Amazon Prime Membership क्या है, जानिए इसके Subscription, फीस और फायदे की पूरी जानकारी

    Amazon Prime Membership: अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के बारे में कौन नहीं जानता है। इसका फायदा कई लोग ले रहे हैं। मेंबरशिप लेने का तरीका, फीस और फायदों के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है। 

    Pushpendra Kumar
    Amazon Prime Membership

    Amazon Prime Membership: आज के जमाने में हर इंसान के पास एक स्मार्टफोन है और वह कई चीजों से अपडेट भी रहता है। बदलते जमाने के हिसाब से एंटरटेनमेंट का तरीका भी बदला है। लोग अब टॉकीज में जाने की अपेक्षा मोबाइल पर ही मनोरंजन लेने में ज्यादा रुचि रखने लगे हैं। मोबाइल और स्मार्ट टीवी ने थियेटर को कहीं ना कहीं नुकसान भी काफी पहुंचाया है। आप सबने ओटीटी प्लेटफार्म का नाम तो सुना ही होगा। इनमें जी फाइव, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जियो सिनेमा आदि शामिल हैं। 

    वहीं इन सबमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय अमेजन प्राइम के बारे में कैसे भूल सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि अमेजन प्राइम मेंबरशिप कैसे इस्तेमाल किया जाता है? Amazon Prime Membership लेने से केवल आप मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहते हैं, बल्कि यह आपको कई तरह के फायदे भी दे सकती है। अमेजन का व्यापार पूरी दुनिया में फैला हुआ है, साथ ही भारत में यह Amazon.in के नाम से बिजनेस करती है। 

    Amazon Prime Membership क्या है?

    आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो Amazon का नाम कौन नहीं जानता हो। यह दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce Website है, जहां से आप ऑनलाइन शापिंग करते हैं। इस अमेरिकन इंटरनेशनल कंपनी ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बना के रखी है। यह कंपनी अपने कस्टमर के लिए समय-समय पर Amazon Prime day sale और Amazon Sale को आयोजित करती है। बता दें कि अमेजन प्राइम एक प्रामियम सर्विस है, जिसमें ग्राहकों के लिए फिल्म, टीवी शो, म्यूजिक, वेबसीरीज देखने के लिए यूजर को सबसे पहले सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। 

    इन प्रोग्राम को आप मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर भी देख सकते हैं। इस OTT प्लेटफार्म पर पाताललोक, The Family Man जैसी जबरदस्त वेबसीरीज उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को अलग-अलग भाषा के हिसाब से भी कंटेंट इसमें मिल जाता है। वहीं Amazon की तरह से Prime Sale लगाई जाती है, जिसका लाभ सिर्फ प्रीमियम मेंबर ही ले सकते हैं। इस प्रामियम सेल में अमेजन पर मौजूद कई सारे प्रोडक्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिलता है, जिसका फायदा ग्राहकों को मिलता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो Amazon Prime Membership लेने से कई सारे फायदे आपके लिए मिल जाते हैं। 

    Amazon Prime Membership पर मिलने वाले फायदे ?

    अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद कस्टमर के लिए एंटरटेनमेंट का दरवाजा तो खुलता ही है, इसके अलावा अगर कोई यूजर Amazon App से खरीददारी करता है, तो उसे प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट भी मिलता है। वहीं अमेजन प्राइम मेंबर होने के नाते आपको प्रोडक्ट खरीदने पर Shipping Charge और Delivery Charge भी नहीं देना पड़ता है। साथ ही आपके लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल भी मिल रहा है।

    इस फ्री ट्रायल को महीना पूरा होने से पहले कैंसिल करना होता है, नहीं तो अकाउंट से अपने आप प्राइम चार्ज लग जाता है। इस अमेजन प्राइम मेंबरशिप में आपके लिए वन डे, डिलीवरी, टू डे डिलीवरी का ऑप्शन भी है। आप अपने मुताबिक टाइम सेट भी कर सकते हैं। मॉर्निंग और ऑर्डर के दिन डिलीवरी के लिए आपको छोटा सा चार्ज देना पड़ सकता है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप में बताए गए Bank Credit Card से पेमेंट करने पर आपके लिए शानदार कैशबैक भी मिलता है। 

    अन्य लाभ के बारे में जानें-:

    • खरीदा गया प्रोडक्ट एलीजिबल पिन कोड के लिए फ्री नो-रश डिलीवरी और 25 रूपए कैशबैक उठाने के योग्य हो। 
    • आइटम योग्य पिन कोड के लिए उसी दिन और सुबह की डिलीवरी में छूट के लिए एलीजिबल हो सकता है। 
    • प्रोडक्ट की डिलीवरी को ट्रैक कर सकते हैं। 
    • यदि प्रोडक्ट पसंद नहीं आता या खराब निकलता है, तो वापसी केंद्र पर वापस भेज सकते हैं। Amazon.in Replacement Policy.
    • प्रोडक्ट से जुड़ी परेशानियों के लिए Amazon Customer Care पर बात कर सकते हैं। 
    • Cash On Delivery का विकल्प चयन करके डिलीवरी के वक्त भुगतान कर सकते हैं। डिलीवरी भुगतान के बारे में जानें।
    • भुगतान के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीओडी और UPI जैसे विकल्पों का चयन कर सकते हैं। 
    • ग्राहकों को प्रोडक्ट किश्तों में भी उपलब्ध हो सकता है। 

    Amazon Prime Membership में कितना खर्च आता है?

    अमेजन प्राइम मेंबरशिप को जब आप लेते हैं, तो पहले एक महीने के लिए यह ट्रायल के तौर पर फ्री मिल जाता है। इसके बाद आपको कुच चार्ज देना पड़ता है। Amazon Prime Membership में तीन तरह के प्लान दिए गए हैं। एक साल के लिए आपको इसमें 1499 रूपए, एक महीने के लिए 299 और तीन महीने के लिए 599 रुपए का पेमेंट करना होगा। इसके अलावा यूजर के लिए 999 रूपए में Prime Lite प्लान भी ले सकते हैं। हालांकि प्राइम लाइट मेंबर को ऑर्डर के दिन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलता है। 

    Amazon Prime Membership कैसे लें?

    कोई भी यूजर अमेजन प्राइम की सदस्याता मेंबरशिप के लिए आपको Amazon.in पर जाना होगा। फिर अकाउंट एंड लिस्ट वाले ऑप्शन में जाकर Your Prime Membership ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद Join Prime ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ जरूरी जानकारी को डालना पड़ता है। पेमेंट के लिए आपको बैंक कार्ड की डिटेल भी भरनी होगी। आप एक महीने का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं। आपने जो भी प्लान सेलेक्ट किया है, उतनी रकम आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएगी। आप जब चाहें अमेजन प्राइम मेंबरशिप को कैंसिल भी कर सकते हैं। 

    टॉप 5 प्रोडक्ट जो इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में हैं। 

    1. Samsung 27-inch FHD Monitor

    सैमसंग के इस मॉनिटर में यूजर के लिए बेजेल लैस डिजाइन मिल रही है। वहीं 75 हर्ट्ज का दमदार रिफ्रेश रेट आपको इसमें मिल रहा है। यह Samsung Monitor आपके लिए इको लाइट सेंसर के साथ मिल रहा है। वहीं आई सेवर मोड इस मॉनिटर में दिया गया है।

    Samsung  inch FHD Monitor

    यहां देखें

    इसके अलावा फ्लिकर फ्री डिस्प्ले यूजर को दी जा रही है। यह सैमसंग मॉनिटर आपके लिए 5 एमएस का रिस्पॉन्स टाइम प्रदान करता है। Samsung Monitor Price: Rs 11,599.

    2. Urban Terrain Mountain Cycle

    अर्बन टेरेन माउंटेन साइकिल में यूजर के लिए 21 शिमानो गियर दिए गए हैं। यह साइकिल एडल्ट के लिए उपयुक्त है। अर्बन टेरेन साइकिल में तीन महीने का डाइट और फिटनेस प्लान मिल रहा है, जिसे आप कल्सपोर्ट एप पर एक्सेस कर सकते हैं।

    Urban Terrain Mountain Cycle

    यहां देखें

    इस Urban Terrain Mountain Cycle में यूजर के लिए 29 इंच के टायर और डुअल डिस्क ब्रेक मिल रहे हैं। इसकी सीट को आप अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं। एल्यूमीनियम का मजबूत फ्रेम इस साइकिल में लगा हुआ है, जो सालों तक चलती है। Urban Terrain Mountain Cycle Price: Rs 13,499.

    3. RTS Dual USB Universal Travel Adapter

    आरटीएस के इस डुअल यूएसबी ट्रेवल एडॉप्टर में यूजर के लिए सेफ्टी शटर प्रोटेक्ट की सुविधा दी गई है। इस ट्रेवल एडॉप्टर को 150 देशों ने अपनाया है। RTS Dual USB Universal Travel Adapter में पांच इनपुट कनेक्ट हो सकते हैं।

    RTS Dual USB Universal Travel Adapter

    यहां देखें

    इस चार्जर में आपके लिए वॉल सोकेट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिल रही है। वहीं इस एडॉप्टर में आपके लिए यूएसबी पोर्ट और मल्टीटाइप पावर आउटलेट की फैसेलिटी मिल रही है। Travel Adapter Price: Rs 587.

    4. OnePlus Earphones 

    इस इयरफोन में 12.4 एमएम के ड्राइवर्स फिट हैं, जो स्पष्ट ऑडियो प्रदान करते हैं। वहीं वनप्लस इयरफोन में यूजर के लिए 30 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। OnePlus Earphones यूजर को वाटर और पसीना प्रतिरोधी है।

    OnePlus Earphones

    यहां देखें 

    इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है और इसे यूज करना काफी आसान है। वनप्लस इयरफोन को आप मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। Earphones Price: Rs 1,999.

    5. realme narzo

    इस रियलमी नारजो मोबाइल फोन में आपके लिए 6GB रैम और 128GB रोम स्टोरेज दी गई है। यह रियलमी नारजो 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

    realme narzo

    यहां देखें

    इस मोबाइल फोन में आपके लिए 64 मेगापिक्सल का जबरदस्त एआई फीचर वाला कैमरा मिल रहा है, जिससे आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं। realme narzo Mobile Price: Rs 12,999.

    Image Credit: Canava

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    FAQ

    • Amazon Prime Membership क्या है?

      यह अमेजन की प्राइम सर्विस है, जिसमें आपके लिए एंटरटेनमेंट और शॉपिंग करने की छूट दी जाती है।
    • अमेजन प्राइम मेंबरशिप का चार्ज कितना है?

      इसका चार्ज बदलता रहता है। फिलहाल Amazon Prime Membership एक साल के लिए 1499, तीन महीने के लिए 599 रूपए और एक महीने के लिए 299 रूपए पेमेंट करना होगा।
    • क्या अमेजन प्राइम सर्विस सिर्फ भारत में ही लागू है?

      नहीं, Amazon हर देश में अलग-अलग नियमों के मुताबिक Prime Service प्रदान करता है।
    • क्या Amazon Prime पर वेबसीरीज देख सकते हैं?

      हां, इसमें आपके लिए Webseries, मूवी, सीरियल, सॉन्ग और अन्य सुविधाएं मिलती है।