सिंह राशि की महिलाओं के लिए आज चंद्रमा वृषभ राशि में जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकता है। दोपहर 03:19 बजे तक रोहिणी नक्षत्र आपके कामों में विलंब ला सकता है, फिर मृगशिरा नक्षत्र शाम से स्थिति बदलने का संकेत देता है। पंचमी तिथि 04:43 बजे तक आपको किसी सामाजिक या पारिवारिक दबाव में ला सकती है। उसके बाद षष्ठी तिथि में आप खुद को दोबारा संगठित करेंगी। व्यतीपात योग 02:07 बजे तक आपकी बातों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर सकता है, फिर वरियान योग से राहत मिलेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज किसी करीबी से बिना कारण तारीफ़ करें। किसी भी अपेक्षा के बिना छोटे प्रशंसात्मक शब्दों का प्रयोग करें। प्रेम जीवन में सराहना दिखावटी तरीके से नहीं, संक्षिप्त और सटीक ढंग से करें। कोई उपहार देने से बेहतर है कि आप कोई छोटी मदद दें। परिवार में किसी की बात को बिना टोक के सुनें। आज बोलने से ज़्यादा सुनने पर ध्यान दें। रिश्तों में मिठास लाने के लिए मौन में समझ पैदा करें। अधिक बातों से आज बचें।
सिंह राशि की महिलाएं आज आपको अपने समय का कड़ा प्रबंधन करना होगा। सुबह ही कामों को टुकड़ों में बाँट लें—क्या किस समय पर करना है, कब ईमेल पढ़ना है, कब जवाब देना है। मीटिंग्स और कॉल्स के बीच अपने मुख्य काम को प्राथमिकता देना जरूरी है। जब-जब आप बिना योजना के आगे बढ़ेंगी, तब-तब आपके जरूरी काम पीछे छूटेंगे। हर टास्क को एक निश्चित ब्लॉक में रखें और बीच में एक छोटा ब्रेक ज़रूर लें। जो काम सबसे ज़रूरी है, वही पहले करें। दिन के अंत में आपको लगेगा कि आपने काफी कुछ निपटा लिया। इस आदत को हफ्तेभर रखें, तो बहुत जल्दी आप खुद को अलग पाएंगी।
आज आपको अपनी बचत की आदत को लेकर एक मजबूत कदम उठाना चाहिए। कोई भी ऐप या टूल इस्तेमाल करें लेकिन शुरुआत ज़रूरी है। आज की गई छोटी शुरुआत भविष्य में एक मजबूत आदत का रूप ले सकती है। अगर आपको लगता है कि अभी सेविंग का सही समय नहीं है, तो जान लें कि हर समय सही होता है जब आप शुरुआत करें। किसी बहाने की जगह एक्शन चुनें। जो तय करें, उस पर टिके रहें।
सिंह राशि की महिलाएं आज पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव की आशंका है, खासकर अगर लंबे समय से एक ही कुर्सी पर बैठी हों। ठंडी हवा में सीधे बैठने से बचें और सीट का सहारा सही करें। चॉकलेट और आइसक्रीम से दूर रहें, इससे मांसपेशियों की अकड़न बढ़ सकती है। दीवार से टेक लगाकर खड़े होकर हाथ ऊपर उठाने की एक्सरसाइज करें, यह रक्त संचार बेहतर करेगा और खिंचाव कम होगा।
सिंह राशि की महिलाएं आज एक मिट्टी के कुल्हड़ में थोड़ा दूध भरकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं और “ॐ नमः शिवाय” का 11 बार जप करें। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। आज का शुभ रंग नीला है और लकी नंबर 9 है।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।