दिवाली की सफाई का फरमान इन क्लीनिंग रोबोट्स को सुनाकर फरमाएं आराम, एक आवाज़ पर करेंगे गंदगी का काम-तमाम!

    बड़े घर की साफ-सफाई करने में आसानी हो जाएगी, अगर आप एक अच्छा रोबोट वैक्यूम क्लीनर घर ले आएंगे, झाड़ू-पोछे दोनों का करते हैं काम
    Mansi Shukla
    Vacuum Cleaning Robot

    दिवाली की साफ सफाई करने में अगर आपकी भी हालत खराब हो जाती है तो आज ही अपने लिए एक क्लीनिंग रोबोट यानी  रोबोट वाला वैक्यूम क्लीनर ऑर्डर कर दें। ये वैक्य़ूम क्लीनर एक हाउसहेल्प की तरह होते हैं जिन्हें आप वॉयस कमांड या फिर स्मार्टफोन से कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं। 

    हार्ड फ्लोर से लेकर कारपेट तक सब कुछ आप इन क्लीनिंग रोबोट्स से आसानी से साफ करवा सकते हैं। इनमें इंटेलिजेंट मैपिंग और रूटिंग सिस्टम होता है जिसे बस आपको एक बार इन वैक्यूम क्लीनर्स में फीड करना होता है, उसके बाद आपकी सहूलियत के हिसाब से ये घर के कोने-कोने को चमका देते हैं। 

    क्लीनिंग रोबोट्स: घर की सफाई को बना देंगे आसान

    घर के कोने-कोने को नया जैसा चमका देंगे और साफ-सफाई का समय भी बचाएंगे, अगारो, ईकोवाक्स, यूरेका फॉर्ब्स, ड्रीम, औरआईलाइफ जैसे टॉप ब्रांड्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले ये Robot Vacuum क्लीनर्स जो कि आपकी एक आवाज़ पर करेंगे साफ-सफाई से जुड़े सारे काम। चलिए जानते हैं इनकी खासियत और खामियां।

    1. Ecovacs Deebot 2-in-1 Robotic Vacuum Cleaner  

    अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ईकोवाक्स के इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को भी आप घर की साफ-सफाई के लिए ले सकते हैं। इकोवाक्स का यह 2 इन 1 क्लीनिंग रोबोट है जिससे वेट और ड्राई दोनों तरह की क्लीनिंग हो जाती है। इस वैक्यूम क्लीनर में 6500 Pa का पावरफुल सक्शन मिलता है जो कि कमरे के कोने में जमी धूल-मिट्टी को भी अच्छे से साफ करता है। इस ईकोवाक्स के Cleaning Robot से आप टाइल, मार्बल, वुड, कार्पेट, ग्रेनाइट फ्लोर जैसे मल्टिपल सर्फेस की सफाई बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं। 

    वहीं इस अगारो वैक्यूम क्लीनर की  एडवांस dToF मैपिंग टेक्नोलॉजी से घर की रूटिंग-मैपिंग अच्छे से हो जाती है, जिससे सफाई के समय किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आती। इस ईकोवाक्स के रोबोट वैक्यूम क्लीनर को आप 2000+ स्क्वेयर फीट तक के एरिया में सफाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक बार चार्ज करके। इतना ही नहीं इसे आप ईकोवाक्स स्मार्ट एप के जरिए अपने स्मार्ट फोन से भी ऑपरेट कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर-व्हाइट
    • वजन- 6.7 g
    • वोल्टेज- ‎240 Volts
    • डायमैंशन- 43L x 16W x 49H cm

    क्यों खरीदें?

