Cancer Horoscope Today, 3 October 2025: आज चंद्रमा मकर राशि में है और श्रवण नक्षत्र में सुबह 09:33 बजे तक रहेगा, उसके बाद दिन भर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रभाव रहेगा। आज एकादशी तिथि है और धृति योग बन रहा है। यह संकेत दे रहा है कि दिल में चल रही चीज़ों को कहने और करने से पहले समय और जगह देखना जरूरी है। जो महिलाएं जल्दी से फैसले लेती हैं, उनके लिए आज रुककर सोचना सबसे बड़ा हथियार होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं आज दिल की बात कहने का मन बनाएंगी, लेकिन सतर्कता के बिना बात बिगड़ सकती है। अगर आप पार्टनर से कोई सीरियस मुद्दा उठाना चाहती हैं तो सुबह का समय बेहतर रहेगा। शादीशुदा महिलाएं बच्चों या घर के किसी फैसले पर पति से चर्चा करेंगी, लेकिन वहां शब्दों को चुनकर बोलना होगा। सिंगल महिलाएं अगर किसी पुराने क्रश से बात करने जा रही हैं तो पहली मुलाकात में सब कुछ न कहें। परिवार में किसी बड़े सदस्य की राय को अनदेखा करना आज आपको भारी पड़ सकता है।
कर्क राशि की महिलाएं आज करियर में कोई बड़ा कदम उठाने की सोच रही हैं तो उसे टालना बेहतर रहेगा। ऑफिस में अचानक नई जिम्मेदारी या जंप का मौका मिल सकता है, लेकिन बिना तैयारी के हां कहना मुश्किल खड़ा कर सकता है। जो महिलाएं लंबे समय से नई नौकरी या प्रमोशन सोच रही हैं, उनके लिए आज पुरानी कमियों को पूरा करने का दिन है। फ्रीलांसर्स को आज ऐसा ऑफर आ सकता है जिसमें काम ज्यादा और रिटर्न देर से हो, वहां जल्दबाजी न करें। पढ़ाई कर रही महिलाएं अगर कोर्स बदलने या नया स्किल सीखने की सोच रही हैं तो आज सिर्फ रिसर्च करें, कदम बाद में बढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
कर्क राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर हाई-रिस्क और सुरक्षित विकल्प के बीच सोच चलती रहेगी। किसी नए निवेश या स्कीम में हाथ डालने का मन होगा, लेकिन आज साइन न करना बेहतर है। घर के बजट में अचानक किसी खर्च का दबाव आ सकता है, वहां दूसरे खर्च टालकर संभालना होगा। किसी पुराने कर्ज या बीमे को रिन्यू करने का समय है तो शर्तें ध्यान से पढ़ें। अगर आप खुद का छोटा बिज़नेस करती हैं तो आज कैश फ्लो की गिनती और रिकॉर्डिंग ठीक करने का समय है। किसी दोस्त या रिश्तेदार के कहने पर पैसे लगाने से पहले खुद जांच करें, वरना नुकसान हो सकता है।
कर्क राशि की महिलाएं आज हेल्थ के मामले में हाई-इंटेंसिटी और लो-इम्पैक्ट एक्टिविटी के बीच चुनाव करें। जिन महिलाओं को दिल की धड़कन तेज होने या सांस चढ़ने की समस्या है, वे आज दौड़ने के बजाय ‘स्टेप-अप’ और ‘ब्रिस्क वॉक’ जैसे लो-इम्पैक्ट वर्कआउट करें। पेट और सीने का ऊपरी हिस्सा आज संवेदनशील रह सकता है, इसलिए मसालेदार और तैलीय खाना न खाएं।
सुबह घर के दरवाजे पर पानी डालकर साफ करें और किसी छोटे बच्चे को मिठाई दें। दिन में लाल रंग का कपड़ा पहनें। लकी कलर लाल और लकी नंबर 9 रहेगा।
जरूर पढ़ें- कर्क राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।