कन्या राशि की महिलाएं आज मिथुन राशि में स्थित चंद्रमा के प्रभाव में निर्णयों को लेकर असमंजस में रह सकती हैं। मृगशिरा नक्षत्र 01:36 बजे तक योजनाओं में रुकावट डाल सकता है, फिर आर्द्रा नक्षत्र के बाद चीजें साफ होंगी। षष्ठी तिथि 02:16 बजे तक संयम की मांग करेगी और सप्तमी तिथि के बाद कार्यों में संतुलन लौटेगा। वरियान योग 10:55 बजे तक सहयोग का माहौल बनाए रखेगा, पर परिघ योग किसी बात को गलत रूप दे सकता है। आज हर निर्णय सोच-समझकर लें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज किसी भी व्यक्ति की कमियों पर फोकस न करें। प्रेम जीवन में यदि किसी बात से असंतोष हो रहा है तो उसे बदलने की कोशिश टाल दें। किसी की कोशिश को पहचानें और उसकी सराहना करें। हर बात में सुधार की कोशिश रिश्ते को बोझ बना देती है। घर में किसी की गलती दिखे तो आलोचना करने के बजाय चुप रहना ज़्यादा उपयोगी होगा। बातों को काटने से बचें और किसी की प्रक्रिया में दखल न दें।
कन्या राशि की महिलाएं आज अपने काम की उपलब्धियों को अपने बॉस के साथ साझा करें। एक छोटा सा मेल या संक्षिप्त अपडेट तैयार करें जिसमें सिर्फ तथ्यों के साथ लिखा हो कि आपने क्या किया और क्या हल किया। बार-बार खुद को साबित करने की जरूरत नहीं, लेकिन जब आपने कुछ महत्वपूर्ण किया हो तो उसे सामने लाना जरूरी है। कोई लंबा मेल न बनाएं, सिर्फ पॉइंट्स में काम की रिपोर्ट दें।
कन्या राशि की महिलाएं, ऑनलाइन पेमेंट से पहले कैशबैक, कूपन और कार्ड ऑफर की जांच ज़रूर करें। हर खरीदारी को एक मौका मानें जहाँ कुछ बचाया जा सकता है। म्यूचुअल फंड की ऑटो डेबिट डेट पर नज़र डालें और उस तारीख से एक दिन पहले बैलेंस क्लियर रखें। छोटे-छोटे चार्जेस और लेट फाइनेंस आपकी सेविंग में कटौती कर सकते हैं। किसी भी पेमेंट को टालने की आदत आज से बंद करें।
आज आंखों में जलन या भारीपन रह सकता है, खासकर उन महिलाओं को जो लगातार स्क्रीन पर काम करती हैं। जलन से बचने के लिए हर घंटे में 2 मिनट आंखें बंद कर आराम करें। बासी या दोबारा गरम किया गया भोजन न लें। आंखों को ऊपर-नीचे और बाएं-दाएं घुमाने की एक्सरसाइज करें। दिन में एक बार ठंडे पानी में रुई भिगोकर आंखों पर रखें।
कन्या राशि की महिलाएं आज पीतल की थाली में जल, चावल और सिंदूर रखकर भगवान विष्णु के समक्ष अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 11 बार जप करें। इससे अटके हुए निर्णयों में सुधार होगा।
आज का शुभ रंग पीला है और लकी नंबर 6 है।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।