Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है मकर और सिंह राशि के लोगों का आपसी रिश्ता

अगर आपकी राशि मकर है तो सिंह राशि के साथ अपनी अनुकूलता के बारे में यहां विस्तार से जरूर जान लें। आज हम आपको मकर और सिंह राशि वालों के बीच के तालमेल और उनके आपसी संबंधों के बारे में टैरो कार्ड की मदद से बताने जा रहे हैं।  

capricorn and leo zodiac compatability

हर राशि का दूसरी राशि के साथ एक नाता होता है। हालांकि यह पूर्णतः इस पर निर्भर करता है कि दोनों राशियों के बीच साझेदारी कितनी है और इस साझेदारी का आधार होता है ग्रहों का मेल। दोनों राशियों के स्वामी ग्रह जिनते मिलते होंगे उतना ही दोनों राशि के लोगों का रिश्ता मजबूत होगा।

वहीं, अगर ग्रहों में आपसी तालमेल नहीं होगा तो इससे दोनों राशि के जातकों के रिश्ते पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां एक ओर राशियों में आपसी संबंध की गहराई जानने के लिए कुंडली का सहारा लिया जाता है। वहीं, टैरो कार्ड भी दो राशियों के रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बताता है।

ऐसे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से आइये जानते हैं कि मकर और सिंह राशि के बीच प्यार, परिवार या पेशेवर रूप से कितनी कॉम्पैटेबिलिटी है।

मकर राशि के लोगों का स्वभाव (Personality of Libra Zodiac)

makar rashi zodiac sign

मकर राशि वाले सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरपूर होते हैं। इसके अलावा, स्वभाव से मकर राशि के जातक फैमिली लोवर होते हैं। ये भावुक भी होते हैं और दूसरों की मदद करने के लिए हेमशा तैयार रहते हैं। मकर अरशी के जातक बुद्धिमान होते हैं. ये दूसरों के प्रति जल्दी समर्पित हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:Zodiac Compatibility: कैसा होता है धनु और मकर राशि का रिश्ता, टैरो कार्ड से जानें

मित्र के रूप में मकर और सिंह की अनुकूलता (Capricorn And Leo Compatibility as Friends)

Capricorn And Leo Compatibility as Friends

मकर राशि वालों की सिंह राशि के साथ 20% अनुकूलता होती है। सिंह राशि के लिए, मकर राशि का व्यक्ति झूठा होता है और उन दोनों को एक-दूसरे को बर्दाश्त करना मुश्किल लगता है। वे सभी दोस्त हो सकते हैं लेकिन अच्छे दोस्त बनना एक दुर्लभ मौका है।

पार्टनर के रूप में मकर और सिंह की अनुकूलता (Capricorn And Leo Compatibility as Partner)

Capricorn And Leo Compatibility as Partner

मकर और सिंह अच्छे साथी हो सकते हैं यदि वे दोनों अपने अहंकार को एक तरफ रखकर रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करें। अन्यथा, उनके बीच बहस और झगड़े होंगे और वे एक साथ नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें:Zodiac Compatibility: कैसा होता है धनु और तुला राशि का रिश्ता, टैरो कार्ड से जानें

माता-पिता और बच्चे के रूप में मकर और सिंह की अनुकूलता (Capricorn And Leo Compatibility as Parents)

Capricorn And Leo Compatibility as Parents

माता-पिता और बच्चे के रिश्ते में मकर और सिंह राशि की एक-दूसरे के साथ 50% अनुकूलता है। वे एक-दूसरे से अलग हैं लेकिन चूंकि यह माता-पिता और बच्चे का रिश्ता है, इसलिए उनमें एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक लगाव और देखभाल होगी।

बॉस और एम्प्लॉई के रूप में मकर और सिंह की अनुकूलता (Capricorn And Leo Compatibility as Employee-Boss)

Capricorn And Leo Compatibility as Employee Boss

यदि मकर और सिंह राशि वालों के लक्ष्य एक-दूसरे के साथ संरेखित हों तो वे एक अच्छी जोड़ी वाला कार्यस्थल बन सकते हैं। वे दोनों पैसे के प्रति समर्पित हैं और लक्ष्य और वित्त के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

अगर आपकी राशि धनु है तो आप मीन राशि के साथ अपनी अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP