herzindagi

क्यूटनेस से भरी हैं कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की ये दस तस्वीरें

27 सितंबर को डॉटर्स डे स्‍पेशल दिन मनाया गया। इस मौके पर जहां बॉलीवुड सेलेब्‍स ने अपनी-अपनी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब शेयर की, वही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी अपनी बेटी अनायारा की तस्वीर शेयर कर डॉटर्स डे की बधाई दिया। साल 2018 में कपिल शर्मा ने गिन्नी चथरथ से शादी के बधन में बंधे थे। शादी के एक साल बाद उनके घर में एक नन्हीं परी अनायारा आई थी। अनायारा के आने के बाद कपिल और गिन्नी चथरथ समय-समय पर बेटी की तस्वीर शेयर करते रहते हैं। डॉटर्स डे स्‍पेशल के दिन भी अनायारा की तस्वीर शेयर कर कपिल ने सबको बधाई दिया है। कपिल की बेटी की तस्वीर बेहद ही क्यूट लगती है। आज आपको अनायरा की कुछ तस्वीरें दिखने जा रहे हैं।

Sahitya Maurya

Editorial

Updated:- 28 Sep 2020, 18:09 IST

कपिल शर्मा , 'भागवान का शुक्रिया'

Create Image :

20 अगस्त को कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायारा के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है 'मैंने अपनी हाथों में अब तक की सबसे अच्छी चीज पकड़ के रखी है, इस आशीर्वाद के लिए भागवान आपका शुक्रिया'। आगे #टैग अ#नायारा, #डॉटर्स जैसे शब्द भी लिखें हैं।

 

सेल्फी विथ अनायारा

Create Image :

इस तस्वीर को देख कर लगता है की लगभग 1 से 2 महीने से कम की ही है कपिल बेटी अनायारा। बेटी अनायारा के साथ परिवार के कुछ सदस्य हैं जहां कपिल अपनी बेटी के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

अष्टमी स्पेशल

Create Image :

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा "जय माता दी" नवरात्र के पकड़ों में कपिल की बेटी अनायारा बेहद ही क्यूट लग रही हैं। पोस्ट में आगे कपिल ने लिख है '#अष्टमी, डैडीगर्ल।

मीट माई हार्ट

Create Image :

कपिल शर्मा इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है ' मिलिए हमारे दिल के टुकड़े से यानि बेटी अनायारा से'। इस तस्वीर को कपिल ने जनवरी में अपनी बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ही शेयर किया था।

कपिल, गिन्नी और अनायारा

Create Image :

15 जनवरी को बेटी अनायारा की तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने सबका धन्यवाद किया। जन्म के बाद पहली बार कपिल ने अपनी पत्नी और बेटी अनायारा की तस्वीर शेयर की थी। इस तवीर को लगभग 28 लाख के भी अधिक लोगों के लाइक्स एंड कॉमेंट्स किए हैं।

कपिल और अनायारा

Create Image :

ऐसा लग रहा है कपिल अपनी बेटी के लिए बेबी केयर प्रोडक्ट्स हाथों में लिए लिए हैं। इस तस्वीर को उनकी पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर में ऐसा लग रहा जैसे अनायारा भी फोटो शूट करा रही है।  

परिवार के साथ अनायारा

Create Image :

 इस तस्वीर में कपिल और उनकी पति गिन्नी चथरथ के साथ परिवार के सदस्य देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर में कपिल के रिश्तेदार ने बेटी अनायारा को गोद में लिए हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अनायारा लगभग 3 से 4 महीने की है।

सुदेश लहरी और अनायारा

Create Image :

तस्वीर में मशहूर कॉमेडियन और कपिल शर्मा के दोस्त सुदेश लहरी अनायारा को गोद में लिए हुए हैं। अनायारा सोते हुए बेहद ही क्यूट लग रही है। इस तस्वीर को कपिल की पत्नी गिन्नी ने शेयर किया है।

अद्भुत पल अनायारा के साथ

Create Image :

अनायरा की तस्वीर को कपिल की पत्नी गिन्नी ने शेयर करते हु लिखा है ' अद्भुत पल। गिन्नी अनायारा को गोद में लिए हुए कुर्सी पर बैठी है और बगल में उनकी कोई दोस्त अनायारा को गिफ्ट दे रही हैं।

अनायरा, स्लीपिंग टाइम

Create Image :

फोटो में सोते हुए अनायारा बेहद ही क्यूट लग रही हैं। अनायारा के इस तस्वीर को देख कर किसी को भी प्यार हो जायेगा। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनायारा की मां गिन्नी के लिखा है 'स्लीपिंग टाइम'।