फॉर मल्टी फ्लोर्स
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट मे कोई दिक्कत नहीं है।
5. Eureka Forbes Vac & Mop Nuo Robotic Vacuum Cleaner
यूरेका फॉर्ब्स का यह वेट एंड मॉप रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर गाइरो 2.0 नैविगेट टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है जो कि पूरे घर में अच्छे से घूम कर ये ध्यान रखता है कि आपके घर का कोना-कोना अच्छे से साफ रहे। यह वैक्यूम क्लीनर वुडन, टाइल, कारपेट, जैसे कई तरह की फ्लोर्स और सर्फेस को साफ करने की क्षमता रखता है। अच्छे से सफाई करवाने के लिए आप इसमें रूम शेडयूलिंग,सीक्वेंस क्लीनिंग, स्पेसिफिक एरिया सिलेक्शन, कंवीनियंट क्लीनिंग टाइम जैसे कस्टुमाइजेशन सेट करके भी छोड़ सकते हैं
इस Robot Cleaner का 2700 Pa सक्शन पावर और 3200mAh की लांग लास्टिंग बैटरी लाइफ 3 घंटे तक नॉन स्टॉप क्लीनिंग करती है वो भी साइलेंट मोड पर जिससे शोर की वजह से आपको कोई समस्या नहीं होगी। इसमें 3S मॉपिंग ऑप्शन मिलता है जिसका मतलब है स्मार्ट, स्क्रैच फ्री, और साइलेंट जिससे आप मल्टिपल सर्फेस की सफाई करवा सकते हैं। इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की कीमत ₹16,999 है।स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- डायमैंशन- 34.5L x 34.5W x 7.9H cm
- बैटरी लाइफ- 110 Minutes
- वोल्टेज- 240 Volts
- कंट्रोल मैथड- App
- कंपैटिबल डिवाइस- स्मार्टफोन
क्यों खरीदें?
- पेट प्रो टेक्नोलॉजी
- एडवांस सेफ्टी फीचर्स
- वॉइस असिस्टेंट कंपैटिबिलिटी
क्यों ना खरीदें?
- ना लेने को कोई कारण नहीं है।
. MI Xiaomi Robot Vacuum Cleaner With Mop 2i
अगर आप एक सस्ता रोबोट वैक्यून क्लीनर खऱीदने की सोच रहे हैं तो Mi ब्रांड के इस वैक्यूम क्लीनर को चुन सकते हैं। व्हाइट कलर में आने वाले इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में 2 इन 1 क्लीनिंग एंड मॉपिंग का ऑप्शन मिलता है। वहीं इसका पावरफुल 2200 Pa सक्शन पावर डस्ट पार्टिकल्स और हेयर्स को आसानी से फर्श व कारपेट जैसे सर्फेस से साफ कर देता है। इस वैक्यूम क्लीनर को आप स्मार्ट एप से कंट्रोल कर सकते हैं और इसके क्लीनिंग शेड्यूल करने और स्टेट चेक करने जैसे ऑप्शन भी मिल जाएगा।
यह Cleaning Robot एलेक्सा कंपैटिबल है जिससे वॉइस कंमाड देकर भी क्लीनिंग करवाई जा सकती है। यह वैक्यूम क्लीनर 25 हाई प्रिशिजन सेंसर के साथ आता है जिसमें ऑबस्टेकल सेंसर, क्लिफ सेंसर, वाल सेंसर, डॉकिंग सेंसर जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिससे यह वैक्यूम क्लीनर रियल आपके होम इंवर्मेंट की रियल टाइम इंफॉर्मेशन प्रदान करता है। इसका जिगजैग क्लीनिंग पाथ घर के कोने-कोने की साफ सफाई अच्छे से करता है। इसस वैक्यूम क्लीनर का प्राइस ₹12,999 है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- व्हाइट
- बैटरी लाइफ- 120 Minutes
- क्लीनिंग पाथ width- 35.3 cm
- कैपेसिटी- 450 Milliliters
- कंट्रोल मैथड- App, Touch, Voice
- वजन- 3 kg 100 g
क्यों खरीदें?
- एंटी कोलिजन
- काउंटर रोटेटिंग ब्रश
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।
FAQ’s: रोबोट वैक्यूम क्लीनर को लेकर ग्राहकों द्वारा पूछे गए सवाल
1. रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का क्या फायदा है?
Robot Vacuum क्लीनर को खास तरीके से घर की साफ-सफाई के लिए डिजाइन किया जाता है जिससे ये फर्श को खरोंचते या उसे कसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाते हैं। इसलिए ये रोबोट क्लीनर्स ट्रेडिशनल वैक्यूम क्लीनर्स से बेहतर माने जाते हैं। वहीं रोबोट वैक्यूम क्लीनर का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको इन्हें हाथ में लेकर सफाई नहीं करनी होती है बल्कि सिर्फ निर्देश देने होते हैं जिसके बाद ये सारा काम खुद ही कर लेते हैं।
2. सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर कौन सा होता है?
सबसे अच्छे रोबोट वैक्यूम क्लीनर की लिस्ट निम्न लिखित है-
- Dreame Vacuum Cleaner
- Agaro Vacuum Cleaner
- Ilife Vacuum Cleaner
- MI Vacuum Cleaner
- Eureka Forbes Vacuum Cleaner
3. रोबोट वैक्यूम क्लीनर से क्या क्या कर सकते हैं?
रोबोटिक Vacuum Cleaner वैएक ऐसा उपकरण है जो न केवल फर्श को बल्कि कई तरह के सर्फेस जैसे कार्पेट, सोफा आदि को साफ करने में सक्षम होता है। इतना ही नहीं रोबोट वैक्यूम क्लीनर झाड़ू और पोछा दोनों लगाने का काम कर सकते हैं।
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।