जानिए उस महिला के बारे में जिसे पहली बार देखते ही शाहरुख हो गए थे दीवाने

शाहरुख खान की कई लड़कियां दीवानी हैं, लेकिन जिसे पहली बार देखते ही शाहरुख दीवाने हुए आइए जानें कौन है वो।

Inna Khosla

 

किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख खान की कई लड़कियां दीवानी हैं, लेकिन जिसे पहली बार देखते ही शाहरुख दीवाने हुए वो उनकी पत्‍नी गौरी खान है। दरअसल शाहरुख से शादी से पहले गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्‍बर था। गौरी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से हिस्ट्री ग्रेजुएट हैं। शाहरुख और गौरी की मुलाकात एक पार्टी में हुई और उसके बाद वह गौरी को अपना दिल दे बैठें। लेकिन अलग मजहब होने के कारण गौरी-शाहरुख की शादी में काफी मुश्किलें आईं। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपने घर वालों को मना ही लिया। गौरी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ओनर हैं। अब तक गौरी बतौर प्रोड्यूसर 8 फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। इसके अलावा गौरी एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर भी है। करण जौहर, रणबीर कपूर के सहित कई सेलेब्स उनकी इंटीरियर डिजाइनिंग के फैन है। आइए इस वीडियो से गौरी खान के बारे में जानें।  

 

Credits

Producer: Rohit
Video Editor: Nitin

Disclaimer