herzindagi

रियल लाइफ में इतनी हॉट और ग्लैमरस दिखती हैं, TV की ये 7 'MOMS'

<p style="text-align: justify;">टीवी सीरियल में दिखने वाली आपकी सिप्पल बहुए रियल लाइफ में हॉट नजर आती हैं। अगर आप इनकी रियल लाइफ इमेज को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि टीवी एक्ट्रेस की बहुए किसी बिग एक्ट्रेस्स से कम नहीं।

Rashmi Upadhyay

Her Zindagi Editorial

Updated:- 25 Sep 2017, 11:09 IST

दिव्यांका त्रिपाठी

Create Image :

‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल से आपका मन जीतने वाली इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस दिव्यकां त्रिपाठी भले ही आपको सीरियल में फैंसी साड़ी में नजर आती हो लेकिन आप इनकी रियल लाइफ इस इमेज को देखिए जिसमें दिव्यांका छोटी ड्रेस में कमफ्तेबल नजर आ रही है।

हिना खान

Create Image :

टेलिविजन के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान सीरियल में आपको देसी लुक के साथ नजर आती थीं। लेकिन अगर आप उनकी रियल लाइफ इमेज देखे तो आप यही कहेंगे कि हिना खान कुल टिशर्ट, जींस या फिर सेक्सी कॉकटेल ड्रेस्स हो सभी में बोल्ड और सेक्सी लगती है।

अंकिता लोखंडे

Create Image :

फेमस सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ की लीड एक्ट्रेस रह चुकी अंकिता लोखंडे इस सीरियल में सिम्पल साड़ी पहने हुए नजर आती थीं। लेकिन उनका रियल लाइफ का स्टाइल फंडा कुछ अलग ही है। बोल्ड ड्रेसेस्स के साथ गर्ली अवतार कैरी करना कोई इनसे सीखे।

श्वेता तिवारी

Create Image :

‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल तो आपने देखा होगा और इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने मॉम के रोल को काफी सिम्पल लुक में प्ले किया है। वैसे श्वेता रियल लाइफ में भी 2 बच्चों की मॉम है। लेकिन फर्क ये है कि वो रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस लुक में रहती हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी

Create Image :

'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहु यानि कि देवोलीना टीवी की सबसे यंग मॉम में से एक हैं। सिर्फ 25 साल की देवोलीना शो में मॉम के साथ नानी भी बन चुकी हैं। लेकिन अगर आप उन्हें रियल लाइफ में देखेंगे तो उनकी रियल age साफ दिखेगी। 

अचिंत कौर

Create Image :

अचिंत टीवी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। शायद इसलिए अचिंत बड़ी आसानी से शो 'जमाई राजा' में निया शर्मा की मां और रवि दुबे की सास का रोल प्ले रही हैं। 

मान्सी साल्वी

Create Image :

'एक आस्था ऐसी भी' शो में मान्सी 23 साल की टीना एन फिलिप की मां का रोल कर रही हैं। मानसी साल्वी अभी सिर्फ 37 साल की हैं। लेकिन उनकी रियल लाइफ की फोटो देखकर ऐसा लगता है कि वो अभी सिर्फ 28-30 साल की हैं।