आज चंद्रमा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और मीन राशि में है, जो आपको दूसरों के नजरिए से भी सोचने को प्रेरित करेगा। द्वितीया तिथि और गण्ड योग के प्रभाव में परिवार से जुड़ी कोई जरूरी बात सामने आ सकती है, उसे टालने के बजाय खुलकर बातचीत करें। आज का दिन आर्थिक या मानसिक संतुलन की जांच जैसा रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाओं को आज अपने रिश्ते में स्थायित्व को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है। साथी से जुड़ी कोई बात आपको यह सोचने पर मजबूर करेगी। आप किसी बड़े फैसले को लेकर बात छेड़ सकती हैं जिसका उत्तर फिलहाल अधूरा मिलेगा। अविवाहित महिलाएं किसी व्यक्ति से स्थिरता की उम्मीद रखेंगी लेकिन सामने वाला बात को गंभीरता से न ले तो खिन्नता होगी। आज का दिन स्पष्टता और परिपक्व बातचीत की मांग करता है।
कन्या राशि की महिलाओं के आज पैरों के तलवों में परेशानी हो सकती है। लंबे समय तक खड़े रहना नुकसानदायक होगा। गर्म पानी में नमक डालकर पैरों को डुबोएं और बाद में नारियल तेल लगाएं। सिंथेटिक सॉक्स और टाइट जूते न पहनें। एक्सरसाइज में पंजों को ऊपर-नीचे करने और एड़ी उठाने-गिराने की क्रिया करें। दिन में एक बार पैरों को दीवार से सटाकर ऊपर उठाकर लेटना फायदेमंद रहेगा।
यह विडियो भी देखें
कन्या राशि की महिलाएं आज ऑफिस में किसी रिपोर्ट या दस्तावेज़ में त्रुटि पकड़ेंगी जिससे बड़ी गलती रुक जाएगी। आपकी सतर्कता ही आपके लिए आगे की राह खोलेगी। व्यापार में किसी पुराने ऑर्डर की डिटेल दोबारा खंगालनी होगी जिससे खरीदार की असंतुष्टि दूर हो सके। छात्राएं आज अपने नोट्स में सुधार करेंगी और बेहतर संदर्भ जोड़ेंगी। दिन सावधानी और गहराई से निरीक्षण का है जहां छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी चूक बन सकती है पर आपकी सूझबूझ से रास्ता साफ होगा।
कन्या राशि की महिलाएं आज अपने काम में गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान देंगी। सुबह का समय रणनीति बनाने में जाएगा और दोपहर के बाद उसका प्रभाव दिखना शुरू होगा। आज आप समझेंगी कि अनुशासन और स्पष्ट योजना हमेशा लाभकारी साबित होती है। शाम को किसी वरिष्ठ व्यक्ति की प्रशंसा मिलेगी जिससे मन में उत्साह रहेगा और आर्थिक प्रगति के नए अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना आसान होगा।
आज कन्या राशि की महिलाएं एक नींबू को चार हिस्सों में काटकर उसे अपने पास रखें और शाम को बहते पानी में प्रवाहित करें। इससे मानसिक उलझनें दूर होंगी। लकी रंग हरा रहेगा। लकी नंबर रहेगा 7।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।