Teachers Day 2023: टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस के बारे में कौन नहीं जानता है? देश के कोने-कोने में शिक्षक दिवस मनाया जाता है (Teacher Day Kab Hai)। इस दिन को हम हर साल 5 सितंबर को मनाते हैं। शिक्षक उस नींव की भांति होता है, जिस पर विद्यार्थी का सफलता रूपी महल खड़ा होता है। हर सख्स ने विद्यार्थी जीवन के पढ़ाव को पार किया है और वह जानता है कि टीचर का उसके जीवन में क्या योगदान है। शिक्षकों के सम्मान में Teachers Day Celebration का आयोजन किया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। हर दिन एक अपनी खास पहचान रखता है और हर दिन का अपना एक इतिहास होता है।
हर देश में शिक्षक दिवस अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। जैसे यूएस में मई के पहले हफ्ते के पहले मंगलवार को मनाया जाता है। थाइलैंड में 16 जनवरी को, ईरान में 2 मई को और टर्की में 24 नवंबर को और मलेशिया में 16 मई को Teacher Day मनाते हैं। वहीं हमारा पडोसी चीन 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है। विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। दरअसल हर किसी के जीवन में आगे बढ़ने और जीवन को सफल बनाने में एक गुरू का हाथ होता है। टीचर मतलब गुरू की महानता का एक श्लोक आज भी काफी फेमस है, जो निम्न है-:
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काकूं लागूं पॉंय।
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो मिलाय।।
इसका अर्थ कबीरदास जी करते हैं कि जब आपके सामने गुरू और भगवान दोनों ही खड़े हों, तो आप सबसे पहले किसे प्रणाम करेंगे। गुरू ही आपको भगवान तक पहुंचाने का मार्ग दिखाएंगे, तो गुरू को ही सबसे पहले प्रणाम करना चाहिए।
शिक्षक दिवस क्या है?
शिक्षक अपने स्टूडेंट्स को सही रास्ता दिखाता है और मार्गदर्शन करता है। टीचर्स हमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान से परिचित कराते हैं, बल्कि आने वाली चुनौतियों से प्रेक्टिकली कैसे निपटना है, के बारे में भी जानकारी देते हैं। Teachers Day In India एक त्योहार की तरह शिक्षण संस्थानों में मनाया जाता है। हमारे आस-पास कई तरह के लोग होते हैं, जिनसे हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिलता ही रहता है। घर में माता-पिता, बडे़, बुजुर्ग, पडोसी और दोस्त भी हमारे अच्छे शिक्षक होते हैं, क्योंकि हमें इनसे कुछ ना कुछ सीखने को मिलता ही रहता है।
टीचर्स डे 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं?
कई लोगों के मन में सवाल आता है, कि इसी दिन Teachers Day क्यों मनाया जाता है? दरअसल इस दिन सन् 1888 को स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरूमनी गांव में हुआ था। वे दूसरे President होने के अलावा पहले उपराष्ट्रपति, दार्शनिक, भारत रत्न विभूषित (Bharat Ratna), भारतीय संस्कृति के संवाहक और विद्वान शिक्षक थे। उनका मानना था कि शिक्षा के प्रति सबको समर्पित रहना चाहिए। साथ ही निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए।
ऐसा बताया जाता है कि एक बार उनके शिष्यों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की। इसे लेकर जब वे डॉ. राधाकृष्णन के पास पहुंचे तब उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की अपेक्षा शिक्षक दिवस (Teachers Day Celebration) के रूप में मनाया जाए तो मुझे अच्छा लगेगा। इसके बाद से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 ई. में मनाया गया था।
Teachers day 2023: इन गिफ्ट को देकर करें शिक्षक का सम्मान
टीचर्स डे के अवसर पर कई तरह के Teachers Day Quotes और गिफ्ट से अपने टीचर का सम्मान करते हैं। टीचर्स डे पर आप अपने अध्यापक को पेन, डायरी, कप और जो आपके लिए उचित लगे वो गिफ्ट कर सकते हैं। यहां पर टीचर्स के लिए दिए जाने वाले गिफ्ट के बारे में जानकारी दी गई है। Teachers Day In India की देश में काफी धूम रहती है। इसी कारण से स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर को कई तरह के गिफ्ट देते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं।
1. Tuelip Trophy Gift for World's Best Teacher
अगर आप अपने टीचर को ट्रॉफी से सम्मानित करना चाहते हैं, तो यह ट्रॉफी आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। यह हाई क्वालिटी प्रिंटेड ट्राफी है, जो काफी स्टाइलिश लुक में आपके लिए मिल रही है। Tuelip Trophy Gift for Teacher में आपके लिए गोल्ड प्लेट लगी हुई है, जो काफी अट्रेक्टिव दिखती है।
वहीं यह ट्रॉफी मैटेलिक फाइवर की बनी हुई है, जो इसे काफी मजबूती प्रदान करती है। इसके अलावा इस ट्रॉफी पर जबरदस्त Teachers Day Quotes भी दिया गया है, जो सभी को मोटिवेट भी करता है। आपको इस गिफ्ट को जरूर सेलेक्ट करना चाहिए। Teachers Day Gift Price: Rs 259.
