Salman Khan Aishwarya Rai Wedding Rumors: बॉलीवुड के सितारों की जिंदगी से जुड़ी खबरें आए दिन सोशल मीडिया, अखबारों या टीवी स्क्रीन पर नजर आ ही जाती हैं। सेलिब्रिटीज के अफेयर, ब्रेकअप, शादी, प्रेग्नेंसी और नए फिल्मी प्रोजेक्ट्स को लेकर कई खबरें सामने आती रहती हैं। इनमें से कुछ खबरें सच्ची होती हैं तो कुछ बस अफवाहें बनकर रह जाती हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय ऐसे बी टाउन सेलिब्रिटी हैं, जिनके अफेयर और ब्रेकअप से जुड़ी न जाने कितनी खबरों ने 90 के दशक में सुर्खियां बटोरी थीं और उसके भी कफी वक्त बाद तक इन दोनों का रिश्ता चर्चा में रहा बल्कि आज भी कभी न कभी इन दोनों से जुड़ा कोई न कोई किस्सा सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ ही जाता है। क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर इन दोनों के सीक्रेट निकाह की खबरों ने भी पूरी इंडस्ट्री को शॉक कर दिया था। क्या है यह दिलचस्प किस्सा, चलिए आपको बताते हैं।
जब सलमान खान-ऐश्वर्या राय के सीक्रेट निकाह की खबरों ने कर दिया था सभी को शॉक
सलमान खान-ऐश्वर्या राय के रास्ते अब जुदा हो चुके हैं लेकिन एक वक्त पर दोनों के सीक्रेट निगाह की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस वक्त खबरे थीं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और इनका सीक्रेट निकाह लोनावला के एक बंगले में हुआ है। उस वक्त ये अफवाहे भी थीं कि ऐश ने धर्म बदलकर यह शादी की है और शादी में दोनों के परिवार वाले शामिल नहीं हुए हैं। ये अफवाहे लंबे वक्त तक चर्चा में रही थीं और यह भी कहा गया था कि दोनों हनीमून के लिए न्यूयॉर्क गए हैं। इन खबरों ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया था। ऐश उस वक्त जिन फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं, उनके डायरेक्टर भी ये खबर सुनकर दंग रह गए थे।
ऐश्वर्या राय ने सलमान खान संग शादी की अफवाहों पर दी थी सफाई
इन अफवाहों ने उस वक्त बहुत तूल पकड़ा था हालांकि ऐश ने बाद में इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अपना पक्ष रखते हुए कहा था, "अगर असल में ऐसा हुआ होता तो क्या पूरी इंडस्ट्री को इस बारे में जानकारी नहीं होती? हमारी इंडस्ट्री बहुत छोटी जगह है...ऐसे में इतनी बड़ी बात का छिपना पॉसिबल ही नहीं था.....मुझे तब अपनी मां के एक्सीडेंट के बाद, अपनी फैमिली संग वक्त बिताने का भी समय नहीं मिला था...मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो शादी जैसी बड़ी चीज को ऐसे सीक्रेट रखूंगी...अगर ऐसा हुआ होता तो मैं पूरी दुनिया के सामने प्राउडली अपनी वेडिंग अनाउंस करती....पर अभी शादी करने का समय कहां है?"
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी आपको कितनी पसंद थी, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों