
मंगल-गुरु त्रिकोण योग आज वृश्चिक राशि की महिलाओं के जीवन में ठोस निर्णयों का दिन लेकर आया है। हाल की उलझनों में जहां मन दुविधा में था, आज वहीं से नई दिशा मिल सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में सच्चाई और व्यावहारिकता को अहमियत देंगी। विवाहित महिलाओं के लिए जीवनसाथी के साथ किसी साझा लक्ष्य पर बातचीत होगी, जिससे रिश्ते में निकटता बढ़ेगी। किसी पुराने मतभेद का हल निकालने का अवसर मिलेगा। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने मित्र से अप्रत्याशित संपर्क मिल सकता है, जिससे दिन के अंत तक बातचीत आगे बढ़ेगी। मंगल-गुरु त्रिकोण योग संकेत दे रहा है कि आज का दिन रिश्तों को परखने और मजबूत करने के लिए सही है।
उपाय: लाल गुलाब के तीन फूल भगवान शिव को अर्पित करें और घर के मुख्य द्वार पर गुलाब जल छिड़कें।
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज काम से जुड़े मौके बढ़ेंगे। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी पुराने आवेदन पर समाचार मिल सकता है। जो पहले से कार्यरत हैं, उन्हें किसी नए प्रोजेक्ट में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। व्यवसायिक महिलाओं के लिए आज का दिन लेन-देन और रणनीति बनाने का रहेगा। मंगल-गुरु त्रिकोण योग कार्यक्षेत्र में आपके अनुभव को अहम बनाएगा और दूसरों पर आपकी राय का असर बढ़ाएगा।
उपाय: कार्य प्रारंभ से पहले गुड़ और तिल का एक छोटा टुकड़ा खाएं और “ॐ मंगलाय नमः” का जप करें।

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज वित्तीय स्थिति में धीरे-धीरे सुधार दिखेगा। रुके हुए धन की वापसी के संकेत हैं। घर या व्यवसाय में छोटी-मोटी खरीदारी संभव है। निवेश से जुड़ा निर्णय आज स्थगित रखना बेहतर रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के खर्च से बजट थोड़ा प्रभावित हो सकता है। मंगल-गुरु त्रिकोण योग आज आर्थिक फैसलों में धैर्य रखने का संकेत दे रहा है, क्योंकि जल्दबाजी नुकसान ला सकती है।
उपाय: शाम को लाल कपड़े में थोड़ी सी मसूर दाल बांधकर मंदिर में दान करें।
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज हार्मोनल असंतुलन या उससे जुड़ी परेशानी महसूस हो सकती है। थकान, सिर भारी लगना या शरीर में सुस्ती जैसी स्थिति संभव है। खानपान नियमित रखें और तले-भुने खाद्य पदार्थों से परहेज करें। ताजे फल, दही और गुनगुना पानी लाभकारी रहेगा। नींद पूरी करें और रात में भारी भोजन न करें। मंगल-गुरु त्रिकोण योग संकेत दे रहा है कि नियमित और सही समय पर भोजन से शरीर स्थिर रह सकता है।
उपाय: सुबह एक चम्मच अलसी का सेवन करें और चांदी के गिलास में जल पीएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।