image

Saptahik Rashifal Kark 3 To 9 November 2025: सूर्य के राशि में प्रवेश से कर्क राशि वाली महिलाओं के खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते, रिश्तों में दिखेगा बदलाव; जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

कर्क राशि वाली महिलाओं के तरक्की के दरवाजे खुल सकते हैं। साथ ही रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह।
Astro Zindagi
Updated:- 2025-10-31, 12:54 IST

Cancer Weekly Horoscope: इस सप्ताह 3 नवंबर को सोम प्रदोष व्रत से शुरुआत हो रही है और 5 नवंबर को देव दिवाली व गुरु नानक जयंती जैसे पर्वों से सप्ताह का मध्य खास बनने जा रहा है। 6 नवंबर से मार्गशीर्ष माह आरंभ हो रहा है, जो नई नीतियों की शुरुआत का संकेत है। शुक्र का स्वाति नक्षत्र में प्रवेश और सूर्य का विशाखा में संचार, आपके पारिवारिक फैसलों और सेहत संबंधी प्राथमिकताओं पर असर डाल सकते हैं। रविवार को कृष्ण पंचमी पर आत्मविश्लेषण के लिए समय निकालें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

कर्क राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं बुधवार को देव दिवाली के अवसर पर रिश्तों में मिठास घोलने की दिशा में कदम उठा सकती हैं। विवाहिता महिलाओं को अपने पार्टनर के साथ किसी घरेलू आयोजन या खरीदारी का अवसर मिल सकता है। यदि बीते दिनों कुछ बातों को लेकर तनाव रहा है तो मंगलवार को वैकुण्ठ चतुर्दशी पर संबंधों में स्पष्टता आएगी। अविवाहित महिलाओं को सप्ताहांत में किसी दूर के मित्र से प्रस्ताव मिल सकता है या कोई पुरानी रुचि फिर से सामने आ सकती है।

उपाय: शुक्रवार को गुलाब के इत्र का दान करें।

कर्क राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं सोमवार को अपने ऑफिस में किसी नई ज़िम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार रहें। यह सप्ताह वरिष्ठ अधिकारियों की नज़र में आने का अवसर ला सकता है। खासकर बुधवार को गुरु नानक जयंती के दिन आपसे विशेष कार्य की अपेक्षा की जा सकती है। व्यापारिक महिलाएं गुरुवार को साझेदारी से जुड़े फैसले में थोड़ी सावधानी बरतें। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें शनिवार तक कोई कॉल या इंटरव्यू का आमंत्रण मिल सकता है।

उपाय: मंगलवार को श्री गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं।

Cancer-women-1757981045113 (1)

इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

कर्क राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

कर्क राशि की महिलाओं को सप्ताह की शुरुआत में ही सोमवार को घर के किसी सदस्य के इलाज या किसी पुराने खर्च की भरपाई करनी पड़ सकती है। देव दिवाली के दिन किए गए धार्मिक दान पुण्य से मन तो शांत रहेगा, लेकिन जेब पर असर पड़ सकता है। शुक्रवार को कुछ अप्रत्याशित खर्च वाहन या गैजेट से जुड़े हो सकते हैं। उधारी देने-लेने से फिलहाल बचें। रविवार को पैतृक संपत्ति या पुराने निवेश से जुड़ी कोई जानकारी लाभदायक हो सकती है।

उपाय: रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।

Rashifal-11-January-2025-1736509565276

कर्क राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

कर्क राशि की महिलाओं को इस सप्ताह गर्दन के हिस्से में अकड़न या जकड़न महसूस हो सकती है, विशेष रूप से शुक्रवार को जब शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेगा। शनिवार को गणाधिपा संकष्टी के दिन थकान के कारण पीठ में खिंचाव भी हो सकता है। जिन महिलाओं का डेस्क जॉब है, उन्हें कुर्सी के चुनाव और बैठने के तरीके पर ध्यान देना चाहिए। खाने में तले हुए खाद्य पदार्थ और देर रात तक जगने की आदत से परहेज़ करें।

उपाय: बुधवार को तुलसी के पत्ते और सौंफ का सेवन करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;