    • बड़े घरों के लिए सूटेबल
    • 320 mins का रनटाइम
    • 5200 Mah बैटरी

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं है।

    2. AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner

    बात की जाए अगारो के इस एल्फा रोबोट की तो 3200Pa की जबरदस्त सक्शन पावर के साथ आ रहे इस वैक्यूम क्लीनर से आप कोने में छुपी धूल-मिट्टी भी आसानी से साफ करवा सकेंगे। इस अगारो वैक्यूम क्लीनर में एडिटेबल मैपिंग टू क्लीनिंग का ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप इसे अपनी सहूलियत और जरूरियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे। हार्ड फ्लोर के साथ-साथ कारपेट क्लीनिंग इस इस Cleaning Robot से आसानी से हो जाती है। 

    इसका एडवांस्ड SLAM lidar यानी इंटेलिजेंट मैपिंग और रूटिंग टेक्नोलॉजी इसे एक स्मार्ट चॉइस बनाती है। वहीं इसमें फॉलिंग और एंटी कोलिशन से सुरक्षा करने वाले मल्टिपल सेंसर्स भी मिलते हैं। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर की सबसे खास बात है कि इसमें आपको ईको, स्टैंडर्ड, स्ट्रांग और सुपर स्ट्रांग जैसे 4 अलग-अलग सक्शन मोड्स मिल जाएंगे, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट करके घर की साफ-सफाई करवा सकते हैं। इतना ही नहीं, क्विक क्लीनिंग और Y शेप्ड क्लीनिंग जैसे मल्टिपल क्लीनिंग ऑप्शन्स भी इस अगारो के रोबोट वैक्यूम क्लीनर में दिए गए हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- ब्लैक
    • वजन- 2.9 केजी
    • फिल्टर-HEPA
    • बैटरी- लिथियम आयन
    • डायमैंशन- ‎3.2L x 3.2W x 0.93H मीटर

    क्यों खरीदें?

    • पावरफुल सक्शन
    • लांग रनटाइम
    • लांग लास्टिंग बैटरी

    क्यों ना खरीदें?

    • ना खऱीदने का कोई कारण नहीं।

    3. Dreametech DreameBot D9 Max Vacuum Cleaner For Home  

    स्मार्ट Wifi कनेक्टिविटी के साथ आ रहे इस ड्रीमटेक ब्रांड के इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर से आप झाड़ू और पोछे दोनों का काम आसानी से करवा सकते हैं क्योंकि इसमें वैक्यूम एंड मॉप का 2 इन 1 फीचर मिलता है। ड्रीमटेक के इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया मल्टी फ्लोर मैपिंग है जिससे आप मल्टिपल फ्लोर्स के मैप्स इसमें सेट कर सकते हैं। वहीं इस क्लीनिंग रोबोट में आपको 4000Pa का पावरफुल सक्शन मिल रहा है जिससे घर में पड़े छोटे-छोटे पार्टिकल्स, धूल और मिट्टी सब कुछ हर कोने से अच्छे से साफ हो जाता है। 

    इतना ही नहीं एलेक्सा को वॉयस कमांड देकर भी आप ड्रीमटेक के इस वैक्यूम क्लीनर से क्लीनिंग का काम करवा सकते हैं। ड्रीमटेक के इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को आप मोबाइल एप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह वैक्यूम क्लीनर पालतू जानवरों यानी पेट्स के बाल भी साफ कर देता है, जो कि झ़़ाडू लगाने पर भी रह ही जाते हैं। यह Cleaning Robot Price में काफी अफॉर्डेबल है, जिसकी 5200 mAh की बैटरी आपको 180 मिनट का लांग रन टाइम देती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- ब्लैक
    • वजन-5.24 Kilograms
    • वोल्टेज-220 Volts (DC)
    • डायमैंशन- 35L x 35W x 9.6H cm

    क्यों खरीदें?

    • पावरफुल सक्शन
    • 2691 sq.ft. एरिया कवरेज
    • 4 क्लीनिंग मोड्स

    क्यों ना खरीदें?

