आज दोपहर 02:26 बजे तक चन्द्रमा धनु राशि में रहेगा और फिर मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जाएगा। नवमी तिथि और अतिगंड योग आज थोड़ा कसा हुआ माहौल बना सकते हैं। सुबह का समय पहल करने और बात कहने के लिए सही रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद हर चीज़ को स्थिर रखने का समय होगा। अपने अंदर की हिचक छोड़कर छोटी-छोटी बातें भी खुद आगे बढ़कर करें। यही आज के दिन को कामयाब बना सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज प्यार में पहल करने के लिए तैयार रहें। अगर आप किसी को पसंद करती हैं तो आज सुबह उनका हाल पूछना या एक मैसेज भेजना सही रहेगा। शादीशुदा महिलाएं जिन मुद्दों को अब तक टाल रही थीं, आज उन पर बातचीत शुरू कर सकती हैं, लेकिन एकदम गहराई में जाने के बजाय सिर्फ संकेत दें। सिंगल महिलाएं किसी पुराने दोस्त या सहयोग से जुड़ सकती हैं, वहां से कुछ नया शुरू हो सकता है।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज काम में मीटिंग में बोलने का सही समय है। ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट पर आपकी राय मायने रखेगी, बस डरकर चुप न रहें। सुबह के समय दिए गए सुझाव का असर ज्यादा होगा। अगर आप किसी इंटरव्यू या प्रेजेंटेशन की तैयारी कर रही हैं तो आज उसका रिहर्सल जरूर करें। जो महिलाएं पढ़ाई कर रही हैं, उनके लिए आज टीचर या सीनियर से सवाल पूछने का समय है, जिससे बहुत कुछ साफ होगा। फ्रीलांसर्स के लिए आज नया क्लाइंट जुड़ सकता है अगर आप खुद पहल करके उनसे जुड़ें। घर से काम कर रही महिलाएं अपनी प्राथमिकताएं सुबह ही तय कर लें ताकि दोपहर बाद काम संभालना आसान हो।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज वित्तीय फैसलों में खुद को पीछे न रखें। कोई निवेश या खरीद का विचार है तो पहले उसकी जानकारी खुद लें और निर्णय भी खुद करें। घर में कोई महंगी चीज़ लेने की चर्चा हो सकती है, वहां अपनी राय साफ़ रखें। जो महिलाएं शेयर या म्यूचुअल फंड से जुड़ी हैं, उनके लिए आज पुरानी योजना को रिव्यू करने का दिन है। किसी रिश्तेदार या पार्टनर पर ज्यादा निर्भर न होकर अपने पैसे के बारे में खुद तय करें। किसी छोटे कर्ज या पुराने बिल को आज चुकता करना राहत देगा। आज का दिन धीरे-धीरे नई आर्थिक दिशा तय करने का है, लेकिन पहला कदम खुद को लेना होगा।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज सेहत में स्थिरता लाने पर ध्यान दें। जिन महिलाओं को बार-बार थकान या पिंडली में दर्द रहता है, उन्हें आज गरम पानी में सेंधा नमक डालकर पैर डुबोना आराम देगा। खाने में हरे पत्तेदार सब्जियां और दालें बढ़ाएं, ज्यादा तले स्नैक्स से बचें। आपकी कसरत में आज ‘स्टेप-अप’ और ‘साइड लंज’ जैसी कसरतें फायदेमंद रहेंगी, इससे पैरों और कोर को ताकत मिलेगी।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज सुबह किसी छोटे बच्चे को फल खिलाएं और अपने बैग में एक छोटा सा पीला कपड़ा रख लें। दिन में मैरून या वाइन रंग पहनें। लकी कलर मैरून और लकी नंबर 9 रहेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।