image

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 02 October 2025: आज वृश्चिक राशि के लिए दशहरा का पर्व हो सकता है संघर्ष भरा, संभलकर आगे बढ़ना होगा जरूरी, पढ़ें कैसा रहेगा आपका दिन

आज पूरे दिन काम को सरल और सीमित रखें। घर से काम कर रही महिलाएं टाइम स्लॉट बनाकर आगे बढ़ें। ऑफिस में बॉस का मूड नपा-तुला रहेगा, इसलिए आउटपुट दिखाने वाले कामों पर ध्यान दें। जानिए कैसा रहेगा वृश्चिक राशि का पूरा दिन।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-02, 06:50 IST

चंद्रमा आज सुबह 09:12 बजे तक मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा और फिर श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेगा। दिन की शुरुआत थोड़ी गंभीर सोच के साथ हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, आसपास की बातें धीरे-धीरे असर दिखाने लगेंगी। दशमी तिथि और सुकर्मा योग आज आपको नए रिज़ल्ट के लिए मेहनत का सही फल दिला सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि आप टालने की आदत को छोड़ें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?

आज वृश्चिक राशि का प्रेम राशिफल (Scorpio Love Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में साफ और सिंपल बात करें, किसी बात को घुमा-फिराकर कहने से गलतफहमी हो सकती है। जो महिलाएं शादीशुदा हैं, वे पार्टनर से छोटी बातों को लेकर बहस से बचें, क्योंकि बात कहीं से कहीं जा सकती है। सिंगल महिलाएं जिन्हें हाल ही में किसी से जुड़ाव हुआ है, उनके लिए यह दिन इम्तिहान जैसा है, इसलिए सामने वाले के व्यवहार पर नज़र रखें। घर में किसी महिला सदस्य की चिंता रह सकती है, उनके साथ कुछ वक्त बिताएं, ये रिश्ता और मजबूत होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Vrishchik Masik Rashifal October 2025: अक्‍टूबर के महीने में वृश्चिक राशि की महिलाओं के जीवन में होंगे बड़े बदलाव, पढ़ें कैसा रहेगा आपका यह माह?

आज वृश्चिक राशि का करियर राशिफल (Scorpio Career Horoscope Today)

काम को लेकर आज वृश्चिक राशि की महिलाएं दिन को जितना सरल और सीमित रखेंगी, उतना ही अच्छा होगा। जिनके पास सीमित संसाधन हैं, वे भी आज छोटे टूल्स और मिनिमम सपोर्ट से भी ज्यादा अच्छा रिजल्ट ला सकती हैं। अगर आप घर से काम कर रही हैं तो डिस्ट्रैक्शन कम करें और टाइम स्लॉट बनाकर ही आगे बढ़ें। जिन महिलाओं की जॉब में रिपोर्टिंग या टारगेट शामिल है, वहां बॉस का मूड आज थोड़ा नपा-तुला रहेगा, इसलिए आउटपुट दिखाने वाले कामों को ही तवज्जो दें।

scorpio daily horoscope

आज वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल (Scorpio Money Horoscope Today)

पैसों को लेकर आज वृश्चिक राशि की महिलाएं ज्यादा बड़ी सोच से दूर रहें और छोटे-छोटे खर्चों को मैनेज करने पर फोकस करें। अगर आप किसी पुराने उधार या खरीद का हिसाब नहीं जोड़ पा रही थीं तो आज का दिन उसमें क्वालिटी लाने का है। कुछ महिलाएं किसी पुरानी योजना को फिर से चालू करना चाहेंगी, पर पहले बजट देख लें। जिनके पास कम आमदनी है, वे पुराने बचे पैसे का सही इस्तेमाल करने के लिए किसी घरेलू प्लान पर काम कर सकती हैं। निवेश से जुड़े कोई भी निर्णय बिना तुलना किए न लें।

आज वृश्चिक राशि की सेहत (Scorpio Health Horoscope Today)

सेहत को लेकर वृश्चिक राशि की महिलाएं आज पेट और पीठ पर खास ध्यान दें। सुबह उठते ही पेट में हल्का खिंचाव या गैस जैसी समस्या हो सकती है, खासकर उन महिलाओं को जो देर से सोई थीं या रात में देर तक काम किया। आज हाई-फाइबर वाली चीज़ें खाना अच्छा रहेगा, खासकर हरी पत्तेदार सब्जियां। भारी वर्कआउट से बचें और घर में बॉडी वेट एक्सरसाइज या कोई आसान घरेलू उपाय ट्राई करें। शाम तक सेहत में सुधार दिखेगा।

आज वृश्चिक राशि के उपाय (Scorpio Remedies Today)

आज सफेद चीज का दान करें जैसे कि चावल या सफेद कपड़ा। लकी रंग है नीला और लकी नंबर है 6। घर से निकलते समय एक बूंद गुलाब जल माथे पर लगाएं, दिन अच्छा जाएगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;