जूतों की मार्केट में तहलका मचाने आ गए हैं कोल हान के ब्रांडेड शूज जिनके प्रिमियम डिजाइन देख लोगों के बीच बढ़ती जा रही है इन्हें खरीदने की डिमांड। अगर आप भी वहीं पुराने ब्रांड के जूते अभी तक पहन रहे हैं व उनके डिजाइन ऑन लूप पर रिपीट होते देख बोर हो गए हैं तो अब वक्त आ गया है Footwear मार्केट के वक्त, हालात और जज्बात तीनों बदलने का और कोल हान ब्रांड के इन डिजाइनर शूज को टक्कर देने वाले जूतों को ट्राई करने का।
अब यह बात तो जग जाहिर है कि लड़कों को फुटवेयर खास कर की जूतों से कितना लगाव होता है। लड़के किसी भी चीज से कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं मगर बात अगर जूतों की हो तो कॉम्प्रोमाइज करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं हो सकता है। ऐसे ही क्लासी और लग्जूरियस लाइफ जीने वालों के लिए अमेरिकी ब्रांड कोल हान के ये लेटेस्ट Shoes For Men का कलेक्शन एकदम राइट चॉइस है, जो कि उनकी पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा इन्हैंस कर देगा।
Cole Haan Shoes For Men के लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे यहां।
अगर आपको लेटेस्ट और ब्रांड न्यू फैशन में आए फुटवियर का कलेक्शन चाहिए तो आपको एक नजर कोल हान शूज पर डालनी चाहिए जो कि आपको बहुत ही स्टाइलिश और कूल लुक देंगे। कोल हान ब्रांड के ये Men Shoes आपको बूट्स, स्नीकर्स, कैजुअल, फॉर्मल जैसे ऑप्शन में मिल जाएंगे। ये जूते लेटेस्ट डिजाइन में आते हैं व आपको पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल और लाइट महसूस होंगे।
1. Cole Haan Men Shoes Morris Plain Ox:British Tan Oxford
इस लिस्ट में सबसे पहले शामिल कोल हान का यह ब्रिटिश टैन शूज ब्लैक कलर में आता है। अगर आप एक प्रोफेशनल हैं या फिर आप अपने बॉस या बिजनेस पार्टनर को कुछ अच्छा गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो यह कोल हान शूज अच्छा ऑप्शन है। यह कोल्हान के फॉर्मल शूज है जो कि आप बिजनेस मीटिंग, बिजनेस ट्रिप या फिर रोजाना ऑफिस भी पहनकर जा सकते हैं।
यह Colehaan Shoes काफी लाइटवेट है और वाटर रेसिस्टेंट नहीं है। इस कोल हान शूज में रबड़ का सोल मैटेरियल दिया गया है। वहीं इन जूतों का लेस स्टाइल कैजुअल है। यह कोल हान शूज का वेट सिर्फ 907 ग्राम है जिन्हें पहनकर आपको वाक करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। Cole Haan Shoes Price : ₹ 9,999
2. Colehaan Shoes Grand Crosscourt Suede Sneakers
कोलहान के यह शूज आपको स्नीकर स्टाइल में मिल रहे हैं। अगर आप भी स्नीकर्स पहनना पसंद करते हैं तो आपको यह कोल हान शूज बेहद पसंद आएंगे। कोलहान के यह शूज टैन शेड में आते हैं जो कि आपको बहद कूल और फंकी लुक देंगे। आप इन कोल हान Shoes For Men को आप डेनिम जींस के साथ कैरी कर सकते हैं। यह कोलहान शूज वाटर रेसिस्टेंट नहीं है व इनकी सोल काफी मजबूत है जो कि रबड़ मैटेरियल से बनाई गई है।
यह जूते ग्रांड 360 डिजाइन के साथ आते हैं व इनमें आपको बढ़िया कंफर्ट महसूस होगा। यह कोलहान शूज इंजेक्शन मोल्डेड आउटसोल के साथ आते हैं जिनमें आपको हील नहीं मिलेगी। वहीं यह जूते काफी लाइटवेट भी है जिनका वजन मात्र 221 ग्राम है। Cole Haan Shoes Price : ₹13,397
3. Cole Haan Men Shoes Keaton Hiker WP II
अगर आपको बूट्स पसंद है तो आपको आलतू-फालतू ब्रांड्स पर पैसा लगाने की बजाए एक नजर कोल हान के इन ब्लैक बूट्स पर डालनी चाहिए जो कि आपको मिलिट्री स्टाइल शूज से मिलते जुलते नजर आएंगे। यह कोल हान शूज लैदर मैटेरियल से बनाए गए हैं, जो कि काफी मजबूत है। यह Cole Haan Shoes 5.5 इंच की शाफ्ट हाइट में आते हैं। वहीं इन कोल हान बूट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जूते वाटर रेसिस्टेंट है।
इन कोलहान बूट्स का टो स्टाइल राउंड है। कोल हान के इन जूतों की सोल रबड़ मैटेरियल से बनाए गए हैं, जिनसे इनकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है। यह कोल हान शूज दिखने में बेहद क्लासी लगते हैं। वहीं बात करें इनके वजन की तो वो 821 ग्राम है। Cole Haan Shoes Price : ₹11,999
और पढ़ें: Sparx Running Shoes For Men: चीते सी रफ्तार पैरों में महसूस करेंगे, इन जूतों को पहनकर
4. Colehaan Shoes Grand+ Dress Wing Tip Oxford
अगर आप डेली ऑफिस वियर में पहनने के लिए स्टाइलिश और क्लासी शूज लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक नजर कोलहान के इन फॉर्मल शूज पर डालनी चाहिए जो कि आपको ब्रिटिश टैन जिसे आप ब्राउन कलर भी कह सकते हैं उनमें मिल रहे हैं। यह कोल हान Shoes For Men लेस अप क्लोजर टाइर के साथ आते हैं, जिन्हें आप फॉर्मल्स के अलावा एथनिक आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकते हैं।
इन कोल हान फॉर्मल शूज की आउटर लेयर लैदर मैटेरियल से बनी है जो कि काफी मजबूत है। वहीं यह जूते काफी लाइटवेट भी हैं, जिन्हें पहनकर आप आसानी से ऑफिस, कॉलेज कहीं भी जा सकते हैं। Cole Haan Shoes Price : ₹8999
और पढ़ें: Nike Shoes Price 2,000 to 5,000 के लेटेस्ट ऑप्शन मिलेंगे यहां, ऐसे वैसे नहीं ये हैं टॉप क्लास माल
5. Cole Haan Men Shoes Bernard Chelsea Boot
कोलहान के यह शूज आपको बूट स्टाइल में मिल रहे हैं। यह बूट्स ब्राउन कलर में आता है जो कि आपको देखने में बेहद स्टाइलिश लगेंगे। यह कोल हान शूज का डिजाइन अगर आपको पसंद आ रहा है तो इसमें आपको ब्लैक कलर ऑप्शन भी मिल जाएगा। यह कोलहान Men Shoes राउंड टो स्टाइल में आते हैं जो कि इसके लुक को कॉम्प्लमेंट कर रहा है।
वहीं बात करें इन कोल हान बूट्स के मैटेरियल की तो इन्हें बनाने में लैदर मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह कोल हान बूट्स एंकल की शाफ्ट हाइट में आते हैं, जिन्हें पहनकर आप जंगल सफारी जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं, ये आपको काओ बॉय लुक देंगे। Cole Haan Shoes Price : ₹9999
Cole Haan Shoes For Men के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।