27 सितंबर को डॉटर्स डे स्पेशल दिन मनाया गया। इस मौके पर जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी-अपनी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब शेयर की, वही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी अपनी बेटी अनायारा की तस्वीर शेयर कर डॉटर्स डे की बधाई दिया। साल 2018 में कपिल शर्मा ने गिन्नी चथरथ से शादी के बधन में बंधे थे। शादी के एक साल बाद उनके घर में एक नन्हीं परी अनायारा आई थी। अनायारा के आने के बाद कपिल और गिन्नी चथरथ समय-समय पर बेटी की तस्वीर शेयर करते रहते हैं। डॉटर्स डे स्पेशल के दिन भी अनायारा की तस्वीर शेयर कर कपिल ने सबको बधाई दिया है। कपिल की बेटी की तस्वीर बेहद ही क्यूट लगती है। आज आपको अनायरा की कुछ तस्वीरें दिखने जा रहे हैं।
1कपिल शर्मा , 'भागवान का शुक्रिया'

20 अगस्त को कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायारा के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है 'मैंने अपनी हाथों में अब तक की सबसे अच्छी चीज पकड़ के रखी है, इस आशीर्वाद के लिए भागवान आपका शुक्रिया'। आगे #टैग अ#नायारा, #डॉटर्स जैसे शब्द भी लिखें हैं।
2अष्टमी स्पेशल

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा "जय माता दी" नवरात्र के पकड़ों में कपिल की बेटी अनायारा बेहद ही क्यूट लग रही हैं। पोस्ट में आगे कपिल ने लिख है '#अष्टमी, डैडीगर्ल।
3मीट माई हार्ट

कपिल शर्मा इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है ' मिलिए हमारे दिल के टुकड़े से यानि बेटी अनायारा से'। इस तस्वीर को कपिल ने जनवरी में अपनी बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ही शेयर किया था।
4कपिल, गिन्नी और अनायारा

15 जनवरी को बेटी अनायारा की तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने सबका धन्यवाद किया। जन्म के बाद पहली बार कपिल ने अपनी पत्नी और बेटी अनायारा की तस्वीर शेयर की थी। इस तवीर को लगभग 28 लाख के भी अधिक लोगों के लाइक्स एंड कॉमेंट्स किए हैं।
5कपिल और अनायारा

ऐसा लग रहा है कपिल अपनी बेटी के लिए बेबी केयर प्रोडक्ट्स हाथों में लिए लिए हैं। इस तस्वीर को उनकी पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर में ऐसा लग रहा जैसे अनायारा भी फोटो शूट करा रही है।
6परिवार के साथ अनायारा

इस तस्वीर में कपिल और उनकी पति गिन्नी चथरथ के साथ परिवार के सदस्य देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर में कपिल के रिश्तेदार ने बेटी अनायारा को गोद में लिए हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अनायारा लगभग 3 से 4 महीने की है।
7सुदेश लहरी और अनायारा

तस्वीर में मशहूर कॉमेडियन और कपिल शर्मा के दोस्त सुदेश लहरी अनायारा को गोद में लिए हुए हैं। अनायारा सोते हुए बेहद ही क्यूट लग रही है। इस तस्वीर को कपिल की पत्नी गिन्नी ने शेयर किया है।
8अद्भुत पल अनायारा के साथ

अनायरा की तस्वीर को कपिल की पत्नी गिन्नी ने शेयर करते हु लिखा है ' अद्भुत पल। गिन्नी अनायारा को गोद में लिए हुए कुर्सी पर बैठी है और बगल में उनकी कोई दोस्त अनायारा को गिफ्ट दे रही हैं।
9अनायरा, स्लीपिंग टाइम

फोटो में सोते हुए अनायारा बेहद ही क्यूट लग रही हैं। अनायारा के इस तस्वीर को देख कर किसी को भी प्यार हो जायेगा। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनायारा की मां गिन्नी के लिखा है 'स्लीपिंग टाइम'।
10सेल्फी विथ अनायारा

इस तस्वीर को देख कर लगता है की लगभग 1 से 2 महीने से कम की ही है कपिल बेटी अनायारा। बेटी अनायारा के साथ परिवार के कुछ सदस्य हैं जहां कपिल अपनी बेटी के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।