आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में है। द्वितीया तिथि और हर्षण योग का मेल उन लोगों के लिए खास है जो अपने भरोसे को साबित करने का मौका ढूंढ रहे थे। आज का दिन आपके हर वादे का हिसाब मांग सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज रिश्तों में छोटे-छोटे भरोसेमंद काम करके दिल जीत लेंगी। अपने पार्टनर की कही बात को समय से पूरा करना हो या बच्चों से किया कोई छोटा वादा निभाना हो, आज आपकी सच्चाई सामने आएगी। कुछ महिलाएं पुराने झगड़े को सुधारने का मौका पाएंगी और अगर सही वक्त पर चुपचाप किसी की मदद कर दी तो उस रिश्ते में फिर से जुड़ाव बन सकता है। मां या बहन से आज हुई बातचीत में कोई पुराना दर्द निकल सकता है, लेकिन आप उसे बिना बहस के संभाल सकती हैं।
सिंह राशि की महिलाएं आज ऑफिस या बिजनेस में किसी छोटे डेडलाइन या जिम्मेदारी को वक्त पर पूरा करेंगी तो तारीफ पक्की है। आपके भरोसे को परखा जाएगा, इसलिए हर मीटिंग और कॉल पर वक्त पर पहुंचना जरूरी रहेगा। जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करती हैं, उनके लिए आज अपना काम रिपोर्ट करना और छोटी प्रोग्रेस बताना फायदेमंद होगा। किसी सीनियर को आपकी ईमानदारी देखकर आगे के काम सौंपे जा सकते हैं। कुछ महिलाएं आज टीम के लिए बैकअप प्लान तैयार करेंगी जो भविष्य में आपके नाम को मजबूत करेगा।
सिंह राशि की महिलाएं आज अपने खर्चों और कमाई को लेकर ईमानदारी से सोचेंगी। जो बिल बाकी हैं उन्हें वक्त पर चुकाना और जो उधार दिया है उसे याद दिलाना आज ज़रूरी रहेगा। अगर आप किसी से पैसे मांग रही हैं तो तरीका संयम से रखें क्योंकि सीधी बात फायदा दे सकती है। कुछ महिलाएं आज किसी पुराने निवेश का रिटर्न पाकर हैरान हो सकती हैं, लेकिन उसे खर्च करने से पहले दो बार सोचें। बजट बनाकर चलना जरूरी है, वरना किसी करीबी से पैसों को लेकर नाराजगी हो सकती है।
सिंह राशि की महिलाओं के लिए आज घुटनों और टखनों में जकड़न या सूजन की दिक्कत हो सकती है। लंबे वक्त से जो महिलाएं बैठकर काम कर रही हैं, उन्हें बिना ज्यादा जोर डाले सिर्फ धीरे-धीरे शरीर चलाना चाहिए। कोई भी नई एक्सरसाइज आज शुरू न करें, पुरानी चल रही रूटीन को ही जारी रखें। खाने में आज मूंग दाल और लौकी फायदेमंद रहेगा। एक्सरसाइज के तौर पर बैठकर पैर मोड़ने वाली एक्सरसाइज और पांच मिनट पैरों को दीवार से टेक लगाकर ऊपर रखना आराम देगा।
आज सिंह राशि की महिलाएं किसी बच्चे को समय पर दी गई मदद से दिन की अच्छी शुरुआत करें। अपने पर्स में पीले रंग का रूमाल रखें और आज दोपहर में अपने हाथों से पानी का गिलास किसी को देना सौभाग्य देगा। लकी रंग है पीला और लकी नंबर है 1।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।