cancer zodiac sensitive decisions this week

Saptahik Rashifal Kark 8-14 December 2025: कर्क राशि वालों के सप्ताह की शुरुआत संवेदनशील फैसलों से होगी, साप्‍ताहिक राशिफल पढ़ें

कर्क राशिफल 8-14 दिसंबर 2025: इस सप्ताह संवेदनशील फैसले, रिश्तों में बदलाव, करियर में दबाव और खर्चों में सतर्कता जरूरी। पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल।
Astrozindagi
Updated:- 2025-12-05, 20:34 IST

Cancer Weekly Horoscope: 08 दिसंबर से चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा, जिससे सप्ताह की शुरुआत संवेदनशील फैसलों से होगी। 10 दिसंबर को चंद्रमा सिंह में आकर वाणी और दृष्टिकोण को ज़िद्दी बना सकता है। 12 से 14 दिसंबर तक कन्या राशि में चंद्रमा व्यवहारिक सोच लाएगा। शुक्र, बुध और सूर्य वृश्चिक में होने से रिश्तों में उलझाव बने रहेंगे। गुरु मिथुन में आपकी सोच को बहुआयामी बना रहे हैं, लेकिन शनि का मीन में गोचर काम और अनुशासन को लेकर दबाव पैदा करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

कर्क राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं सोमवार को रिश्तों में भावुक निर्णय लेने से बचें, क्योंकि कोई छोटी बात बड़ा रूप ले सकती है। विवाहित महिलाओं को साथी के व्यवहार में असंतुलन दिख सकता है, खासकर घर की ज़िम्मेदारियों को लेकर। बुधवार को संचार में थोड़ी स्पष्टता आने लगेगी। अविवाहित महिलाएं शुक्रवार को किसी पुराने मित्र से अनजाने में जुड़ सकती हैं, लेकिन जल्दबाज़ी में कोई वादा करना भारी पड़ सकता है। बातों को धीरे-धीरे समझने की ज़रूरत है।

उपाय: मंगलवार को चांदी का छल्ला जल में प्रवाहित करें।

कर्क राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं मंगलवार को कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी से वैचारिक मतभेद में पड़ सकती हैं। जॉब तलाश रहीं महिलाएं गुरुवार को किसी साक्षात्कार में अपनी बात सही तरीके से रख पाएंगी, लेकिन परिणाम को लेकर भ्रम बना रहेगा। कार्यरत महिलाओं के लिए शुक्रवार को बॉस या क्लाइंट की उम्मीदें दबाव बना सकती हैं। व्यवसायिक महिलाएं शनिवार को साझेदारी से जुड़े किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले किसी सलाहकार से राय लें।

उपाय: बुधवार को एक नीले पेन का दान करें।

Cancer women

कर्क राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

कर्क राशि की महिलाओं के लिए सोमवार को किसी पुराने खर्च की भरपाई करनी पड़ सकती है, विशेषकर घर से जुड़े किसी सामान को बदलना पड़ सकता है। बुधवार को कुछ महिलाओं को कोई छोटा कर्ज़ वापस मिल सकता है, जिससे राहत मिलेगी। गुरुवार को ऑनलाइन शॉपिंग से बचना बेहतर रहेगा, वरना बजट बिगड़ सकता है। शनिवार को किसी रिश्तेदार की मदद के लिए आर्थिक सहयोग देना पड़ सकता है। यह सप्ताह पूरी तरह से खर्चों की सावधानी की मांग करता है।

उपाय: शुक्रवार को पीतल की कोई वस्तु मंदिर में चढ़ाएं।

कर्क राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं रविवार को सुबह देर से उठने की आदत से परेशान हो सकती हैं, जिससे दिन भर थकावट बनी रह सकती है। मंगलवार को अनियमित खानपान के कारण पेट में भारीपन और सुस्ती आ सकती है। गुरुवार को जंक फूड खाने की तीव्र इच्छा हो सकती है, लेकिन उससे परहेज करना ही सही रहेगा। शनिवार को घर पर रहकर रूटीन तय करना बेहतर रहेगा, जैसे कि हर दिन एक ही समय पर सोना-जागना और 15 मिनट की हलचल करना।

उपाय: मोबाइल अलार्म से रोज़ 10 मिनट पहले उठने की आदत बनाएं।

यह साप्‍ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;