आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, फिर भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक और उसके बाद पंचमी रहेगी। ध्रुव योग शाम 05:05 बजे तक है, फिर व्याघात योग शुरू होगा। कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अपने शब्दों पर नियंत्रण रखने और दूसरों की बातें बिना टोकने सुनने का है। बिना मांगे सलाह देना उल्टा पड़ सकता है। अगर किसी पुराने काम को लेकर उलझन है, तो आज उसे समझने का बेहतर मौका मिलेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाओं को आज वर्कप्लेस पर किसी सहकर्मी के व्यवहार को लेकर तनाव हो, तो वह गुस्सा घर आकर साथी पर न निकालें। दिन भर की थकान के बाद अगर मन उलझा हुआ लगे, तो उनसे कहें कि बस साथ बैठें और सुनें, बिना किसी जवाब या सुझाव के। हर बात पर हल निकालने की दौड़ में न लगें, कभी-कभी बस पास बैठ जाएं, कुछ न कहें, सिर्फ साथ होने का एहसास दें। आज ऑफिस से लौटते ही थोड़ी देर के लिए फोन दूर रखें और साथी की बातों को प्राथमिकता दें।
कन्या राशि की महिलाएं काम में बार-बार ब्रेक लेने से बचें, जब तक पूरा न हो, कुर्सी न छोड़ें। अगर बच्चा पास ही खेल रहा हो तो भी मन काम पर टिका कर रखें। पढ़ाई कर रही लड़कियां पहले कठिन विषय को निपटाएं, आसान चीज़ें अंत के लिये रखें। व्यापार में अगर कोई नया ऑर्डर आए तो उसे व्हाट्सऐप पर ही लटकाकर न रखें, फोन करके साफ-साफ बात कर लें। अगर घर से काम रही हैं तो सास से काम के बीच बात करके ध्यान न भटकने दें।
यह विडियो भी देखें
कन्या राशि की महिलाओं को आज सब्जी काटते वक्त या कीबोर्ड पर काम करते वक्त उंगलियों या नाखूनों में अकड़न महसूस हो सकती है। हाथों को बार-बार पानी से धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना फायदेमंद रहेगा। टिफिन बैग उठाते समय हाथ की पकड़ पर ध्यान दें। शाम को हाथों पर सरसों या नारियल तेल से हल्की मालिश करें।
कन्या राशि की महिलाएं आज किचन खर्च को व्यवस्थित करने पर ध्यान दें। ज़रूरत के हिसाब से ही सब्जियां और फल खरीदें ताकि सामान खराब न हो और पैसे भी बचें। घर में पहले से मौजूद चीजों की लिस्ट बनाकर उसी के अनुसार सामान आर्डर करें। किसी बड़े शॉपिंग प्लान को इस हफ्ते कैंसिल करके रोजमर्रा की जरूरतों को प्राथमिकता दें। बच्चों की स्टेशनरी और दवाइयों पर अलग बजट बनाकर रखें। अपने पर्स में छुट्टे पैसे हमेशा रखें ताकि यूपीआई के काम ना करने की स्थिति में छोटे भुगतान आसानी कर सकें।
आज कन्या राशि की महिलाएं मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार के बाहर जलाएं। इससे काम में सफलता और घर में शांति बनी रहेगी। लकी रंग हरा रहेगा। लकी नंबर रहेगा 7।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।