आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में है। द्वितीया तिथि और हर्षण योग का असर पुराने मामलों को फिर से सामने ला सकता है। जो लोग पुराने रिश्ते, संपर्क या कामकाज को जोड़ने की सोच रहे हैं उनके लिए ये दिन खास है। पुराने फोन, पुराने ईमेल या पुराने रिकॉर्ड आज आपके काम आ सकते हैं। सही समय पर पुराने रास्तों को पकड़ने से नए मौके बनेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज अपने पुराने पार्टनर, दोस्त या परिवार के सदस्य से दोबारा जुड़ने की कोशिश कर सकती हैं। किसी पुराने संपर्क को फिर से फोन करना या अचानक मैसेज करना आपके लिए अच्छी खबर ला सकता है। पति या पार्टनर के साथ भी बीते समय की कोई अधूरी बात पूरी हो सकती है। किसी पुराने झगड़े को सुलझाने या किसी पुराने वादे को निभाने का मौका आज मिलेगा। कुछ महिलाएं पुराने दोस्त के साथ बाहर खाने या छोटी मीटिंग का प्लान भी बना सकती हैं।
कन्या राशि की महिलाएं आज काम में पुराने मेंटर, बॉस या सहकर्मी से संपर्क करें तो फायदा होगा। किसी पुराने प्रोजेक्ट या अधूरी फाइल पर दोबारा काम शुरू करने का दिन है। जो महिलाएं करियर में बदलाव चाह रही थीं उनके लिए कोई पुराना सहकर्मी नया अवसर ला सकता है। टीम में आपके पुराने अनुभव आज काम आएंगे। कुछ महिलाएं पुराने डेटा या पुराने कॉन्टैक्ट्स को सहेजकर नया काम शुरू कर सकती हैं। किसी मीटिंग में पुराने काम की चर्चा होगी और वहां आपका नाम अच्छी तरह लिया जाएगा।
कन्या राशि की महिलाएं आज पैसों के मामले में पुराने खातों या निवेशों को जांचें। किसी निष्क्रिय खाते से लाभ या बोनस निकल सकता है। बैंक या बीमा कंपनी से पुराने कागज देखने पर आपको अच्छी जानकारी मिल सकती है। पति या घर के किसी सदस्य के साथ पुराने उधार या साझा खर्च पर चर्चा हो सकती है। पुरानी गलती से सबक लेकर आज सही जगह निवेश करना फायदेमंद रहेगा। किसी पुराने ग्राहक या व्यापारी से जुड़ाव भी अचानक पैसा दिला सकता है।
कन्या राशि की महिलाओं के लिए आज कमर और कंधे से जुड़ी तकलीफ रह सकती है। लंबे समय से किसी डॉक्टर या ट्रेनर से फॉलो-अप नहीं लिया तो आज दोबारा अपॉइंटमेंट करना सही रहेगा। किसी पुरानी एक्सरसाइज रूटीन को दोबारा शुरू करना आज आपके शरीर के लिए फायदेमंद होगा। घर पर आराम से बैठकर पैरों को सीधा कर स्ट्रेच करने और कंधों को गोल घूमने वाली एक्सरसाइज करें।
आज कन्या राशि की महिलाएं सुबह किसी पुराने मंदिर या धार्मिक स्थल का नाम लेकर दिन शुरू करें। अपने साथ सफेद रूमाल रखें और शाम को किसी बुजुर्ग से आशीर्वाद लें। आज का लकी रंग है आसमानी और लकी नंबर है 7।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।