    • लेने में कोई दिक्कत नहीं है।

    4. Haier PROBOT-DTX Robotic Vacuum Cleaner for Home

    हायर का यह एक एडवांस्ड रोबोट वैक्यूम क्लीनर है, जो आपकी रोजमर्रा की सफाई को आसान और स्मार्ट बनाता है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में 5th जनरेशन लेजर नेविगेशन टेक्वनोलॉजी है, जो आपके घर की स्कैनिंग और मैपिंग कर हर कोने की बेहतरीन सफाई सुनिश्चित करती है। इस क्लीनिंग रोबोट में मल्टी-फ्लोर क्लीनिंग की सुविधा भी दी गई है, जिसके चलते यह 5 फ्लोर तक के मैप्स को स्टोर कर सकता है, जो कि इसे बड़े घरों और ऑफिस स्पेस की सफाई के लिए एक परफेक्ट विकल्प बनता है। 

    इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर की 5000PA तक की सक्शन पावर और S+Y मॉपिंग टेक्नोलॉजी, चाहे धूल हो, बाल हों या जिद्दी दाग सब कुछ अच्छे से साफ करती है। इसमें दी गई 3200mAh की बैटरी इस वैक्यूम क्लीनर को 120 मिनट तक नॉन स्टॉप चलने की ताकत देती है, और इसका स्लिम डिजाइन इसे फर्नीचर के नीचे भी सफाई करने में सक्षम बनाता है। स्मार्ट सेंसर तकनीक से लैस यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर फर्नीचर और दीवारों से टकराने से भी खुद को बचा सकता है।

    Haier Vacuum Cleaner के स्पेसिफिकेशन

    • फिल्टर टाइप- स्पांज 
    • बैटरी लाइफ- ‎2 Hours
    • वोल्टेज- 33 Volts
    • कैपेसिटी- ‎550 मिलीलीचर
    • कंट्रोल मैथड- वॉयस

    क्यों खरीदें?

    • एंटी कोलीजन फीचर
    • ऑटो मॉप वाशिंग
    • एंटी फॉल टेक्नोलॉजी

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं। 

    5. Eureka Forbes Robo Vac Vacuum Cleaning Robot   

    यूरेका फॉर्ब्स ब्रांड का यह स्मार्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके साफ-सफाई की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। GYRO 2.0 नेविगेशन टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा, यह वैक्यूम क्लीनर आपके घर के हर कोने में अच्छे से सफाई करता है। चाहे आपको टाइल, लकड़ी या कारपेट किसी भी तरह के फ्लोर की सफाई करनी हो आप इस Cleaning Robot का इस्केमाल कर सकते हैं। इसका कस्टुमाइज़ेबल क्लीन असिस्ट आपको साफ-सफाई का पूरा कंट्रोल देता है, जिससे आप समय तय कर सकते हैं, कमरे चुन सकते हैं और कौन-से हिस्से में कब सफाई हो ये सब कुछ अपनी सुविधा के हिसाब से सुनिश्चित कर सकते हैं। 

    इसकी 2700 Pa की जबरदस्त सक्शन पावर और 3200mAh की लांग लास्टिंग बैटरी की मदद से आप 3 घंटे तक लगातार घर की साफ-सफाई करवा सकेंगे। इसकी 3S मॉपिंग टेक्नोलॉजी आपके फर्श की चमक को बरकरार रखते हुए, खरोंच से बचाएगी। साथ ही इसमें आपको नॉइसलेस ऑपरेशन मिलेगा। अपनी Pet Pro टेक्नोलॉजी की मदद से यह क्लीनिंग रोबोट पालतू जानवरों के बाल और डस्ट को आसानी से उठा लेता है, जिससे आपका घर साफ और स्वस्थ बना रहता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर-  ब्लैक
    • वजन- 3 kg 200 g
    • वोल्टेज-‎240 Volts
    • डायमैंशन-‎34.5L x 34.5W x 7.9H सेंटीमीटर

    क्यों खरीदें?

