आज चंद्रमा कुंभ राशि में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में है। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है, फिर चतुर्दशी शुरू हो जाएगी। शाम 4:34 तक गंड योग रहेगा, उसके बाद वृद्धि योग का असर दिखाई देगा। यह समय ऐसा है जब आपको खुद से नहीं, आसपास की मदद से चीज़ें सुलझानी होंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर थोड़ी उलझन में रह सकती हैं लेकिन अगर आप भरोसे के लोगों से दिल की बात करेंगी, तो राहत मिलेगी। किसी पुराने दोस्त से बात करना अच्छा रहेगा, खासकर तब जब रिश्ते में कुछ फंसा हो। शादीशुदा महिलाएं अपने पार्टनर से बहुत कुछ कहना चाहेंगी लेकिन सही टाइमिंग चुनें, वर्ना बात अधूरी रह जाएगी। परिवार में किसी की मदद करने का मन बनेगा लेकिन साथ ही इस बार खुद भी सहारा लेने की ज़रूरत होगी। अगर किसी से दूरी महसूस हो रही है तो पहल करना आपको ही पड़ेगा, वरना वह दूरी बढ़ सकती है।
आज काम को लेकर कन्या राशि की महिलाएं थोड़ा दबाव महसूस करेंगी, लेकिन अगर सही टूल्स या टीम की मदद लें तो दिन आसान बन सकता है। खुद पर सारा काम लादने की आदत आज थका सकती है। अगर किसी डेडलाइन को लेकर फंसी हुई हैं, तो सहयोग लेना ही पड़ेगा। किसी पुराने कलीग से दोबारा जुड़ाव हो सकता है, जिससे कोई काम फिर से एक्टिव हो सकता है। फ्रीलांस या क्रिएटिव फील्ड में काम कर रही महिलाएं आज नए टूल्स का यूज़ करके बेहतर रिज़ल्ट ला सकती हैं।
पैसों को लेकर कन्या राशि की महिलाओं को आज लचीला रवैया रखना होगा। कोई बड़ी रकम हाथ में नहीं आएगी, लेकिन छोटे रास्तों से कुछ इनकम शुरू हो सकती है। कोई पुराना क्लाइंट या साइड प्रोजेक्ट दोबारा एक्टिव हो सकता है जिससे आने वाले दिनों में मदद मिलेगी। घर के खर्च को संभालने में परिवार से सलाह लें, अकेले बजट बनाना मुश्किल लग सकता है। अगर किसी से उधार लिया है तो आज रीपेमेंट की बात हो सकती है। किसी फंडिंग या स्कीम में अप्लाई करना है तो आज का दिन सही रहेगा, लेकिन बिना डॉक्युमेंट तैयार किए न बढ़ें।
स्वास्थ्य के मामले में कन्या राशि की महिलाओं को आज गर्दन के पीछे और कंधों पर ध्यान देना होगा। भारी बैग उठाने या लंबे समय तक एक ही मुद्रा में रहने से अकड़न हो सकती है। थकान आपकी पकड़ में नहीं आएगी लेकिन शरीर धीरे-धीरे जवाब देना शुरू करेगा। किसी मसाज या घरेलू ऑयल से मालिश करना ठीक रहेगा।
आज कन्या राशि की महिलाएं अपनी टेबल या अलमारी में रखे पुराने डॉक्युमेंट्स को निकालकर उन्हें सही जगह रखें और किसी जरुरतमंद को पुराने लेकिन साफ कपड़े दें। दिन में एक बार तुलसी के पास एक लौंग और इलायची रखें। आज आपका शुभ रंग है हरा और लकी नंबर है 4।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।