एक्सपरिमेंट करने से हमारी बॉलीवुड हीरोइन्स कभी नहीं डरतीं और यही वजह है कि इस वीक भी हमें कुछ एक्ट्रेसेस को वर्स्ट ड्रेसेस ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल करना पड़ा। इस लिस्ट में नाम है जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे...! आइये देखते हैं-
1जाह्नवी कपूर

मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के नामी डिज़ाइनर है मगर, ज़रूरी नहीं कि उनके डिजाईन किये हुए कपड़े सब पर सूट हों। ऐसा ही कुछ हुआ इस अप्ताह जाह्नवी कपूर के साथ! मनीष द्वारा डिजाईन किये गए इस पर्पल शिमरी ट्यूब स्टाइल गाउन में जाह्नवी कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहीं। शायद इस आउटफिट का रंग जाह्नवी पर सूट नहीं हो रहा।
2श्रुति हासन

श्रुति हासन आए दिन अपने लुक्स में बदलाव लाती रहती है। कभी बालों को कलर करवा कर तो कभी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट अपना कर। लेकिन, इस सप्ताह श्रुति SHIVAN & NARRESH और Truffle Collection India के ब्लैक मिनी ड्रेस में नज़र आईं। आउटफिट में फ्रंट साइड कट और श्रुति के स्लीक-वेट हेयर्स जिन्हें उन्होंने मिडल पार्ट किया था, यह इस लुक का ड्राप पॉइंट है।
3हुमा कुरैशी

मोहित राय ने इस सप्ताह हुमा कुरैशी को स्टाइल किया था। ब्रैंड BALMAIN के व्हाईट गोल्डन बटन का जम्पसूट हुमा पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा था। वेब-स्टाइल डीप नैक और मिडल पार्टेड स्लीक हेयर्स में हुमा का लुक भी हमें बिलकुल पसंद नहीं आया। हालांकि, अजय विश्वराव द्वारा किया गया मेकअप काफी अच्छा लग रहा है।
4राधिका आप्टे

राधिका आप्टे भी इस सप्ताह GQ अवार्ड्स के रेड कारपेट पर पहुंची लेकिन, इनके आउटफिट ने हमें कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं किया। ग्रे-येलो चेक्स फॉर्मल सूट और पैंट्स में राधिका का यह लुक बिलकुल अच्छा नहीं था। उनके हेयर्स और मेकअप काफी अच्छे लग रहे थे।
5डायना पेंटी

डायना ने अपने लुक के साथ एक्सपरिमेंट तो किया है मगर यह फेल हो गया है। कर्ली हेयर्स उन पर बिलकुल सूट नहीं हो रहे। क्रीम कलर का E.Z.R.A का वन-शोल्डर टॉप अच्छा है मगर इसके साथ H&M के शायनी हाई वेस्ट लूज़ पैंट्स हमें अच्छी नहीं लगी। अगर यही पैंट बॉडी फिट होती तो शायद ज्यादा अच्छी लगती। आय मेकअप और लिपस्टिक भी हमें काफी लाउड लग रहा है।
6भूमि पेडनेकर

भूमि भी इस वर्स्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक के लिस्ट में शामिल होती हैं। ब्लैक फ्लरी और ट्रांसपेरेंट आउटफिट भूमि पर बिलकुल भी सूट नहीं हो रहा। लिप शेड कुछ और हो सकता था मगर, उनके हेयर्स काफी अच्छे लग रहे हैं।
7सोनाक्षी सिन्हा

YANINA Couture के हाई नैक बॉडी फिट शिमरी गाउन में सोनाक्षी का यह लुक काफी लाउड लग रहा है। सोनाक्षी सी लुक में शामिल थे GIVENCHY के शूज़ और OUTHOUSE की इअरिंग भी। ब्लू इअरिंग और ग्रीन शिमरी आय मेकअप का कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा नहीं था।