image

Saptahik Rashifal Kanya 29 December to 04 January: बुध के प्रभाव से कन्या राशि का बदल सकता है करियर, किसी बड़े निवेश में बरतनी होगी सावधानी

साल के आख़िरी सप्ताह में कन्या राशि वालों के लिए सोच-समझकर कदम बढ़ाने का समय है। बुध का धनु राशि में गोचर कामकाज में दबाव तो बढ़ाएगा, लेकिन सही रणनीति से लाभ भी दिला सकता है। रिश्तों, पैसों और सेहत-तीनों मोर्चों पर संतुलन बनाए रखना इस सप्ताह सबसे ज़रूरी रहेगा।
Astrozindagi
Updated:- 2025-12-26, 09:44 IST

Virgo Weekly Horoscope: चंद्रमा 29 दिसंबर तक मीन, फिर 31 दिसंबर तक मेष, 2 जनवरी को मिथुन और 4 जनवरी को कर्क राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध धनु में गोचर कर रहे हैं। गुरु मिथुन, शनि मीन, राहु कुम्भ और केतु सिंह में हैं। यह सप्ताह पुरानी घटनाओं के प्रभाव से बाहर निकलने और व्यावहारिकता से कदम बढ़ाने का इशारा कर रहा है। निर्णय जल्दबाज़ी में न लें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

कन्या राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

Weekly Love Horoscope virgo in hindi

कन्या राशि की महिलाएं इस सप्ताह पुराने रिश्तों से जुड़ी किसी बात को लेकर असहज हो सकती हैं। चंद्रमा का मीन और फिर मिथुन से कर्क तक का गोचर किसी पुराने परिचित से मुलाकात की संभावना बनाता है, जिससे बीते समय की कोई उलझन फिर उभर सकती है। अविवाहित महिलाएं किसी दोस्त से निकटता महसूस कर सकती हैं, लेकिन इसमें जल्दबाज़ी से निर्णय लेने से बचना ठीक रहेगा। विवाहित महिलाओं को परिवार की दखलंदाज़ी खल सकती है, जिससे असुविधा महसूस होगी।

उपाय: शुक्रवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर शिव मंदिर जाएं।

इसे भी पढ़ें- कन्या राशि के लोग जरूर करें ये 4 उपाय, बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ

कन्या राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

कन्या राशि की महिलाएं इस सप्ताह कार्य से जुड़ी ज़िम्मेदारियों में उलझी रहेंगी। सूर्य और बुध धनु राशि में स्थित हैं, जिससे दफ़्तर में अपेक्षाएं बढ़ेंगी और लगातार रिपोर्टिंग या मीटिंग्स की स्थिति बन सकती है। अगर आप टीम की लीडरशिप कर रही हैं तो कुछ सहयोगी गैरज़िम्मेदार रवैया अपना सकते हैं। शिक्षण या लेखन से जुड़ी महिलाओं को समय पर डिलीवरी का दबाव रह सकता है। इंटरव्यू की तैयारी कर रहीं महिलाओं को तकनीकी सवालों पर अधिक अभ्यास करना होगा।

उपाय: बुधवार को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं।

कन्या राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

कन्या राशि की महिलाएं इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ कठिन फैसले ले सकती हैं। गुरु मिथुन में गोचर कर रहा है, जिससे बजट और फंड मैनेजमेंट पर पूरा ध्यान देना पड़ेगा। कोई पुराना भुगतान अटक सकता है या किसी पुराने निवेश से जुड़े कागज़ मिलने में परेशानी आ सकती है। यदि आप किसी बड़ी योजना में पैसा लगाने का सोच रही हैं, तो इस सप्ताह उसे स्थगित करना ही बेहतर होगा। घर में किसी सदस्य की ज़रूरत से जुड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है।

उपाय: गुरुवार को पीले चावल मंदिर में अर्पित करें।

कन्या राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

Virgo health tips December

कन्या राशि की महिलाएं इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर पुराने अनुभवों से सबक लेंगी। शनि मीन में स्थित है, जो उन समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है जो पहले मामूली लगी थीं लेकिन अब इलाज की ज़रूरत है। विशेषकर रीढ़, घुटनों से जुड़ी परेशानी को नज़रअंदाज़ करना ठीक नहीं होगा। मौसम बदलाव से सर्दी-जुकाम या सिरदर्द जैसी स्थितियां भी सामने आ सकती हैं। खानपान में भारी चीज़ों से परहेज़ करें और सर्द हवाओं से खुद को सुरक्षित रखें।

उपाय: शनिवार को उबले चने में काला नमक मिलाकर दान करें।

इसे भी पढ़ें-  Kanya Rashifal December 2025: करियर के प्रति सर्तक रहने की खास जरुरत हो सकता है भारी नुकसान, कन्या राशि वाली महिलाएं जानें कैसा रहेगा महीना

यह  साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;