आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, उसके बाद भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक और फिर पंचमी रहेगी। ध्रुव योग शाम 05:05 बजे तक है, फिर व्याघात योग शुरू होगा। सिंह राशि के लिए यह दिन अपनी प्राथमिकताओं को पहचानने और दूसरों की बातों में समय बर्बाद न करने का है। किसी की बातों से प्रभावित होकर योजना न बदलें। अगर कोई नया निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो दोपहर के बाद का समय ज्यादा अनुकूल रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाओं के घर में अगर मेहमान आने का कार्यक्रम बन रहा हो, तो सजावट या तैयारी में साथी को शामिल करें और उनसे कोई एक फैसला लेने को कहें, जैसे खाने में क्या बनाया जाए। ये भागीदारी दिन की भागदौड़ में संवाद का मौका बनाएगी। किसी रिश्तेदार की चर्चा शुरू हो तो पुराने मतभेद दोहराने से बचें और बात को हल्के लहजे में मोड़ दें। इसी से रिश्ते में अपनापन महसूस करेंगी।
सिंह राशि की महिलाएं जब ऑफिस के काम में देर हो तो खाने-पीने के समय को छोटा न करें, इससे दिन भर थकान बढ़ेगी और गलतियाँ भी हो सकती हैं। घरेलू महिलाएं जो घर से ऑनलाइन काम करती हैं, वह दिन का एक निश्चित समय केवल अपने क्लाइंट्स के लिए तय करें। बीच-बीच में बच्चों की पढ़ाई या रसोई के चक्कर में कस्टमर का जवाब देर से देना परेशानी बढ़ा सकता है। सुबह सारा प्लान पेपर पर लिखकर दीवार पर चिपका दें।
यह विडियो भी देखें
सिंह राशि की महिलाओं को आज लंबे समय तक सिलाई करते हुए या लैपटॉप पर काम करते हुए कमर के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। सिलाई मशीन या लैपटॉप का प्रयोग करते हुए कुर्सी की ऊंचाई का ध्यान रखें और हर 30 मिनट में शरीर सीधा कर लें। शाम को पैदल चलते समय सीधे चलें, पीठ को झुका कर न चलें। कुर्सी पर बैठते समय कमर के पीछे कुशन लगाकर बैठें।
सिंह राशि की महिलाएं आज अपने परिवार के लिए किराए या ईएमआई का भुगतान समय पर करें। बड़े खर्चों को निपटाने के बाद ही घर की छोटी जरूरतें पूरी करें। बच्चों के जेब खर्च पर नज़र रखें और उन्हें सेविंग की आदत सिखाएँ। रिश्तेदारों से जुड़े किसी समारोह या उपहार का खर्च पहले से अलग कर दें ताकि अचानक बोझ न बने। अपनी सेविंग्स का एक हिस्सा बैंक खाते में और थोड़ा घर पर नकद रखें जिससे दोनों तरह की सुविधा बनी रहे।
आज सिंह राशि की महिलाएं हल्दी से "ॐ" लिखकर दर्पण पर कुछ देर रखें और फिर पानी से धो दें। इससे आत्मविश्वास और निर्णय शक्ति में वृद्धि होगी। लकी रंग सुनहरा रहेगा। लकी नंबर रहेगा 1।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।