Beach Footwear For Women: हम में से ज्यादातर लोग अभी से गर्मियों की छुट्टी का प्लान करने लगे हैं और गर्मियों में लोगों की पसंदीदी डेस्टिनेशन बीच होती है, जहां पर समुद्र के किनारे पर वो चिल कर सकें। ऐसे में अगर आपने भी बीच पर एंजॉय करने का प्लान कर लिया है तो आपके बीच स्टाइल में लुक का तड़का लगाने के लिए ये Beach Footwear के ऑप्शन जरूर देख लीजिए। इन फुटवियर को पहनने के बाद आपका बीच लुक बेहद स्टाइलिश लगने वाला है और साथ ही कंफर्ट के मामले में भी ये फुटवियर एक नंबर हैं। यहां पर हम आपको अमेजन पर मिल रही बेहद सस्ती और स्टाइलिश बीच फुटवियर के ऑप्शन दे रहे हैं, जो समुद्र किनारे ना तो फिसलेंगी और ना ही इन्हें पहनकर आपके पैर दुखने वाले हैं। ये सभी फुटवियर आपके बजट में फिट रहने के साथ ही आपके लुक को भी इनहेंस करेंगी, जिससे आप अपने बीच लुक की फोटो सोशल मीडिया पर अपडेट करके तहलका मचा सकती हैं।
कभी भी घूमने जाने से पहले हमें सबसे ज्यादा मेहनत अपने लुक के लिए करनी पड़ती है क्योंकि हमें आउटफिट से लेकर फुटवियर तक हर एक चीज के बारे में ख्याल रखना पड़ता है, जो हमारे लिए स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल भी रहें। अगर आप भी अपने लिए ऐसी ही Footwear की तलाश कर रही हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। आज यहां पर आपको बेस्ट बीच फुटवियर के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जहां से आप अपनी बीच ट्रिप के लिए एक परफेक्ट फुटवियर सेलेक्ट कर सकती हैं। यहां पर आपको फैंसी से लेकर फैशनेबल हर तरह के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं।
Beach Footwear For Women: इन फुटवियर से बीच ट्रिप बनेंगी आरामदायक और स्टाइलिश
अगर आप एक ऐसी महिला हैं जिन्हें स्टाइल के साथ- साथ कंफर्ट का भी खास ख्याल रहता है तो ये फुटवियर आपके लिए परफेक्ट रहने वाली है। इन Footwear For Women का डिजाइनर और अट्रैक्टिव लुक आपके स्टाइल को इनहेंस करता हैं तो वहीं इनकी क्वालिटी और पैटर्न आपको कंफर्टेबल फील देती है। अब अगर आपने अपनी अपकमिंग बीच ट्रिप की सारी प्लानिंग कर ली है लेकिन फुटवियर्स को लेकर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो आपको इन ब्रांडेड फुटवियर के ऑप्शन जरूर देखने चाहिए। तो चलिए देखते हैं इनके ऑप्शन और प्राइस ताकि इन्हें पहनकर आप भी एक अट्रैक्टिव बीच लुक पा सकें।
1. Crocs Women's Sandal Slipper
क्रॉक्स ब्रांड की स्लीपर्स को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि ये बढ़िया और लॉन्ग लास्टिंग क्वालिटी के साथ आती हैं। ऐसे में अपनी अगली बीच ट्रिप के लिए आप भी इस Casual Footwear को सेलेक्ट कर सकती हैं। यह एक फ्लैट हील के साथ आने वाली स्लीपर है, जिसके तलवे में आपको फिसलने से बचाने के लिए जिग- जैग पैटर्न मिल रहा है।
इस क्रॉक्स स्लीपर में आपको एंकल स्ट्रैप स्टाइल मिल रहा है, जो इस पैरों से बार- बार निकलने से बचाता है। इसके साथ ही यह बीच स्लीपर आपको कई रंग में मिल जाती है, जिसमें बीच के लिए परफेक्ट रहने वाले नियॉन कलर्स भी आपको मिल रहे हैं। यह स्लीपर आपको वॉट रेसिस्टेंट लेवल के साथ मिलती है, जिससे समुद्र किनारे पानी से भीगने पर भी यह खराब नहीं होगी। Women Footwear Price: Rs 1,697
2. United Colors Of Benetton Women's Slipper
यह ब्रांड कपड़ों से लेकर फुटवियर तक सबमें बेहतर माना जाता है क्योंकि यह ब्रांड अपनी क्वालिटी के साथ कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करता है। इस ब्रांडेड Beach Style फुटवियर में आपके लुक को इनहेंस करने के लिए परफेक्ट फ्लोरल प्रिंटेड स्लीपर स्ट्रैप दी गई हैं। इसके साथ ही ये स्लीपर फ्लैट हील और स्लिप ऑन क्लोजर के साथ आ रही है, जो आपके लिए बेहद कंफर्टेबल रहने वाली हैं।
