
Sagittarius Monthly Horoscope: 06 नवंबर से मार्गशीर्ष मास की शुरुआत, 10 नवंबर को बुध वक्री, और 11 नवंबर को गुरु वक्री, ये तीनों घटनाएं धनु राशि की महिलाओं के लिए नवंबर को एक शांत लेकिन चुनौतीपूर्ण समय में बदल देंगी। गुरु आपकी राशि का स्वामी ग्रह है, इसलिए इसकी वक्री चाल का प्रभाव और भी गहरा रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का नवम्बर माह का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं इस महीने घरेलू और वैवाहिक जीवन को लेकर सोच में डूबी रहेंगी। मार्गशीर्ष मास के कारण परिवार में धार्मिक बातें तो होंगी, पर गहरे मुद्दों पर चर्चा टलती जाएगी। बुध वक्री के कारण आप जो कहना चाहेंगी, वह सही तरीके से नहीं पहुंच पाएगा। इससे जीवनसाथी या बच्चों से असहमति बढ़ सकती है। गुरु वक्री से आप किसी ऐसे रिश्तेदार पर शक कर सकती हैं जो वास्तव में गलत न हो, यही भ्रम की स्थिति समस्याएं बढ़ाएगी। अविवाहित महिलाएं भावनाओं में बहकर कोई जल्दबाज़ी न करें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाएं इस महीने करियर को लेकर कुछ धीमापन महसूस करेंगी। मार्गशीर्ष मास के कारण आपके अंदर कुछ नया सीखने या पुराने कामों की समीक्षा करने की प्रवृत्ति तो जागेगी, लेकिन योजना को अमल में लाने में अड़चनें आएंगी। बुध वक्री आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को प्रभावित करेगा, इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन या ईमेल में गलतफहमी के संकेत हैं। गुरु वक्री के कारण कोई बड़ा फैसला, जैसे नई नौकरी या प्रमोशन, आगे खिसक सकता है। खुद से जुड़े फैसलों को दूसरों की सोच से प्रभावित न होने दें।
धनु राशि की महिलाएं नवंबर में पैसों को लेकर ज़्यादा भावुक या उदार न बनें। मार्गशीर्ष मास के चलते मन में दान-पुण्य या उपहार देने की भावना रहेगी, लेकिन हर खर्च सोचा-समझा होना चाहिए। बुध वक्री आपकी वित्तीय योजना में भ्रम पैदा कर सकता है, किसी से ली गई आर्थिक सलाह इस समय हानिकारक हो सकती है। गुरु वक्री के प्रभाव से निवेश और उधारी के मामलों में पुरानी गलतियां दोहराई जा सकती हैं। यदि आप किसी जॉइंट अकाउंट या साझेदारी में काम कर रही हैं, तो हर विवरण खुद देखें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
धनु राशि की महिलाएं इस महीने पेट की गड़बड़ी, दांतों में सूजन और घुटनों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकती हैं। दांतों की पुरानी तकलीफ फिर से उभर सकती है, खासकर ठंडा-गर्म खाने पर। जो महिलाएं ज़्यादा समय खड़े रहकर काम करती हैं, उन्हें पैरों और घुटनों में भारीपन महसूस होगा। खाना चबाकर और समय पर खाना फायदेमंद रहेगा। तुलसी-अदरक की चाय और हल्का गर्म पानी दिनभर लेते रहें। सीढ़ियों का अत्यधिक उपयोग फिलहाल टालें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।