आज चंद्रमा मीन राशि में रेवती नक्षत्र में है। तिथि है प्रतिपदा और योग है व्याघात। ये संयोग बता रहा है कि आज आपके दिन में स्पेस और मार्जिन की जरूरत है। सब कुछ आखिरी मिनट तक खींचने से रिश्ते खट्टे हो सकते हैं, काम गड़बड़ा सकता है और शरीर थक सकता है। आज हर चीज़ को थोड़ा समय और जगह देना ही समझदारी है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में बफर टाइम रखना जरूरी है। पार्टनर या परिवार से बात करते समय अपने शेड्यूल को इतना टाइट न करें कि उनके लिए वक्त ही न बचे। जो महिलाएं रिलेशनशिप में हैं, उन्हें आज छोटे-छोटे मुद्दों पर तुरंत जवाब देने से पहले थोड़ा रुकना फायदेमंद होगा। किसी पुराने दोस्त को कॉल करने का मन हो तो भी पहले खुद को वक्त दें कि क्या कहना है। बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के साथ भी आज धीरे-धीरे चलना जरूरी है। जल्दबाजी में कही गई बात या जल्दबाज़ जवाब रिश्तों में गलतफहमी पैदा कर सकता है।
वृश्चिक राशि की महिलाएं करियर में आज डेडलाइन को थोड़ा मार्जिन देकर तय करें। अगर कोई काम कल पूरा करना है तो आज ही उसे खत्म करने की कोशिश करें, ताकि अनहोनी रुकावट का असर न पड़े। ऑफिस में किसी मीटिंग के बीच-बीच में खुद के लिए थोड़ा समय रखें ताकि नोट्स बना सकें। बिजनेस कर रही महिलाएं किसी क्लाइंट को वादा करने से पहले अपनी असली क्षमता जांच लें। घर से काम करने वाली महिलाओं को भी अपने काम के बीच छोटे-छोटे गैप चाहिए, ताकि दिमाग थकने से पहले ही ताजा हो सके। बिना स्पेस के आज काम का दबाव दोगुना लग सकता है।
वृश्चिक राशि की महिलाएं पैसों में भी मार्जिन रखना जरूरी है। अगर बजट में हर रुपया बांट रखा है, तो अचानक खर्च सामने आने पर परेशानी होगी। किसी को उधार देने से पहले अपने लिए बचा हुआ हिस्सा जरूर सोचें। आज आपको किसी पुराने बकाए या अप्रत्याशित भुगतान के लिए तैयारी करनी होगी। किसी बड़े खरीद के पहले उसकी फाइनल प्राइस में छोटे-छोटे छुपे हुए चार्जेस भी जोड़कर सोचें। निवेश के मामले में आज सब कुछ एक ही जगह न डालें, थोड़ा हिस्सा अलग रखें ताकि अचानक मौका या मुश्किल आए तो उसका सामना हो सके।
वृश्चिक राशि की महिलाएं सेहत के मामले में आज नींद और रिकवरी के लिए जगह बनाना जरूरी है। बहुत देर तक लगातार बैठकर काम करने से पीठ के निचले हिस्से और घुटनों में खिंचाव आ सकता है। अगर आप वर्कआउट कर रही हैं तो आज खुद को ओवर-पुश न करें। शरीर को आराम देने के लिए काम के बीच कुछ मिनट बिना फोन के बैठें। रात को सोने का वक्त थोड़ा पहले कर लें ताकि नींद पूरी हो और कल का दिन सही शुरू हो सके।
आज अपने पर्स या वॉलेट में एक रुपया अलग रखिए और उसे अगले रविवार को किसी जरूरतमंद को देने का संकल्प लीजिए। आज का लकी रंग है बैंगनी और लकी नंबर है 9।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।