इस स्लीपर में आपको मल्टीपल साइज ऑप्शन के साथ ही 2 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिनमें से एक कलर ग्रीन और दूसरा ब्राउन रहने वाला है। इन स्लीपर को पहनकर आप अपने बीच लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं क्योंकि थॉन्ग स्टाइल का फैब्रिक के साथ फैशनेबल स्ट्रैप मिल रहा है। यह एक वॉटर रेसिस्टेंट स्लीपर है, जो पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होती है और ना ही स्लिप करती है। Women Footwear Price: Rs 812
3. Solethreads Cherry Women Slippers
इस ब्रांड की स्लीपर भी काफी अच्छी और लॉन्ग लास्टिंग क्वालिटी के साथ आती हैं, जिनमें आपको लुक और कंफर्ट दोनों एक साथ मिल जाता है। इन Beach Footwear में आपको हाई क्वालिटी का वाटर रेसिस्टेंट मैटेरियल मिल रहा है, जो स्लीपर पर पानी नहीं रूकने देता है और साथ ही स्लीपर जल्दी सूख भी जाती है। यह एक फ्लिप- फ्लॉप स्टाइल की स्लीपर हैं, जो आपके अट्रैक्टिव लुक के साथ ही शानदार कंफर्ट भी देती हैं।
बीच स्टाइल के लिए परफेक्ट रहने वाली ये स्लीपर आपको फ्लैट हील के साथ मिल रही हैं वहीं इनमें आपको तीन कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं। आपको एक कंफर्टेबल वियर देने के लिए आपको इन स्लीपर में फुटबेड मिल जाता है और साथ ही ये स्लीपर कई साइज ऑप्शन में मौजूद हैं, जहां से आप अपना परफेक्ट साइज सेलेक्ट कर सकती हैं। इसमें स्लिप ऑन क्लोजर भी मिल रहा है। Women Footwear Price: Rs 649
यह भी पढ़ें: चीते सी रफ्तार पैरों में महसूस करेंगे, इन Sparx Running Shoes को पहनकर, जो स्टाइल में हैं बेस्ट| पार्टी के लिए बेस्ट हैं Stilletto Heels For Women, पैरों को कंफर्ट के साथ देंगी स्टाइलिश लुक
4. Solethreads Yoga Sandals
सोलथ्रेड ब्रांड के साथ ही आने वाली ये स्लीपर आपको फैशनेबल लुक और स्टाइल के साथ मिल रही हैं, जिसमें आपको अपने कंफर्ट से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा। इन Footwear For Women में आपको ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें आपको अलग- अलग साइज ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसके साथ ही ये स्लीपर फ्लिप फ्लॉप स्टाइल में आ रही हैं।
इन सोलथ्रेड स्लीपर में आपको स्लिंगबैक टाइप का स्ट्रैप मिल रहा है, जिस पर आपको डिजाइनर लुक के लिए स्टोन लगाकर दिए जा रहे हैं। वहीं इस फ्लैट हील और स्लिप ऑन क्लोजर मिल जाता है, जो इस स्लीपर को कंफर्टेबल बना रहा है। यह ब्रांडेड स्लीपर कंफर्टेबल और वॉट फ्रेंडली स्लीपर है, जो समुद्र किनारे बार- बार पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होती है। Women Footwear Price: Rs 649
5. YOHO Tropica Printed Women Slides
मल्टीपल साइज और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में आ रहीं ये स्लीपर गर्मियों और बीच लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाली हैं क्योंकि इनमें मिलने वाले कलर और प्रिंट बेहद शानदार है। ये Casual Footwear स्लाइड स्टाइल में आ रही हैं, जिन्हें पहनना और निकालना आपके लिए काफी आसान रहेगा। इसके साथ ही इनमें आपको सिंगल स्ट्रैप मिल रहा है, जिस पर आफको फंकी कलर प्रिंट मिल जाता है।
यह कैजुअल स्लीपर हाई क्वालिटी वाले ब्लेंड EVA मैटेरियल के साथ आती है, जिसकी वजह से आपको सुपर कंफर्ट और लॉन्ग लास्टिंग लाइफ मिलती है। इस कंफर्टेबल स्लीपर में आपको एंटी स्किड सोल मिल रहा है, जो आपको स्लिप होने बचाता है। फ्लैट हील के साथ आने वाली ये स्लीपर वॉटर प्रूफ मैटेरियल के साथ आ रही हैं, जो कितनी भी बार पानी में भीगने से खराब नहीं होती हैं। Women Footwear Price: Rs 749
Beach Footwear For Women के और विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।