    • सेफ्टी सेंसर्स
    • 2700 pa का सक्शन पावर
    • स्मार्टफोन कंपैटिबल

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं।

    6. ILIFE V3s Max Robotic Vacuum Cleaner  

    आईलाइफ का यह रोबोट वैक्यून क्लीनर घर को साफ और स्वच्छ रखने का बेहतरीन ऑप्शन है वो भी बिना किसी मेहनत के। इस क्लीनिंग रोबोट को खासतौर से इंडियन फ्लोर्स के लिए डिज़ाइन किया गया। यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर डस्ट, हेयर्स, और स्मॉल पार्टिकल्स को आसानी से उठा लेता है। इसमें 40 दिनों की डस्ट स्टोरेज बैग और वॉशेबल डस्टबिन के साथ 3000Pa की सक्शन पावर है, जो हर तरह के फर्श जैसे हार्ड फ्लोर, टाइल्स, ग्रेनाइट, कारपेट, और सीमेंटेड फ्लोरिंग पर बेहतरीन काम करती है। पालतू जानवरों के बालों के लिए भी यह परफेक्ट है।

    आईलाइफ के इस Vacuum Cleaning Robot को आप रिमोट कंट्रोल, ऐप, या Alexa और गूगल होम के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें पाथ पैटर्न, एज पैटर्न, स्पॉट मोड जैसे तीन क्लीनिंग मोड्स भी हैं, जो घर के हर कोने और हिस्से की सफाई को आसान बनाते हैं। इसके एंटी-कॉलिज़न और एंटी-ड्रॉपिंग सेंसर इसे सुरक्षित रखते हैं, जबकि साइड ब्रश और डस्ट और मॉप टैंक इसे और भी यूज़फुल बनाते हैं। Wi-Fi की कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह वैक्यूम क्लीनर 2000 स्क्वायर फीट तक के घर को बिना किसी परेशानी के साफ करता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर-पर्पल
    • वजन- 3 kg 940 g
    • वोल्टेज-240 Volts
    • डायमैंशन-33L x 33W x 8.1Hcm

    क्यों खरीदें?

    • बंपर सेंसर्स
    • डस्ट टैंक
    • मल्टिपल क्लीनिंग मोड्स

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है। 

    FAQ:क्लीनिंग रोबोट्स फॉर होम से जुड़े यूजर्स के सवाल

    1. क्लीनिंग रोबोट क्या करता है?

    Cleaning Robots घरों और व्यावसायिक स्थानों दोनों में सफाई का काम करता है, जैसे वैक्यूमिंग एंड मॉपिंग। ये लिथियम-आयन बैटरी का यूज़ करके खुद को शक्ति प्रदान करते हैं, और कुछ प्रीमियम मॉडल 120 मिनट से भी ज्यादा तक का रन टाइम दे सकते हैं । ज्यादातर रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर एक या दो स्पिनिंग ब्रश के साथ-साथ एक रोलिंग ब्रश का यूज़ करते हैं।

    2. सफाई रोबोट क्या है?

    रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ने घरों व कार्यालयों को साफ करने के लिए मिल रही बढ़िया तकनीक युक्त मशीन है। ये Robot Vacuum Cleaner फर्श, कार्पेट से लेकर अन्य चीजें साफ करने के लिए कॉम्पैक्ट डिवाइस के रूप में आ रहा है।

    3. सफाई रोबोट कैसे काम करता है?

    इन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में आपको बस टाइम सेट करना है और ये फट से घर में झाड़ू-पोछा लगा देंगे। इनको यूज करना बहुत ही आसान है। ये Vacuum Cleaner Robotic इंटिलेजेंट मैपिंग के साथ आते हैं, जो अच्छे तरीके से नेविगेट होते हैं। एक टच पर ऑपरेट होने वाले इन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर के फीचर बहुत ही एडवांस होते हैं।

    4. क्या ऐसे रोबोट हैं जो सफाई कर सकते हैं?

    हां, ऐसे कई Robot Vacuum Cleaner आते हैं, जिसमें इकोवाक्स डीबोट टी10 ओमनी एआई का नाम भी शामिल है, यह संचालित रोबोट वैक्यूम क्लीनर होते हैं, जो मोबाइल में मिलने वाले स्मार्ट एप के जरिए ऑपरेट होते हैं व इनसे आप बिना ज्यादा मेहनत किए घर की साफ-सफाई करवा सकते हैं।

    Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है।  यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।