
कृष्ण नवमी का यह दिन और सिंह राशि में चंद्रमा की उपस्थिति, साथ ही बुध-मंगल की युति, मन और निर्णय के क्षेत्र में गहरी गतिविधियाँ रच रही है। कन्या राशि की महिलाओं के लिए यह दिन कई स्तरों पर सक्रियता और प्रतिक्रियाओं से जुड़ा रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज पारिवारिक मामलों में थोड़ी उलझन महसूस कर सकती हैं। जो महिलाएं कमिटेड हैं, उनके पार्टनर से जुड़ा कोई पुराना मुद्दा अचानक सामने आ सकता है। ग़लतफहमी से बचने के लिए बातों को शांत तरीके से संभालें। अविवाहित महिलाएं आज किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकती हैं जिससे पहले कभी जुड़ाव रहा हो। हालांकि निर्णय लेने में जल्दबाज़ी से बचें। घर में किसी महिला सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी। दिन संयम से निकालें, बहस से दूरी रखें।
उपाय: चंद्रदेव को कच्चे दूध से अर्घ्य दें और “ॐ सोमाय नम:” का जप करें।

कन्या राशि की महिलाएं कार्यक्षेत्र में आज थोड़ा असहज महसूस कर सकती हैं, खासकर जब बात निर्णय लेने की हो। ऑफिस में किसी सहयोगी से पुराना तनाव फिर उभर सकता है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी पुराने संपर्क से नई जानकारी मिल सकती है। व्यवसाय कर रही महिलाओं को अपने सहयोगी या पार्टनर की बातों को गंभीरता से समझना होगा, वरना निर्णय उल्टा पड़ सकता है। मीटिंग और डॉक्युमेंट साइन में बहुत सावधानी रखें।
उपाय: श्रीकृष्ण को पीले फूल चढ़ाएं और ऑफिस जाते समय “नारायण” नाम का स्मरण करें।
कन्या राशि की महिलाएं आज खर्च के मामले में सचेत रहें। कोई पुराना उधार या लोन दोबारा याद दिलाया जा सकता है। जिन महिलाओं ने किसी योजना में निवेश किया है, उन्हें आज किसी बदलाव की सूचना मिल सकती है। घरेलू सामान पर ज्यादा खर्च होने की संभावना है, खासकर बच्चों या किचन से जुड़ी चीजों पर। शॉर्ट टर्म निवेशों से दूर रहें और बड़े फैसले अगले दो दिन के लिए टाल दें।
उपाय: श्रीकृष्ण को मिश्री चढ़ाएं और एक गाय को गुड़ खिलाएं, इससे आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी।
कन्या राशि की महिलाएं आज अपने ग्रासनली और पाचन नली के ऊपरी हिस्से से जुड़ी परेशानी महसूस कर सकती हैं। एसिडिटी, सीने में जलन या बार-बार डकार की शिकायत हो सकती है। तला हुआ, तीखा या बहुत गरम खाना आज बिल्कुल न लें। दिन की शुरुआत नींबू पानी या नारियल पानी से करें, इससे राहत मिलेगी। खाने में सादी खिचड़ी, दही और फल शामिल करें। देर रात जागने से परहेज़ करें और दोपहर में थोड़ा विश्राम करें।
उपाय: श्रीकृष्ण को तुलसी के साथ सफेद मक्खन चढ़ाएं और बच्चों में मिठाई बांटें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।