
आज देवउठनी एकादशी है, जो समाज में फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत का संकेत देती है। लेकिन ग्रहों की चाल इसमें अपनी भूमिका निभा रही है। मंगल अनुराधा में प्रवेश कर चुका है, जो वृश्चिक महिलाओं की वाणी को तीखा बना सकता है। दूसरी ओर, चंद्रमा कुंभ से निकलकर मीन में प्रवेश कर चुका है, जिससे निजी रिश्तों और पेशेवर पहचान दोनों पर सीधा असर देखने को मिलेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज किसी रिश्ते में पुराने वादे या व्यवहार को लेकर असंतोष जता सकती हैं। अनुराधा नक्षत्र में मंगल का प्रवेश स्वभाव को तिक्त और असहज बना सकता है, जिससे पति या परिवार से संवाद में तकरार संभव है। जो महिलाएं विवाह में हैं, उन्हें ससुराल से जुड़ा कोई मसला बार-बार उलझा सकता है, विशेषकर यदि पहले चर्चा अधूरी रही हो। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने मित्र का रवैया आज गलत लगेगा और इससे मन में खीझ पैदा हो सकती है। रिश्तों में आज मौन और दूरी अधिक कारगर साबित होगी।
उपाय: एक लौंग, एक इलायची और एक सुपारी को मंदिर में चढ़ाएं और “ॐ केतवे नमः” मंत्र 11 बार बोलें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज काम को लेकर अधिक आत्मनिर्भर रुख अपनाएंगी, क्योंकि चंद्रमा का मीन राशि में गोचर कार्यक्षेत्र में पुराने सुझावों को नये तरीके से अपनाने की स्थिति बना रहा है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी वरिष्ठ महिला की सिफारिश से रास्ता बन सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय आने में समय लगेगा। कार्यरत महिलाओं को आज खुद के विचार सामने लाने का मौका मिलेगा, खासकर जब टीम किसी कठिन निर्णय पर बंटी हो। व्यवसायिक महिलाओं को आज किसी साझेदार की वजह से देरी या भ्रम का सामना करना पड़ सकता है, निर्णय खुद लें।
उपाय: नींबू और कपूर को एक साथ किसी मिट्टी के बर्तन में रखें और कार्य शुरू करने से पहले उसे स्पर्श करें।

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन पैसों की दृष्टि से मिला-जुला है। पिछले किसी निवेश की जानकारी आज सामने आ सकती है जिससे लाभ की उम्मीद जागेगी, लेकिन साथ ही घरेलू सामान या सेवा की मरम्मत पर अतिरिक्त खर्चा भी अचानक आ सकता है। किसी नजदीकी व्यक्ति को उधार देना भविष्य में असहजता ला सकता है। दिन के उत्तरार्ध में किसी ई-कॉमर्स साइट से बेवजह की खरीदारी करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, जिसे टालना ही बेहतर रहेगा। इस समय नकद पैसे को बैंक में डालना ज्यादा समझदारी साबित होगी।
उपाय: एक चुटकी हल्दी और सफेद चावल को मिलाकर पीले कपड़े में बांधें और घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज पेल्विक क्षेत्र और नसों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। लंबे समय से एक जगह बैठना या अधिक देर तक झुककर काम करना भारीपन और झनझनाहट बढ़ा सकता है। दोपहर के बाद उठते समय चक्कर जैसा अनुभव हो सकता है, खासकर यदि शरीर में पानी की कमी हो। टाइट कपड़े पहनने से परेशानी बढ़ सकती है।
उपाय: दोपहर से पहले सरसों का तेल गरम करके कमर और पैर के जोड़ों पर मालिश करें और दिन में एक बार गुड़ खाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।