2. Simply Adbhut Best Teacher Photo Frame
टीचर्स डे पर आप अपने टीचर्स को फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसे आप टेबल पर रख सकते हैं, जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है। वहीं Best Teacher Photo Frame में टीचर की फोटो लगाने की जगह भी दी गई है।
यह फोटो फ्रेम आयताकार साइज में आपके लिए मिल रहा है। लकड़ी का यह फोटोफ्रेम शिक्षकों के लिए आभार व्यक्त करने और प्रशंसा करने का एक बढ़िया तरीका है। Teachers Day Gift Price: Rs 474.
3. DAYS Thank You Teacher Mug
टीचर्स डे के शुभ अवसर पर छात्र अपने शिक्षक को मोटिवेशनल विचार वाला यह मग गिफ्ट कर सकते हैं। यह मग सफेद कलर में आपके लिए मिल रहा है। इस Teacher Mug को फ्रीजर सेफ और माइक्रोवेब सेफ फीचर के तौर बनाया गया है। इस मग में आप चाय, कॉफी और गर्म तरल पदार्थ का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस मग को गिफ्ट करने पर आपके टीचर काफी खुश हो जाएंगे। Teachers Day 2023 में मग देने का ट्रेंड भी काफी चलन में हैं। इसे आप किसी के जन्मदिन, एनीवर्सरी, फेस्टिवल, पार्टी, इवेंट और थैंक्स गिविंग के तौर पर भी दे सकते हैं। Teacher Day Gift Price: 299.
4. Teacher's Day Gifts Handmade Wooden Pen
लकड़ी के बॉक्स के साथ पेन को आप टीचर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं। ब्राउन कलर का यह काफी स्टाइलिश लुक में आपके लिए मिल रहा है। साथ ही Handmade Wooden Pen के साथ त्रिभुजाकार में लकड़ी का पेन केस मिल रहा है, जिस पर यह पेन लगा रहेगा।
टीचर्स डे पर गिफ्ट के तौर पर यह बहुत ही अच्छा विकल्प है, क्योंकि एक पेन की कीमत टीचर से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है। Teachers Day Gift Price: Rs 399.
5. Teacher Day wood photo frame
टीचर को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यह लकड़ी का फोटो फ्रेम भी काफी आकर्षक है। यह फोटो फ्रेम आयताकार शेप और ब्राउन कलर में आपके लिए मिल रहा है। Wood Photo Frame आपको साफ और बेहतरीन लुक में मिल रहा है। यह फ्रेम ग्राहकों के लिए अलग-अलग साइज में मिल जाएगा।
वहीं इस पर मोटिवेशनल Teachers Day Quotes भी लिखा मिल जाएगा, जो एक यादगार पलों में से एक हो सकता है। यह फोटो फ्रेम साइज में भी एकदम फिट बैठता है, जिसे आप टेबल या अलमारी में कहीं भी रख सकते हैं। Teachers Day Gift Price: Rs 389.
Image Credit: Freepik
Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।